जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, कलर्क एवं आकस्मिकता निधि के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ.ग) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर ड्राप बॉक्स के माध्यम से डाल सकते है अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आबेदन पत्र पर बिचार नहीं किया जायेगा। केवल नौकरी चाहने बालो के हित में सूचना के उद्देश्य से आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण संक्षेप में नीचे दिए गए हैं-

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर भर्ती 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

CG District Court Raipur Recruitment 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर….भर्ती 2024 डिटेल्स in hindi

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, कलर्क एवं आकस्मिकता निधि के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती 2024
विभाग का नाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर
पद का नामसहायक ग्रेड-03,स्टेनोग्राफर हिंदी , स्टेनोटाइपिस्ट, कलर्क, आकस्मिकता निधि
पदों की संख्या24
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन फार्म
अंतिम तिथि30 मार्च 2024
एग्जाम प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थानरायपुर छ.ग.
आफिशियल वेबसाइटhttps://raipur.dcourts.gov.in
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण | Bharti 2024 Details
कुल पद 24
शैक्षणिक योग्यता | Qualification
1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक 2.बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर संचालन क्षमता 3.हिंदी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट 4.डिक्टेशन लेने एबं डाटा भरने की क्षमता 5.फाइलों का रखरखाव व प्रक्रिया का ज्ञान 6. छत्तीसगढ़ी बोली का ज्ञान
मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं उत्तीर्ण
आयु – सीमा | Age-Limit
आयु सीमा 18 – 40 वर्ष
अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | अधिक जानकारी हेतु Official Notification पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |
महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि09 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 मार्च 2024
त्रुटी सुधार
आवेदन शुल्क Application Fee Payment
अनारक्षित वर्गफ्री
आरक्षित वर्गफ्री
ST/SC/PWDफ्री
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document
✔आधार कार्ड
✔ जीमैल
✔ पासपोर्ट फोटो
✔ 10वी / 12वी की अंकसूची
✔ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा /
✔ जाति प्रमाण पत्र
✔निवास प्रमाण पत्र
✔अनुभव सर्टिफिकेट
✔ रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
Salary | सैलरी
सैलरी25,000-रुपये
चयन प्रक्रिया क्या है
एग्जाम के माध्यम से परीक्षा देना होगा
ऑफिशल नोटिफिकेशन Links | PDF
नोटिफिकेशन 📄देखे
टेलीग्राम ग्रुपजॉइन
व्हाट्सएप ग्रुपजॉइन
आवेदन कैसे करें
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ०ग०) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Dstrict Court Jobs Vacancy 2024

भर्ती की पात्रता एवं शर्त :-

(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) (नियमित)- (रिक्त पद-01 पद) के लिए-

अ- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-07 (रूपये 28700-91300)

ब- शैक्षणिक योग्यताः-

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।

2 मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. कंप्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान होना चाहिए
  2. कंप्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी होना चाहिए ।
  3. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान ह चाहिए ।

(2) स्टेनोटाईपिस्ट (नियमित)- (रिक्त पद-01 पद) के लिए-

31- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-04 (रूपये 19500-62000)

ब- शैक्षणिक योग्यताः-

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण ।
  2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण ।

3. हिन्दी शीघ्रलेखन का ज्ञान ।

4. कंप्यूटर का कार्य एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी ।

5. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए

(3) सहायक ग्रेड-3 (नियमित रिक्त पद-06 पद) संवर्ग के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, आदेशिका लेखक, निष्पादन लिपिक पद के लिए-

अ- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-04 (रूपये 19500-62000)

ब- शैक्षणिक योग्यताः-

1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथाः

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा;
  2. कंप्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान ।
  3. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान हो चाहिए ।

(4) स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा) (कोर्ट मैनेजर स्टॉफ) के लिए-

अ- मासिक संविदा वेतन-26490/- एकमुश्त

शैक्षणिक योग्यताः-

1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण ।

2 मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण ।

3 कंप्यूटर में हिन्दी मुदलेखन का ज्ञान होना चाहिए ।

  1. कंप्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी होना चाहिए
  2. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए ।

(5) क्लर्क (संविदा) (कोर्ट मैनेजर स्टॉफ) के लिए-

मासिक संविदा वेतन-18000/- एकमुश्त

शैक्षणिक योग्यताः-

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा;

2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा;

3 कंप्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान ।

  1. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए ।

टीप- 1. भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित पद उस संवर्ग से उम्मीदवारों की अनुपलकाता की दशा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड, रायपुर से अनुमति प्राप्त होने की दशा में उसी संवर्ग के पुरुष / महिला उम्मीदवार का चयन किया जावेगा।

(6) आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (चौकीदार-06 पद, वाटरमेन-05 पद तथा स्वीपर-03 पद) के लिए-

अ- वेतन 10620/- एकमुश्त

शैक्षणिक योग्यताः-

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 8वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना
आवेदन पत्र प्रस्तुत कैसे करे 

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया आफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है चैक जरुर करे

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30.03.2024 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर-हिन्दी/स्टेनोटाईपिस्ट/सहायक ग्रेड-३/क्लर्क (संविदा)/स्टेनोग्राफर हिंदी (संविदा) / आकस्मिकता निधि कर्मचारी (मृत्य) चीकीदार / वाटरमेन/स्वीपर के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ०ग०) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। दिनांक 30.03.2024 की संख्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया –

कौशल परीक्षा होगी

https://raipur.dcourts.gov.in इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट

योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment