CG B.sc nursing entrance exam 2024

छग. बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024

CG BSc nursing entrance exam 2024  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में 12 वी पास युवक युवतियों से बीएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सूचना प्रकाशित कर दिया गया हैं | बीएससी नर्शिंग करने के इच्छुक युवक युवतिया इस अवसर का लाभ ले सकते हैं | बीएससी नर्शिंग प्रवेश परीक्षा 2024  हेतु निर्धारित योग्यता एवं इच्छुक उम्मीदवार इस हेतु अपना ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (cg vyapam ) की वेबसाइट के कर सकते हैं | इस प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा, छूट, परीक्षा शुल्क  आदि सभी प्रकार जानकारी निचे दिए गए हैं –

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्शिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है इस प्रवेश परीक्षा से जुड़े विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

CG  बीएससी नर्शिंग प्रवेश परीक्षा 2024

Cg B.Sc nursing entrance exam 2024 details in Hindi

Cg B.Sc nursing entrance exam 2024
विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
परीक्षा का नामबीएससी नर्शिंग प्रवेश परीक्षा 2024
पदों की संख्या
कैटेगरीप्रवेश परीक्षा
आवेदन मोडऑनलाइन
अंतिम तिथि7 अप्रैल 2024
एग्जाम प्रक्रियाऑफलाइन
परीक्षा स्थानछ.ग में
आफिशियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in
शैक्षणिक योग्यता | Qualification
1.मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से 12 वी कक्षा रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान , जीवविज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण हो साथ ही साथ उनके पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य हैं |
आयु सीमा | Age-Limit
आयु सीमा17 – 45  वर्ष
आयु की गनणा प्रवेश वर्ष के 31 दिसंबर पर की जाएगी  | आयु सीमा में नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | अधिक जानकारी हेतु Official Notification पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |
महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि07 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2024
त्रुटी सुधार08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक
परीक्षा तिथि13 जून 2024 संभावित
आवेदन शुल्क Application Fee Payment
अनारक्षित वर्गफ्री
आरक्षित वर्गफ्री
ST/SC/PWDफ्री
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document
✔आधार कार्ड
✔ जीमैल
✔ पासपोर्ट फोटो
✔ 10वी / 12वी की अंकसूची

चयन प्रक्रिया क्या है
परीक्षा में सम्मितिलित परीक्षार्थियों के मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा |
ऑफिशल नोटिफिकेशन Links | PDF
नोटिफिकेशन 📄देखे
टेलीग्राम ग्रुपजॉइन
व्हाट्सएप ग्रुपजॉइन
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है | वह से भी आप आवेदन कर सकते है

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment