छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर 2023 | CG Mahila Supervisor Question paper

CG Mahila Paryavekshak Model Paper 2023 | Mahila Supervisor Model Paper

CG Mahila Supervisor Most Important Questions And Answers | CG Mahila Supervisor GK PDF in Hindi

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग सरकार इस साल महिला पर्यवेक्षक की बम्फर भर्ती कर रहा है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  Mahila Paryavekshak Model Papers दी गयी है |  महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर से आप यह जान सकते है कि महिला पर्यवेक्षक में विभागीय प्रश्न पेपर कैसे आता है आपको बता दे की यह 100 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Mahila Paryavekshak के बारें में जानेगे |

1. महिला स्व-सहायता समूह की ‘दीदी बैंक छत्तीसगढ़ के किस जिला से संबंधित है ?

 (A) अम्बिकापुर

(C) बस्तर

(B) रायगढ़

(D) राजनांदगाँव

2. महिलाओं को सामाजिक आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम’ के रूप में कौन-सी योजना संचालित की जा रही है ?

 (A) महिला सामाख्य कार्यक्रम

(B) स्वयं सिद्धा योजना

(C) बालिका समृद्धि योजना

(D) वंदेमातरम योजना

03. मुख्यमंत्री कन्यादान योजन का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यक शर्त नहीं है ?

 (A) कन्या बी. पी. एल. परिवार की हो

(B) कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो

(C) वर बी. पी. एल. परिवार का हो

(D) कन्या अपने परिवार की लाभान्वित होने वाली पहली या दूसरी बेटी हो

04. ‘बालिका मंडल योजना तथा गर्ल टू गर्ल एप्रोच किस योजना के दो प्रभाग है ?

(A) बालिका समृद्धि योजना

(B) बालिका प्रोत्साहन योजना

(c) किशोरी शक्ति योजना

(D) वंदेमातरम् योजना

05. महिला एवं बाल विकास द्वारा किस स्तर पर महिला जागृति शिविर आयोजित किया जाता है ?

 (A) ग्राम पंचायत

 (B) जनपद

 (C) जिला

 (D) उपरोक्त सभी

06. छत्तीसगढ़ में कुल 03 नारी निकेतन है, निम्न में से किस जगह नारी निकेतन नहीं है ?

 (A) अंबिकापुर

 (C) जगदलपुर

 (B) रायपुर

 (D) दंतेवाड़ा

07. “नारी निकेतन में कितने वर्ष से अधिक आयु की अनाथ कन्याओं, निरक्षित, परित्यक्ता अविवाहित माताओं समाज से प्रताड़ित महिलाओं आदि को आश्रय एवं सहारा प्रदान करने तथा उनके पुनर्वास का कार्य किया जाता है ?

(A) 14 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 20 वर्ष

08. निम्न में से सभी किस कारण से गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की आशंका होती है ?

(A) कम अवधि में ज्यादा बच्चे पैदा करना

(B) उसे तपेदिक या खून की कमी होना

(C) गर्भावस्था में उसके भार में कोई खास वृद्धि न होना

(D) उपरोक्त सभी

09. कुपोषण के कारण बच्चों में होने वाला निम्न में से कौन-सा रोग अन्य से भिन्न है ?

(A) निर्जीव कुपोषण

(b) आभाहीन कुपोषण

(c) पेलगा

(d) क्याशियोरकर

10. छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को कौन-सा राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया जाता है ?

 (A) राजमोहिनी सम्मान

 (B) मिनीमाता सम्मान

(C) स्वर्ण कुंवर

(D) बिन्नी बाई सम्मान

11. मिनीमाता सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र एवं कितनी राशि सम्मान के रूप में प्रदान किया जाता है ?

(A) 01 लाख रूपए

(B) 02 लाख रूपए

 (D) 05 लाख रूपए

 (C) 03 लाख रूपए

12. जागृति शिविर आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है ?

 (A) महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना

(B) विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना

(C) सामाजिक कुरूतियों एवं कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलाओं में जागृति लाना

(D) उपरोक्त सभी

13. इंदिरा महिला कोष जिसे अब छत्तीसगढ़ महिला कोष के नाम से जाना जाता है, का गठन किया गया ?

 (A) 02.02.2002

 (B) 02.02.2003

(C) 15.08.2003

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. महिला स्व-सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करेन के लिए छत्तीसगढ़ कोष द्वारा किस योजना का संचालन किया जा रहा है ?

(A) महिला स्व-सहायता समूहों के लिए ऋण योजना

(B) कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना

(C) उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम

(D) उपरोक्त सभी

15. महिला स्व सहायता समूहों के लिए ऋण योजना का प्रारंभ किया गया ?

(A) 02.02.2002

 (B) 15.08.2013

(C) 15.08.2004

 (D) 15.08.2005

16. बालवाड़ी सह-संस्कार केन्द्र के संबंध में निम्नलिखित तथ्य में कौन सा सही है ?

 (A) 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संचालित है

 (B) यह प्रदेश के बिलासपुर एवं रायपुर में संचालित है

(C) यहां बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को भी बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है

(D) उपरोक्त सभी

17. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कर दिया गया ?

(A) 06.08.2006

(C) 06.08.2008

 (B) 06.08.2007

(D) 01.01.2009

18. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले स्व-सहायता समूहों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है

(A) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

(B) छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना

(C) नवा अंजोर परियोजना

(D) मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

19. महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएँ चलाई गई है / चलाई जा रही है ?

 (A) स्व शक्ति परियोजना

(B) स्वयं सिद्ध परियोजना

(C) छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना

(D) उपरोक्त सभी

20. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का आरंभ कब किया गया था ?

(A) वर्ष 2013

(C) वर्ष 2005

 (B) वर्ष 2011

 (D) वर्ष 2008

21. केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

(A) 1950

(C) 1952

(B) 1951

(D) 1953

 12. कल्याण विस्तार परियोजना कब प्रारंभ हुई ?

 (A) 1952

 (C) 1954

(B) 1953

(D) 1954

23. परिवार एवं बाल कल्याण योजना कब चलायी गयी ?

(A) 1962

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1972

24. 8 वर्ष की उम्र वाले बालक के पोषण के लिए कितनी कैलोरी का आहार मिलना चाहिए ?

(A) 3000-3400 कैलोरी

(B) 3000-2800 कैलोरी

(C) 2800-2600 कैलोरी

(D) 2600-2400 कैलोरी

25. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 11 से 18 वर्ष के किशोरियों के लिए राजीव गांधी किशोरी सशक्तिकरण योजना सबला योजना किस वर्ष प्रारंभ किया गया ?

(A) 2016

 (C) 2014

(B) 2015

 (D) 2010

26. निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत परिवार में दूसरी बेटी के जन्म पर माता-पिता को 5000 रूपए प्रति वर्ष 5 वर्ष तक के लिए दिए जाते है ?

(A) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

(B) लाडली योजना

(C) सुकन्या योजना

(D) समेकित बाल विकास योजना

27.15-45 वर्ष की आयु की महिलाओं को पूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा अनौपचारिक पूर्व स्कूल शिक्षा निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाते है ?

 (A) सुकन्या योजना

(B) समेकित बाल विकास सेवाएँ योजना

(C) किशोरी शक्ति योजना

(D) इंदिरा गांधी

28. मातृत्व सहयोग योजना 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों की पोषण तथा स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाना, निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य है !

 (A) लाडली योजना

(B) सुकन्या योजना

(C) समेकित बाल विकास सेवाएँ योजना

(D) किशोरी शक्ति योजना

29. 11- 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने तथा गृह आधारित व्यावसायिक कुशलताओं से सुसज्जित करने एवं इनमें सुधार लाने के उद्देश्य से कौन-सी योजना चलायी जा रही है ?

 (A) किशोरी शक्ति योजना

(B) लाडली योजना

(C) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

(D) इनमें से कोई नहीं

30. निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को शामिल किया जाएगा ?

(A) समेकित बाल संरक्षण योजना

(B) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

(C) सुकन्या योजना

(D) किशोरी शक्ति योजना

31. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनवरी 2015 को पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर निम्नलिखित में से किस योजना का शुभारंभ किया गया ?

 (A) सुकन्या समृद्धि खाता योजना

(B) लाडली योजना

(C) समेकित बाल विकास सेवाएँ योजना

(D) समेकित बाल संरक्षण योजना

32. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निम्न व्यक्ति/संस्था की है ? (A) आंगन बाड़ी केन्द्रो की

(B) स्वास्थ्य मितानिनों की

(C) आशा कार्यकर्ता की

(D) उपरोक्त सभी की

34. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है ?

 (A) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा देना

(B) ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत में स्वास्थ्य लाभ देना

(C) स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाना

(D) उपरोक्त सभी शामिल है

 35. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत की गई ?

 (A) 12 अप्रैल, 2005 से

(C) 21 जून 2004 से

(B) 15 फरवरी 2006 से

(D) 01 अगस्त 2008 से

36. ‘आशा’ को किस प्रकार से परितोषक दिया जाएगा ?

 (A) नियमित वेतन के द्वारा

(B) कार्यों के अनुसार समय समय पर

 (C) मानदेय देकर

(D) समय-समय पर उपरोक्त सभी तरीके से 

37. ‘आशा’ निम्न मे से किनके साथ मिलकर काम करती है ?

 (A) डॉक्टरों के साथ

(B) आंगनबाड़ी सेविका के साथ

(C) (A) दोनों B

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

38. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से सबसे अधिक सुविधाएं किस वर्ग को प्राप्त होती है ?

 (A) सभी ग्रामीण को

(C) वृद्धों को

(B) महिलाओं व बच्चों को

(D) उपरोक्त सभी वर्ग को

39. महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए गांव की महिला का चयन कर उसे प्रशिक्षण देने का कार्य निम्न योजना के तहत किया जाता है ?

(A) स्वास्थ्य मितानीन योजना 

(B) संजीवनी योजना

(C) महतारी योजना

(D) जननी सुरक्षा योजना

40. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में जननी सुरक्षा योजना निम्न समय लागू की गई है ?

 (A) अप्रैल 2005 से

(C) फरवरी 2006 से

(B) जून 2000 से

(D) अगस्त 2008 से

41. लिंग का परीक्षण करने वाले चिकित्सक के लिए निम्न दंड का विधान किया गया है ? –

 (A) 3 से 5 वर्ष तक का कारावास एवं 10,000 1,00000 तक जुर्माना

(B) 1 से 2 वर्ष का कारावास एवं 5000 तक का जुर्माना

(C) 8 वर्ष तक का करावास एवं 10,000 तक का जुर्माना

(D) इनमें से कोई नहीं

42. ट्रिपल वैक्सिन के द्वारा निम्न का इलाज किया जाता है ?

(A) टिटनेस, पोलियो, डिप्थीरिया

(B) स्वाइन फ्लू, डिप्थीरिय, टिटनेस

 (C) डिप्थीरिया, टिटनेस, पटुसिस

(D) क्षय रोग, डिप्थीरिया, टिटनेस

43. निम्न योजनाओ में ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित योजना कौन-सी नहीं है ?

(A) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

(B) इंदिरा आवास योजना

(C) सर्व शिक्षा अभियान

(D) जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम

44. आई. सी. डी. एस. का पूरा नाम क्या है ?

(A) एकीकृत बालिका विकास सेवा

(B) एकीकृत बाल विकास योजना

(C) एकीकृत बाल विकास सुविधा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

45. महिलाओं और बच्चों के संवैधानिक हितो के संरक्षण व उनके विकास से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कौन-सा विभाग का गठन किया गया है ?

 (A) महिला व बाल विकास विभाग

(B) समाज कल्याण बोर्ड

(C) महिला आयोग

(D) नारी निकेतन गृह

46. महिलाओं के कल्याण, विकास और सशक्तिकरण तथा समाज कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में निम्न संस्थान का गठन किया गया है ?

 (A) समाज कल्याण बोर्ड

(B) महिला आयोग

(C) पंचायत एवं वित्त निगम

(D) नारी निकेतन गृह

 47. एकीकृत बाल विकास सेवा किस योजना से संबंधित है ?

 (A) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज योजना

(B) मनरेगा

(C) आंगरबाड़ी केन्द्र

 (D) उपरोक्त में कोई नहीं

48. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं के लिए निम्न योजना प्रारंभ की गई है ?

(A) समेकित बाल विकास सेवा योजना

(B) किशोरी विकास योजना

(C) किशोरी शक्ति योजना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

49. राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह निम्न अवधि में मनाया जाता है ?

