छत्तीसगढ़ बोर्ड एवं आयोग सामान्य ज्ञान

cg board avn aayog gk question and answer in hindi

01. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है ?  (CG PSC-ADPE & S-2019)

(A) मुख्य सचिव

(B) गृह सचिव

 (C) विकास आयुक्त (प्रमुख सचिव)

(D) जिलाधीश

Ans – C

02. छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम अस्तित्व में आया ?  (CG PSC-ADPE & S-2019)

(A) मई 2001 में

 (B) मार्च 2001 में

 (C) अगस्त 2001 में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

 03. “छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक पार्क पॉलिसी” की अवधि है  (CG PSC-ADPE & S-2019)

 (A) 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 तक

 (B) 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक

 (C) 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2021 तक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

 04. PESA अधिनियम किस समिति की सिफारिश से लागू  किया गया ? (CG PSC-ADS-2019)

 (A) नरसिंहन समिति

 (B) रंगराजन समिति

(C) भूरिया समिति

  (D) अशोक मेहता समिति

Ans – C

 05. छत्तीसगढ राज्य में “जिला शहरी विकास अभिकरण” (DUDA) के अध्यक्ष कौन हैं ? (CG PSC-ADP-2018)

 (A) कलेक्टर

 (B) जिला परियोजना अधिकारी

(C) एस.डी.एम.

 (D) डिप्टी कलेक्टर

Ans – A

 06. छत्तीसगढ़ राज्य में शहरी क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं किस अभिकरण के द्वारा संचालित की जाती  हैं? (CG PSC-ADP-2018)

 (A) नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

(B) राज्य शहरी विकास अभिकरण

 (C) जिला शहरी विकास अभिकरण

(D) नगर शहरी विकास अभिकरण

Ans – B

 07. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) गृहमंत्री (CG PSC-SEE-2017)

 (D) राष्ट्रपति

Ans – B

 08. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? (CG PSC-SEE-2017)

 (A) डॉक्टर हनुमत यादव

 (B) अजय चंद्राकर य

 (C) वीरेंद्र पांडेय

Ans – c

09. राष्ट्रीय विकास परिषद प्रतिनिधित्व कौन करता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

 (C) विधानसभा अध्यक्ष

 (D) कैबिनेट सचिव

Ans – B

 10. छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योग, प्रशासन और शिक्षा के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी एजेंसी “CHIPS” की शुरुआत की है। “CHIPS” का अर्थ है ? (CG Vyapam-DM-2017)

(A) छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी

 (B) छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्लानिंग सोसायटी

(C) छत्तीसगढ़ इंफॉर्मेशन प्लानिंग सोसायटी

(D) छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन स्केल

Ans – A

11. किस प्रावधान के अन्तर्गत राज्यपाल पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनरावलोकन करने के लिए राज्य वित्त आयोग का गठन करता है ? (CG PSC-ARTO, ADP-2017 )

(A) राज्यपाल की स्वविवेकी शक्तियों द्वारा

(B) विधानसभा में पारित कानून द्वारा

 (C) भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (1) के अंतर्गत

 (D) राज्य सभा में पारित प्रस्ताव द्वारा

Ans – C

12. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ? (CGPSC State-Engg-Exam-2016) –

 (A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

 (C) गृहमंत्री

 (D) राष्ट्रपति

Ans – B

 13. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन  थे ?  (CGPSC-State-Engg-Exam-2016)

 (A) डॉ. हनुमंत यादव

 (B) अजय चंद्राकर

 (C) वीरेंद्र पाण्डे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – D

 14. राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया था ? (CGPSC-Asst. Prof-2016)

(A) 24 मार्च 2001

(B) 26 जनवरी 2002

 (C) 15 अगस्त 2010

 (D) 26 जनवरी 2011

Ans – A

15. छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख कौन है ?

(A) विकास आयुक्त

(B) मुख्य कार्यपालन अधिकारी

 (C) उप आयुक्त विकास

 (D) मुख्य सचिव (CG PSC-Pre-2015)

Ans – A

16. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा में वर्गीकरण का क्या व्यवस्था है ? (CG PSC-Pre-2015)

(A) एकल व्यवस्था

(B) द्विविभाजन व्यवस्था

(C) त्रिविभाजन व्यवस्था

 (D) चतुर्विभाजन व्यवस्था

Ans – B

 17. ठाकुर प्यारे लाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान स्थित हैं (CG PSC-MI-2014)

 (A) कोरबा

 (B) राजनांदगांव

 (C) निमोरा

(D) भिलाई

Ans – C

18. छत्तीसगढ़ में निम्न में से कौन सा विभाग का जिला स्तर पर कोई अधिकारी नहीं है ? (CGPSC Pre-2013)

 (A) महिला एवं बाल विकास

 (B) संस्कृति विभाग

 (C) लोक निर्माण

(D) स्कूल शिक्षा

Ans – B

 19. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ राज्य वन विकास निगम की स्थापना की गई ? (CG PSC-PDPO-2013)

 (A) 2000

 (B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

Ans – B

20. दंडकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य है ? (CG PSC Pre-2012)

(A) उत्तरप्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं कर्नाटक

(C) आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उडीसा

(D) आंध्रप्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु

Ans – B

 21. छतीसगढ़ राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ है ? (CGPSC-CMO-2010)

 (A) रायपुर

 (B) दुर्ग

 (C) जगदलपुर

 (D) बिलासपुर

Ans – D

 22. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे .

Ans – अशोक विजय वर्गीय

 23. केंद्र शासन के किस रायपुर में स्थित है ? (CG Police-SI Mains-2012) (CG PSC-Mains-2011)

 (A) महिला आयोग

 (C) ज्ञान आयोग

(B) अनिल जोशी

 (D) सरजियस मिंज आयोग का उपक्षेत्रीय कार्यालय

(B) कर्मचारी आयोग चयन

(D) लोक सेवा आयोग

Ans – B

24. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा आयोग स्थापित नहीं किया गया है ? (CGPSC-Mining-Ins. 2010)

(A) मानव अधिकार आयोग

(B) कर्मचारी चयन आयोग

 (C) महिला आयोग

(D) लोक सेवा आयोग

Ans – B

25. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्नलिखित आयोग गठित किए गए हैं – (CGPSC-Mining-Inspector-2010) 259

1. लोक सेवा आयोग

2. निर्वाचन आयोग

3. अल्पसंख्यक आयोग सही उत्तर चुनिए

4. मानवाधिकार आयोग

 (A) 1, 2 एवं 3

(C) 1. 2 एवं 4 छ.ग. में बोर्ड एवं आयोग

 (B) 2, 3 एवं 4

 (D) 1. 3 एवं 4

Ans – D

26. छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधार पहचान की शुरुआत किस ग्राम से हुई ? (CGPSC-Mining-Inspector-2010)

(A) जोबा

(B) ढ़ाबा

 (C) खोबा

(D) लारा

Ans – A

 27. केंद्र शासन के किस आयोग का उप क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में स्थित है – (CG PSC-MI – 2010)

(A) महिला आयोग

 (C) ज्ञान आयोग

 (B) कर्मचारी चयन आयोग

(D) लोक सेवा आयोग

Ans –

28. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्न विकास प्राधिकरण स्थापित किए गए हैं ? (CGPSC-Asst. Prof-2009)

 1. रायपुर विकास प्राधिकरण

 2. बस्तर विकास प्राधिकरण

 3. दंडकारण्य विकास प्राधिकरण

4. सरगुजा विकास प्राधिकरण निम्न कूट के आधार पर उत्तर चुनिए :

(A) 1, 2 एवं 3

(B) 2, 3 एवं 4

 (C) 1, 2 एवं 4

(D) 1. 3 एवं 4

Ans – B

29. दंडकारण्य परियोजना निम्नलिखित संभाग में से किस में चलाया गया ? (CG Vyapam-Mahila Supervisor- 2009)

 (A) रायपुर

(B) सरगुजा

 (C) बिलासपुर

(D) बस्तर

Ans – C

 30. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा निगम गठित नहीं किया गया है (CG PSC-AP-2009)

 (A) वन विकास निगम

 (B) जनजातीय विकास निगम

 (C) बीज एवं कृषि विकास निगम

 (D) औद्योगिक विकास निगम

Ans – B

 31. छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?

 (A) न्यायमूर्ति आर. सी. गर्ग

(B) न्यायमूर्ति डब्ल्यू. ए. शेषाक

 (C) न्यायमूर्ति के. एम. अग्रवाल

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

 32. छत्तीसगढ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे ?

 (A) गौरीशंकर अग्रवाल

 (B) नंदकुमार साय

(C) बनवारी लाल अग्रवाल

(D) धर्मजीत सिंह

Ans – C

33. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष और किस महत्वपूर्ण पद को धारण कर चुके थे ?

 (A) मुख्य सचिव

 (C) अपर सचिव

(D) पुलिस महानिरीक्षक

Ans – B

 34. छत्तीसगढ प्रशासनिक तंत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया गया ?

 (A) 2004 (C) 2012

 (B) 2008 (D) 2016

Ans – C

 35. छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) ए. के. विजयवर्गीय

 (B) ए. के. मिश्रा

 (C) आर. पी. बगाई

(D) डॉ. एस. सी. जेना

Ans – A

 36. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का छत्तीसगढ़ में कब शुभारंभ हुआ ?

(A) 2010

(C) 2012

(B) 2011

 (D) 2013

Ans – C

37. मुख्यमंत्री अमृत योजना किससे संबंधित है ?

 (A) शुद्ध पेयजल

 (B) नमक वितरण

(C) स्मार्ट सिटी

 (D) दुग्ध वितरण

Ans – D

 38. छत्तीसगढ़ में खुला जेल खोला जाएगा ?

 (A) बालोद

(B) बेमेतरा

 (C) बस्तर

(D) बिलासपुर

Ans – B

 39. प्रधानमंत्री उज्जवला कहाँ से शुरू हुई ?

 (A) रायपुर

(C) दुर्ग

 (B) बिलासपुर

(D) राजनांदगाव

Ans – A

40. इनसिप योजना का सम्बन्ध किससे है ?

 (A) स्वछता

(C) कुपोषण

 (B) पर्यटन

(D) शिक्षा

Ans – C

41. भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार छग का मानव विकास सूचकांक कितना है ?

(A) 0.358

(B) 0.352

 (C) 0.350

(D) 0.250

Ans – A

यदि आपको पसंद आया तो कमेन्ट करे

Leave a Comment