पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन देखें पूरी डिटेल
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन 2023 Notification Apply online
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स 2023 Notification : छः महीना / एक वर्षीय / द्विवर्षीय मेडिकल डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित छ.ग. के विभिन्न जिले में कक्षा 10 वीं 12वीं के प्राप्तांको के अनुसार पैरामेडिकल संस्था द्वारा संचालित विभिन्न पैरामेडिकल एवं नर्सिंग सहयोगी पाठ्यक्रम सत्र (2023-24 ) में प्रवेश, नेशनल स्कील डेव्ल्पमेंट कार्पोरेशन (मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डेव्ल्पमेंट, भारत सरकार का उपक्रम) हेतु आवेदन आमंत्रित है।
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों के साथ विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। Official Notification नीचे से Download कर सकते है
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
Application for Diploma Course in Paramedical and Nursing Course 2023 : Notification Details
उपलब्ध एवं प्रस्तावित विभिन्न जिलों के प्रशिक्षण केन्द्रों के नाम, पाठ्यक्रम एवं कुल सीटे का विस्तृत विवरण
आवेदन हेतु 10वीं 12 वीं कक्षा (किसी भी विषय) में न्यूनतम प्रतिशत :- अनु. जनजाति 42%, अनु. जाति हेतु 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग 50%, सामान्य वर्ग 55% या अधिक विकलांग सैनिक / स्व. संग्राम सैनानि वर्ग के उम्मीदवारो हेतु निर्धारित सीटे आरक्षित है।
नोट :-
1. आवेदक, निम्न दिये गए आवेदन पत्र के प्रारूप को कम्प्युटर द्वारा टाइप कराकर अपना पूर्ण विवरण स्पष्ट से भरे। साथ ही 25 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ 10×4 का सफेद लिफाफे मे अपना स्वयं का पता स्पष्ट लिख कर स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय के निम्न पते पर भेजे। (आवेदन पोस्ट द्वारा नियत तिथि तक ही स्वीकार किया जाएगा)
2. चयनित उम्मीद्वारों को कॉल लेटर द्वारा काउन्सलिंग हेतु सुचित किया जाएगा।
3. केवल आवेदक ही काउंसिंग हेतु पात्र होंगे।
4. विद्या कौशल के माध्यम से शैक्षिणिक लोन उपलब्ध है।
5. 10वीं/ 12वीं. ओपन परीक्षा दिए हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है।
6. किसी भी जिले के विद्यार्थी किसी भी जिले के लिए आवेदन कर सकते है।
7. आवेदक आवेदन के लिए 10/12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की कम्प्यूटर प्रिंट भी मान्य होगी।
8. आवेदक द्वारा एक ही फॉर्म में यदि वे एक से अधिक कोर्स का चयन करता है तो (आंब्लिक () करके या () का प्रयोग कर सकता है।
9. पूर्व में आवेदन किये हुए अभ्यर्थी फिर से आवेदन ना करें।
Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | 20/08/2023 |
आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजने की अंतिम तिथि | 15/08/2023 |
Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)
1. शैक्षिक योग्यता (पद के अनुसार) |
2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र |
3. पहचान प्रमाण पत्र |
4. पासपोर्ट साइज फोटो |
5. जाति प्रमाण पत्र |
6. निवास प्रामाण पत्र |
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र |
8. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो |
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
इस डिप्लोमा कोर्स के लिए निम्नलिखित इवेंट का उपयोग किया जाएगा.
आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देख सकते हैं.
» मेरिट लिस्ट |
» साक्षात्कार |
» कौशल परीक्षा |
» दस्तावेज सत्यापन |
फ्री नोट्स के लिए Join करे
महत्वपूर्ण निर्देश: Application for Diploma Course in Paramedical and Nursing Course 2023: Notification Details से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है।
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि .08.2023 तक है
Ans – इसकी जानकारी ऊपर दिया गया है।
ans – हा कर सकते है
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स 2023
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज suchna.in वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो www.suchna.in वेबसाइट Daily Visit करते रहे |
कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें।
ANM नर्स लोग भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते है क्या ?
क्या आगे कुछ फायदा मिल पायेगा ?
ha ji kar sakte hai bhut fayda hai
Govt h ya private?
govt hai
नी शुल्क है क्या कोर्स
NI
जैसे हम रायपुर जिले के हे तो हमे पैरमेडिकल के करना है तो कौन सा हॉस्पिटल या कह पोस्ट करेंगे हमे तो लोकेशन भी मालूम नही है
fees kitni hai
fees ke liye apko collage jakar pata karna hoga ji
Govt h to fees q?
Mera age 30 ka ho gya hai to kya mai eske liye apply kar sakta hoo..??
ha ji kar sakte ho