 (A) 01 से 07 अगस्त

(C) 02 से 08 अक्टूबर

 (B) 01 से 07 सितम्बर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

50. कौन-सी सेवा है जो एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) में दी जाती है ?

 (A) टीकारण, पोषण आहार

(B) हेल्थ चैकअप

 (C) रिफरल सेवा

(D) उपरोक्त सभी

51. भारतीय पैनल कोड के कौन- सी धारा के तहत महिला के उत्पीड़न हेतु दण्डित किया जा सकता है ?

(A) धारा 375 व 360

 (B) धारा 351 व 373

(C) धारा 375 व 373

 (D) धारा 373 व 363

52. किसी भी महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से टोनही क रूप में प्रताड़ित करने वाले दोषी व्यक्ति को दण्डित करने का क्या प्रावधान है ?

(A) तीन से पांच वर्ष का कारावास जुर्माना सहित

(B) 6 माह का कारावास

(C) सिर्फ जुर्माना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 53. छत्तीसगढ़ में दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब बना ?

 (A) 2005

(C) 2003

(B) 2004

(D) 2000

54. आंगनबाड़ी केन्द्रो में ग्रामीण क्षेत्रों में पूरक आहार के रूप में क्या दिया जाता है ?

(A) दलिया

(B) चावल दाल

(C) रेडी टू ईट पोषक आहार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

55. किस योजना के तहत अनाथ बच्चों व निराश्रित महिला को एक साथ परिवार के रूप में गठित करने पारिवारिक वातावरण निर्मित किया जाता है ?

 (A) हॉलीडे रिसोर्ट

(B) जननी कुटीर

(C) मातृ कुटीर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

56. नशाबंदी कार्यक्रम के अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन निम्न तिथि से प्रारंभ होती है ?

 (A) 02 अक्टूबर से

 (B) 30 जनवरी से

 (C) 14 नवम्बर से

 (D) 15 अगस्त से

57. पॉक्सो कानून द्वारा सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की आयु में क्या परिवर्तन किया गया है-

(A) 16 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी है

(B) 14 वर्ष से बढ़ाकर 16 वर्ष की गयी है 

(C) 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष की गयी है

(D) 16 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की गयी है

58. घरेलू हिंसा के विरूद्ध महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी धारा सुमेलित नहीं है।

(A) धारा 03 घरेलू हिंसा की परिभाषा –

 (B) धारा 08 – संरक्षण अधिकार

 (C) धारा 14 सेवा दाता से परामर्श लेना –

 (D) धारा 20 – संयुक्त निवास प्राप्त करने का अधिकार

 59. किशोर न्याय बालकों की देखभाल व संरक्षण अधिनियम 2015 में कितने अध्याय व धाराएं है –

(A) 10 अध्याय व 112 धाराएं

(B) 05 अध्याय व 12 धाराएं

(C) 08 अध्याय व 32 धाराएं

(D) 12 अध्याय व 96 धाराएं

60. किसी भी स्त्री की इच्छा के विरूद्ध अश्लील साहित्य दिखाने पर किस धारा में सजा का प्रावधान है ?

 (A) धारा 354

 (B) धारा 354 ए

(C) धारा 354 बी

(D) धारा 354 सी

71. वर्ष 2001 में भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया था ?

(A) बालश्रम निषेध वर्ष

(B) महिला सशक्तिकरण वर्ष

(C) बालिका सशक्तिकरण वर्ष

(D) बालिकावर्ष प्रधानमंत्री द्वारा 

72. बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओ योजना 22 जनवरी 2015 से देश के कितने जिलों में प्रारंभ की गई –

(A) 100

 (C) 70

(B) 80

 (D) 50

73. भारत में किशोर न्याय ( जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) अधिनियम कब लागु हुआ

(A) 26 जनवरी, 2006

(C) 12 सितम्बर, 2001

(B) 15 जनवरी, 2016

 (D) 01 मार्च, 1999

74. शारदा एक्ट के तहत प्रारंभ में बालिकाओं की विवाह योग्य न्यूनतम आयु रखी गई थी –

 (A) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(B) 14 वर्ष

 (D) 21 वर्ष

75. घरेलू हिंसा अधिनियम का संबंध है

(A) 2005

(C) 2011

– (B) 2007

(D) 2012

Leave a Comment