दुर्ग छत्तीसगढ़ में मेगा जॉब रोजगार मेला 100 पदों पर होगी भर्ती पांचवी पास करे आवेदन | CG Durg Me Rojgar Mela Pachavi Pass Kare Avedan 2023

दुर्ग छत्तीसगढ़ में मेगा जॉब रोजगार मेला 100 पदों पर होगी भर्ती पांचवी पास करे आवेदन पूरी डिटेल new fresher job requirements 2023

27 जुलाई 2023 को विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के लिए लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर – 6 भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जो की इस भर्ती में 100 पद होंगे और इसका नियोजक जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट प्रा. लि. बैंगलोर के द्वारा क्या जा रहा है।

100 पदों के लिए 27 जुलाई को विशेष रोजगार मेला का आयोजन

रोजगार मेला के लिए 26 जुलाई को 11 बजे से मिलेगा टोकन

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |

दुर्ग, छत्तीसगढ़ :-रोजगार मेले के लिए टोकन वितरण 26 जुलाई सुबह 11 बजे से टोकन दिया जायेगा, टोकन वितरण का आयोजन कॉलेज सेक्टर – 6 भिलाई में स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में होगा।

इच्छुक आवेदकों को अपने साथ ये दस्तावेज ले कर जाना होगा-

शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र
2. अंकसूची
3. पहचान पत्र जैसे-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड
4. रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र
5. छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र
7. बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी
8. साथ में टोकन दिया जायेगा उसे भी साथ में रखना है।

टोकन प्राप्त करने के बाद, सफल आवेदकों को 27 जुलाई 2023 को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा।

इस मेले में जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट प्रा. लि. बैंगलोर के द्वारा 100 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा।

विशेष रोजगार मेले का यह आयोजन आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

विशेष रोजगार मेला का आयोजन27 जुलाई 2023
रोजगार मेला 11 बजे से मिलेगा टोकन 26 जुलाई 2023

फ्री नोट्स के लिए ज्वाइन करे

» विभागीय विज्ञापन PDF » आवेदन फार्म
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप

Leave a Comment