छत्तीसगढ़ शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न | CG Education GK 2023

छत्तीसगढ़ शिक्षा और स्वास्थ्य के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर – All Exam

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य GK+ छत्तीसगढ़ शिक्षा GK

CGPSC एवं vyapam एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

1. छ. ग. का प्रथम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (प्रदेश का एकमात्र) किस जिले में स्थापित किया गया है ?

(A) सरगुजा

(B) रायपुर

(C)   जशपुर

 (D) बस्तर।

 Ans – (B) रायपुर।

 2. छ.ग. में देश का 12वाँ कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा (दुर्ग) में कब स्थापित किया गया ?

(A) 2012

(B) 2011

(C)   2010

(D) 2001.

 Ans – (B) 2011.

 3. राज्य का तकनीकी शिक्षा मुख्यालय कहाँ है ?

(A) रायपुर

 (B) सरगुजा

 (C)   बिलासपुर

(D) दुर्ग ।

 Ans – (D) दुर्ग ।

 4. हिन्दी साहित्य के किस महान रचनाकार ने राजनांदगाँव के दिग्विजय महाविद्यालय में अध्ययन किया ?

(A) मुक्तिबोध

(B) अजेय

(C)   निराला

(D) प्रसाद ।

 Ans – (A) मुक्तिबोध ।

 5. छ.ग. के प्रथम संस्कृत महाविद्यालय का शुभारम्भ कब हुआ ?

(A) 2 अक्टूबर, 1955

 (B) 2 अक्टूबर, 1980

 (C)   2 अक्टूबर, 1990

(D) 2 अक्टूबर, 1970.

 Ans – (A) 2 अक्टूबर, 1955.

  6. छ.ग. का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ खोला गया ?

(A) अम्बिकापुर

 (B) रायपुर

(C)   बिलासपुर

 (D) दुर्ग।

Ans – (B) रायपुर ।

  7. छ.ग. के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सियान सम्मान कार्यक्रम कब आयोजित किया जाता है ?

(A) 01 अक्टूबर

 (B) 08 मार्च

(C)   05 सितम्बर

(D) 14 नवम्बर |

Ans – (A) 01 अक्टूबर।

  8. छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा पी.एस.सी. की परीक्षा में 2012 से छत्तीसगढ़ विषय से सम्बन्धित कितने प्रतिशत प्रश्न पूछना अनिवार्य किया गया है ?

 (A) 35%

(B) 40%

(C)   50%

(D) 60%.

 Ans – (B) 40%.

 9. राज्य का प्रथम साइंस सेण्टर राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी में कब उद्घाटित हुआ, जो देश का 43वाँ है ?

(A) 13 जुलाई, 2012

 (B) 1 जुलाई, 2013

 (C)   15 जुलाई, 2010

(D) 1 जुलाई, 2011.

Ans – (A) 18 जुलाई, 2012.

  10. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में स्वतन्त्र शिक्षा विभाग की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1910

(B) 1920

(C)   2000

(D) 1810.

Ans – (A) 1910.

 11. मुख्यमन्त्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आवासीय विद्यालय किस नाम से संचालित किया जा रहा है ?

(A) प्रयास

(B) आवास

(C)   प्रयोग

(D) गुरुकुल।

Ans – (A) प्रयास ।

12. राज्य के सर्वोच्च स्कूलों में बैगा जनजाति के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध किस कार्यक्रम के तहत किया जाता है ?

(A) उड़ान कार्यक्रम

(B) नवा अंजोर कार्यक्रम

(C)   प्रयास कार्यक्रम

(D) विकास कार्यक्रम ।

 Ans – (A) उड़ान कार्यक्रम

 13. राज्य में सरदार बल्लभ भाई पटेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में चिकित्सा शिक्षा कब प्रारम्भ किया गया ?

(A) 24 सितम्बर, 2012

(B) 24 सितम्बर, 2013

 (C)   24 सितम्बर, 2011

 (D) 24 सितम्बर, 2010.

Ans – (A) 24 सितम्बर, 2012.

 14. छ. ग. में पत्रकारिता से सम्बन्धित विश्वविद्यालय है ? नाम बताइए-

 (A) पं. रविशंकर

(B) चंदूलाल साहू

(C) कुशाभाऊ ठाकरे

(D) अटल बिहारी वाजपेयी ।

 Ans – (C)   कुशाभाऊ ठाकरे। ।

15. यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय है-

(A) दुर्ग

(B) कबीरधाम

(C)   अम्बिकापुर

(D) रायपुर।

Ans – (D) रायपुर ।

 16. छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के प्रथम अध्यक्ष रहे-

(A) बलवीर सिंह जुनेजा

(B) अजित जोगी

(C)   डॉ. रमन सिंह

 (D) विंसेंट लकड़ा।

 Ans – (A) बलवीर सिंह जुनेजा ।

17. राजीव गांधी खेल छात्रावास कहाँ है ?

(A) रायपुर

(B) भिलाई

(C)   रायगढ़

(D) सरगुजा ।

Ans – (A) रायपुर ।

18. महिला हॉकी के खिलाड़ी हैं-

(A) सबा अंजुम

(B) अंजुम रहमान

(C)   डॉ. मंजू शर्मा

 (D) उक्त तीनों ।

Ans – (D) उक्त तीनों I

19. “तीरंदाजी” किस समाज की देन है-

(A) आदिवासी समाज

(B) पिछड़ी जाति समाज

(C)   हरिजन समाज

(D) अंग्रेजों की देन है ।

Ans – (A) आदिवासी समाज ।

20. छत्तीसगढ़ में गुण्डाधूर पुरस्कार में दी जाने वाली राशि है-

(A) 1 लाख

(B) 3 लाख

(C)   2 लाख

(D) 2.5 लाख ।

 Ans – (C)   2 लाख।

21. जनगणना 2001 के अनुसार छत्तीसगढ़ में साक्षरता दर है?

(A) 64.7%

(B) 65.7%

(C)   71.04%

(D) 81.45%.

Ans – (A) 64.7%

22. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में साक्षरता दर है?

(A) 64.7%

(B) 65.7%

(C) 81.45%.

(D) 70.30%

Ans – (C)   70.30%.

23. जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष साक्षरता दर है-

 (a) 80.3%

(B) 80.45% 4. 5. 6.

 (C)   70.45%

 (D) 77.4%.

Ans – (A) 80.3%.

24. जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता दर है-

(A) 70%

(B) 60.2%

(C)   80%

(D) 51.9%.

Ans – (B) 60.2%.

25. जनगणना 2001 में साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में कौन-सा स्थान था ?

(A) 24वाँ

(B) 23वाँ

(C)   27वाँ

(D) 28वाँ ।

Ans – (B) 23वाँ ।

26. जनगणना 2011 में साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में कौन-सा स्थान है ?

(A) 24वाँ

(B) 23वाँ

(C)   20वाँ

(D) 28वाँ

Ans – (C)   20वाँ ।

27. शिक्षा गारंटी योजना कब प्रारम्भ हुई?

(A) 1 जनवरी, 1997

(B) 15 अगस्त, 1997

(C)   1 जनवरी, 2003

 (D) 15 अगस्त, 2003

Ans – (A) 1 जनवरी, 1997

28. सर्व शिक्षा अभियान प्रारम्भ हुआ?

(A) वर्ष 2002 से

(B) वर्ष 2001 से

(C)   वर्ष 2000 से

(D) वर्ष 2003 से ।

Ans – (A) वर्ष 2002 से ।

29. वर्तमान 2011 की जनगणना के आधार पर छ. ग. में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है ? 

(A) 10%

(B) 11%

(C)   12.82%

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans – (C)   12.82%

30. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान किस आयु समूह के लिए है ?

(A) 6 से 14 वर्ष

(B) 14 से 18 वर्ष 

(C) 16 से 20 वर्ष 

(D) 6 से 18 वर्ष ।

Ans – (B) 14 से 18 वर्ष ।

 31. 18 जिलों के आधार पर अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या कहाँ है?

(A) जांजगीर-चांपा

(B) रायपुर

(C)   बिलासपुर

(D) इनमें से कोई

Ans – (A) जांजगीर-चांपा।

32. 27 जिलों के आधार पर अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या कहाँ है ?

(A) जांजगीर-चांपा

(B) रायपुर

(C) सुकमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) जांजगीर-चांपा।

33. विक्रम अवार्ड के प्रथम प्राप्तकर्ता हैं?

(A) एरमन बेस्टियन (हॉकी)

(B) नीता डुमरे (हॉकी)

(C)   राजेन्द्र राय (बॉलीबॉल)

(D) यू. गीता (हैण्डबॉल) ।

 Ans – (A) एरमन बैस्टियन (हॉकी)

34. गुरूघासीदास वि.वि. को केन्द्रीय वि.वि. कब घोषित किया गया ?

(A) 2008

(B) 2009

(C)   2011

(D) 2007.

 Ans – (B) 2009.

35. बस्तर विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है ?

(A) जगदलपुर

(B) बस्तर

(C)   सुकमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) जगदलपुर ।

 36. स्व. जनस्वामी योगानंदम् का नाम किस कॉलेज को दिया गया है ?

(A) लोहड़ी विश्वविद्यालय

(B) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय

(C)   दुर्ग महाविद्यालय

(D) बस्तर महाविद्यालय ।

Ans – (B) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय ।

 37. सन् 1937 तक छत्तीसगढ़ में कितने महाविद्यालय थे ?

(A) एक

(B) 7

(C) दो

(D) एक भी नहीं

 Ans – (D) एक भी नहीं ।

38. छत्तीसगढ़ का प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय कब खोला गया-

(A) 16 जुलाई, 1938

(B) 26 जनवरी, 1938

(C)   16 जुलाई, 1937 (

(D) 26 जनवरी, 1937.

 Ans – (A) 16 जुलाई, 1938.

39. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय स्थापना के समय किस विश्वविद्यालय से सम्बन्धित था-

 (A) गुरुघासीदास विश्वविद्यालय 15-50

 (B) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

(C)   बस्तर विश्वविद्यालय

(D) नागपुर विश्वविद्यालय ।

 Ans – (D) नागपुर विश्वविद्यालय ।

40. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य कौन थे जिनके नाम पर यह महाविद्यालय वर्तमान में संचालित है ?

(A) जनस्वामी योगानंद

(B) जनस्वामी ब्रह्मानंद

 (C)   गुरूघासीदास

(D) अंग्रेज अधिकारी ।

Ans – (A) जनस्वामी योगानंद ।

41. छत्तीसगढ़ का प्रथम विश्वविद्यालय ‘पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय’ कब स्थापित हुआ ?

(A) 14 अक्टूबर, 1956

(B) 1 मई, 1964

 (C)   16 जून, 1983

 (D) 26 जनवरी, 1964.

 Ans – (B) 1 मई, 1964.

42. एशिया का प्रथम संगीत वि.वि. इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की स्थापना कब हुई ?

(A) 14 अक्टूबर, 1956

(B) 1 मई, 1964

 (C)   14 अक्टूबर, 1856

(D) 1 मई, 1956

Ans – (A) 14 अक्टूबर, 1956.

 43. खैरागढ़ का संगीत एवं कला विश्वविद्यालय किसके नाम पर है ?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राजा की बेटी इंदिरा

(C)   इन्द्रदेव

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (B) राजा की बेटी इंदिरा ।

 44. सर्वाधिक महाविद्यालय किस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हैं ?

 (A) गुरुघासीदास वि.वि.

 (B) पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि.

(C)   सरगुजा वि.वि.

 (D) बस्तर वि.वि.

।Ans – (B) पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. ।

 45. ‘बायोमास रिसर्च सेन्टर’ की स्थापना किस वि.वि. में की गई है ?

(A) गुरुघासीदास वि.वि.

(B) सरगुजा वि.वि.

(C)   पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि.

(D) बस्तर वि. वि.

 Ans – (C)   पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि.

46. छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रायपुर की स्थापना कब की गई?

(A) 2008

(B) 2000

 (C)   2010

(D) 2009.

Ans – (D) 2009.

 47. राज्य का तीसरा आकाशवाणी केन्द्र 22 जनवरी, 1977 में कौन-सा शुरू हुआ ?

(A) अम्बिकापुर

(B) रायपुर

(C)   जगदलपुर

(D) बिलासपुर।

Ans – (C)   जगदलपुर ।

48. आकाशवाणी का स्थायी स्टूडियो दिसम्बर 1976 में कहाँ उद्घाटन किया गया ?

 (A) रायपुर

(B) अम्बिकापुर

(C)   जगदलपुर

(D) बिलासपुर।

Ans – (A) रायपुर ।

 49. राज्य का प्रथम एफ. एम. रेडियो प्रसारण केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था ?

 (A) रायपुर

 (B) बिलासपुर

(C)   दुर्ग

(D) अम्बिकापुर

Ans – (B) बिलासपुर ।

50. छत्तीसगढ़ के प्रथम हिन्दी दैनिक ‘महाकौशल’ समाचार पत्र के संस्थापक संपादक थे?

 (A) माधवराव सप्रे

 (B) पं. रविशंकर शुक्ल

(C)   श्यामाचरण शुक्ल

(D) विद्याचरण शुक्ल

 Ans – (B) पं. रविशंकर शुक्ल ।

 51. हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार के संपादक थे?

 (A) चन्दूलाल चन्द्राकर

 (B) वामन राव लाखे

(C)   माधव राव सप्रे

(D) मुकुटधर पाण्डेय।

Ans – (A) चन्दूलाल चन्द्राकर ।

 52. हल्बी भाषा में प्रकाशित होने वाला एकमात्र साप्ताहिक है-

 (A) हितैषी

(B) सलवा जुडूम

(C)   बस्तरिया

 (D) बस्तर बंधु ।

Ans – (C)   बस्तरिया ।

 53. दण्डकारण्य समाचार कहाँ से प्रकाशित होता है ?

(A) जगदलपुर

(B) बीजापुर

 (C)   दन्तेवाड़ा

(D) सरगुजा ।

 Ans – (A) जगदलपुर ।

54. अविभाजित म. प्र. का प्रथम दूरदर्शन केन्द्र 1972 में कहाँ स्थापित हुआ ?

(A) भोपाल

(B) रायपुर

(C)   बस्तर

(D) बिलासपुर। 9

Ans – (B) रायपुर।

55. राज्य का उच्च शक्ति वाले ट्रांसमीटर दूरदर्शन केल कहाँ है ?

(A) जगदलपुर व बिलासपुर

 (B) रायपुर और भिलाई

(C)   रायपुर व बिलासपुर

(D) रायपुर व जगदलपुर।

Ans – (D) रायपुर व जगदलपुर।

 56. दिन समाचार सेवा कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 15 अगस्त, 1994

(B) 15 अगस्त, 1993

(C)   26 जनवरी, 1994

(D) 26 जनवरी, 1993.

 Ans – (B) 15 अगस्त, 1993.

57. टेलीविजन को आकाशवाणी से कब अलग कर नया । नाम दूरदर्शन दिया गया ? (

A) 1976

(B) 1959

(C)   1972

(D) 1982.

Ans – (A) 1976.

58. दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 26 जनवरी, 1982

(B) 15 अगस्त, 1980

(C)   26 जनवरी, 1980

(D) 15 अगस्त, 1982.

Ans – (D) 15 अगस्त, 1982

59. दूरदर्शन के कुल रिले केन्द्र हैं-

(A) 15

(B) 12

(C)   3

(D) 10

Ans – (A) 15.

60. दूरदर्शन स्टूडियो कहाँ है ?

(A) रायपुर

(B) जगदलपुर

(C)   ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

(D) अम्बिकापुर।

Ans – (C)   ‘A’ और B’ दोनों।

61. रायपुर दूरदर्शन का स्थानीय प्रसारण कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 1980

(B) 1994

(C)   1986

(D) 1995.

Ans – (C)   1986.

62. अविभाजित म. प्र. में प्रथम डाकतार परिमण्डल का गठन 1 अप्रैल, 1962 में किया गया। इसका मुख्यालय था-

(A) नागपुर

(B) भोपाल

(C)   रायपुर

(D) जगदलपुर।

Ans – (A) नागपुर ।

 63. रायपुर क्षेत्रीय डाक परिमण्डल का गठन कब हुआ ?

(A) 1960

(B) 1965

(C)   2000

(D) 1974.

Ans – (B) 1965.

64. छत्तीसगढ़ में मुख्य पोस्ट ऑफिस हैं-

 (A) 18

(B) 16

 (C)   10

(D) 20.

Ans – (C)   10.

65. छत्तीसगढ़ में कुल डाक सर्किलें हैं-

(A) 10

(B) 16

(C)   18

(D) 5.

Ans – (D) 5.

 66. डाकतार परिमण्डल का मुख्यालय नागपुर से भोपाल कब स्थानान्तरित किया गया- (

अ) 1 जुलाई, 1962

(B) 1 जुलाई, 1960

(C)   1 जुलाई, 1965

(D) 1 सितम्बर, 1974

Ans – (C)   1 जुलाई, 1965

67. रायपुर डाक सर्किल में मुख्य पोस्ट ऑफिस है-

(A) बिलासपुर, रायगढ़

(B) रायपुर

(C)   दुर्ग, भिलाई

(D) रायगढ़, कोरबा ।

Ans – (B) रायपुर ।

68. छत्तीसगढ़ का प्रथम आकाशवाणी केन्द्र है-

(A) अम्बिकापुर

(B) रायपुर

(C)   बिलासपुर

(D) महासमुंद।

Ans – (B) रायपुर।

69. छ.ग. में ‘छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना’ कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 15 अगस्त, 2005 1

(B) 16 अगस्त, 2005

(C)   15 अगस्त, 2003

(D) 16 अगस्त, 2003.

Ans – (B) 16 अगस्त, 2005.

 70. 18 दिसम्बर, 2010 को भुवनेश्वर से जगदलपुर पहुँचने वाली बस्तर संभाग की प्रथम एक्सप्रेस गाड़ी है-

(A) हीराकुंड एक्सप्रेस

(B) नर्मदा एक्सप्रेस

(C)   गरीब रथ

(D) उत्कल एक्सप्रेस ।

Ans – (A) हीराकुंड एक्सप्रेस ।

71. देश का 16वाँ रेलवे जोन कौन-सा है-

 (A) रायपुर

(B) बिलासपुर

 (C)   दुर्ग

(D) जगदलपुर।

 Ans – (B) बिलासपुर ।

 72. देश का 19वाँ रेलवे भर्ती बोर्ड कहाँ स्थापित है ?

 (A) बिलासपुर

(B) रायपुर

(C)   दुर्ग

(D) अम्बिकापुर।

Ans – (A) बिलासपुर ।

73. माना विमानतल (नया रायपुर) का नाम किस महापुरुष के नाम पर रखा गया है ?

(A) महावीर स्वामी

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C)   गुरुनानक देव

(D) दलाई लामा ।

Ans – (B) स्वामी विवेकानन्द ।

74. अधिकांश इस्पात कारखानों की स्थिति छ. ग. के किस रेलमार्ग में है ?

(A) दिल्ली-मुम्बई

(B) दिल्ली-कोलकाता

(C)   कोलकाता-मुम्बई

(D) रायपुर-तमिलनाडु ।

Ans – (C)   कोलकाता-मुम्बई ।

75. छ. ग. के किस जिले में प्रदेश की एकमात्र निजी हवाई पट्टी निर्मित है ?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C)   दुर्ग

 (D) रायगढ़

Ans – (D) रायगढ़

 76. छ. ग. के किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क की स्थापना हुई है ?

(A) दुर्ग

(C)   बिलासपुर

(C) रायपुर

(D) रायगढ़।

Ans – (B) रायपुर।

 77. छत्तीसगढ़ की नवीनतम रेल लाइन है-

(A) विश्रामपुर-अम्बिकापुर

(B) रायपुर-धमतरी

(C)   कमलपुर-अम्बिकापुर

(D) ‘अ’ और ‘स’ दोनों।

Ans – (D) ‘अ’ और ‘स’ दोनों।

78. बैलाडीला विशाखापट्टनम रेल लाइन का उद्देश्य है- –

(A) लौह अयस्क परिवहन

(B) कोयला परिवहन

(C)   सागौन परिवहन

(D) यात्री सुविधा ।

Ans – (A) लौह अयस्क परिवहन ।

 79. देश में बायोडीजल से पहली रेल चली-

(A) रायपुर से धमतरी

(B) विश्रामपुर से अम्बिकापुर

(C)   रायपुर से राजनांदगाँव

(D) रायपुर से दुर्ग।

 Ans – (A) रायपुर से धमतरी ।

 80. अम्बिकापुर-बिलासपुर रेल कब चली-

(A) 3 जून, 2006

(B) 3 जून, 2000

(C)   3 जून 2003

(D) 3 जून, 2001.

 Ans – (A) 3 जून, 2006.

81. नैरोगेज रेल लाइन 15 अक्टूबर, 1900 में कहाँ चली ?

(A) रायपुर-धमतरी

(B) अभनपुर-राजिम

(C)   बिलासपुर-रायपुर

(D) बिजुरी-बौरीडाड ।

Ans – (B) अभनपुर- राजिम ।

82. बस्तर में मालगाड़ी रेल लाइन का उद्घाटन कब हुआ ?

(A) 1 मई, 1966

(B) 15 जनवरी, 1966

(C)   1 मई, 2000

(D) 1 नवम्बर, 2000

Ans – (A) 1 मई, 1966.

83. शासकीय वाहन कोड नम्बर क्या है ?

(A) CG-02

 (B) CG-03

(C)   CG-04

(D) CG-05.

Ans – (A) CG-02.

84. एशिया में सबसे लम्बी रेल पटरी निर्माण का रिकॉर्ड किसके नाम है-

(A) जिंदल स्टील प्लांट

(B) बाल्को

(C)   भिलाई स्टील प्लांट

(D) एस.ई.सी.एल. ।

Ans – (C)   भिलाई स्टील प्लांट ।

85. रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगाँव, कवर्धा के वाहन का CG कोड है-

(A) 04, 05, 06, 07, 08, 09

(B) 09, 08, 04, 05, 06, 07

 (C) 05, 04, 07, 06, 09, 08

 (D) 09, 04, 08, 05, 06, 07.

 Ans – (A) 04, 05, 06, 07, 08, 09.

86. CG-16, CG-17, CG-18, CG-19 कहाँ का कोड है ?

(A) कोरिया, बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर

(B) बस्तर, रायपुर, दुर्ग, कवर्धा Ť

(C)   कोरिया, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर

(D) कांकेर, दुर्ग, कोरिया, धमतरी। ? र्ड

Ans – (A) कोरिया, बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर।

87. छत्तीसगढ़ में संचार का माध्यम है

(A) रेडियो

(B) दूरदर्शन

(C)   समाचार पत्र

(D) उक्त तीनों |

 Ans – (D) उक्त तीनों ।

88. छत्तीसगढ़ प्रथम मासिक समाचार पत्र 1900 में आया-

(A) छत्तीसगढ़ मित्र

(B) महाकौशल

(C)   उत्थान

(D) छत्तीसगढ़ संवाद।

Ans – (A) छत्तीसगढ़ मित्र ।

89. छत्तीसगढ़ मित्र के सम्पादक थे-

(A) पं. रविशंकर शुक्ल

(B) माधवराव सप्रे

(C)   नारायण द्विवेदी

(D) डॉ. विनय कुमार।

Ans – (B) माधवराव सप्रे 1

90. छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र था-

(A) छत्तीसगढ़ मित्र

(B) महाकौशल

(C)   नवभारत

(D) अमृत संदेश।

Ans – (B) महाकौशल ।

91. महाकौशल दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ-

(A) 1951 (रायपुर)

(B) 1950 (बिलासपुर)

(C)   1947 (राजनांदगांव)

(D) 1900 (धमतरी) ।

Ans – (A) 1951 (रायपुर)।

92. प्रथम साप्ताहिक पत्रिका “महाकौशल” 1936 के सम्पादक थे-

(A) माधव राव सप्रे

(B) अम्बिकाचरण शुक्ल

(C)   पं. रविशंकर शुक्ल

(D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी ।

Ans – (B) अम्बिकाचरण शुक्ल । |

 93. देशबंधु समाचार पत्र 1974 से पूर्व किस नाम से जाना जाता था ?

(A) नई दुनिया

(B) छत्तीसगढ़ समाचार

(C)   महाकौशल

(D) छत्तीसगढ़ मित्र ।

Ans – (A) नई दुनिया ।

94. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी ने 1900 में किस पत्रिका का सम्पादन किया था ?

(A) महाकौशल

(B) छत्तीसगढ़ मित्र

(C)   उत्थान

(D) सरस्वती ।

Ans – (D) सरस्वती ।

95. दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र का प्रकाशन-

(A) 2001 बिलासपुर

(B) 2000 बिलासपुर

(C)   2003 बिलासपुर

(D) 2004 बिलासपुर।

Ans – (A) 2001 बिलासपुर।

96. छत्तीसगढ़ का प्रथम पंजीकृत साप्ताहिक पत्र-

(A) महाकौशल, 1936

(B) धान का कटोरा, 1968

(C)   प्रजा हितैषी, 1989

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans – (C)   प्रजा हितैषी, 1989

97. प्रथम अंग्रेजी समाचार पत्र है-

(A) इंडिया कॉलिंग, 1953

(B) बेस्ट छत्तीसगढ़, 1953 के

(C)   रायपुर कॉलिंग, 1953 से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans – (A) इंडिया कॉलिंग, 1953.

98. भारत में रेडियो का निजी स्वामित्व प्रसारण प्रारम्भ हुआ-

(A) 1927

(B)   1940

(C) 1930

(D) 1950.

Ans – (A) 1927.

99. भारत में रेडियो का प्रथम प्रसारण आल इंडिया रेडियो के रूप में कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 3 जून, 1936

(B) 15 अगस्त, 1936

(C)   3 जून, 1927

(D) 2 अक्टूबर, 1963.

Ans – (A) 3 जून, 1936.

 100. रेल लाइन से वंचित जिला है-

(A) कबीरधाम, धमतरी, जशपुर

(B) जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, बलरामपुर

(C)   महासमुंद, कोरबा, जशपुर

(D) रायगढ़, जशपुर ।

 Ans – (B) जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, बलरामपुर।

101. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेडियो प्रसारण केन्द्र है-

(A) बिलासपुर, रायपुर

(B) अम्बिकापुर, रायगढ़

(C)   जगदलपुर, सरायपाली (महासमुंद)

(D) उक्त सभी 6.

Ans – (D) उक्त सभी 6.

102. रायपुर में FM चैनल प्रारम्भ हुआ-

(A) 2000

(B) 2002

(C)   2001

(D) 2003.

Ans – (B) 2002.

103. राज्य का दूसरा आकाशवाणी केन्द्र 20 दिसम्बर, 1976 को कौन-सा शुरू हुआ ?

(A) अम्बिकापुर

(B) रायपुर

(C)   जगदलपुर

(D) बिलासपुर।

Ans – (A) अम्बिकापुर।

104. छत्तीसगढ़ में जलमार्ग बन्दरगाह है-

(A) कोटा

(B) राजिम

(C)   सिरपुर

(D) धमतरी

 Ans – (A) कोटा।

105. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय है-

(A) रायपुर

 (B) जगदलपुर

 (D) बिलासपुर।

(C)   राजनांदगाँव

Ans – (D) बिलासपुर

106. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक दूरी की बस सेवा है-

 (A) बैलाडीला से हैदराबाद

(B) रायपुर से उड़ीसा

(C)   मनेन्द्रगढ़ से दुर्ग

(D) बस्तर से भोपाल ।

 Ans – (A) बैलाडीला से हैदराबाद।

107. दुर्ग से छपरा (बिहार) रेल सेवा का नाम है-

(A) अगस्त क्रान्ति

(B) सारनाथ एक्सप्रेस

(C)   छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

(D) कोई रेल सेवा नहीं है।

Ans – (B) सारनाथ एक्सप्रेस। 5

108. बिलासपुर को मुम्बई-कोलकाता से जोड़ा गया-

(A) 1889

(B) 1989

(C)   1888

(D) 1890.

Ans – (A) 1889.

109. रायगढ़ को मुम्बई-कोलकाता से जोड़ा गया-

(A) 1889

(B)   1888

(C) 1989

(D) 1890.

Ans – (D) 1890.

110. बिजुरी – बौरीडाड़ ट्रेन चली-

(A) 1829

(B) 1929

(C)   1890

(D) 1990.

Ans – (B) 1929.

111. बिलासपुर रेलवे जोन बना-

(A) 1998

(B)   1898

 (C) 1929

(D) 1888.

Ans – (A) 1998.

 112. भारत का सर्वाधिक आय प्रदान करने वाला जोन-

(A) दक्षिण-पूर्व-मध्य- रेलवे

(B) दक्षिण रेलवे

(C)   Ans – पूर्व रेलवे

 (D) उक्त सभी ।

 Ans – (A) दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे 1

113. बिलासपुर रेल मण्डल बना-

(A) 1800

(B) 1900

(C)   2000

 (D) 2003.

Ans – (B) 1900.

 114. नैरोगेज रेल लाइन है-

 (A) रायपुर से धमतरी

(B) अम्बिकापुर से शहडोल

(C)   रायपुर से दुर्ग

 (D) रायपुर से राजनांदगाँव |

Ans – (A) रायपुर से धमतरी।

 115. कौन-सी रेल लाइन 1944 में समाप्त कर दी गई-

(A) रायपुर-धमतरी

(B) चरमुडिया-सिहावा-लिकमा

(C)   रायपुर-बोरई

 (D) धमतरी-बस्तर ।

 Ans – (B) चरमुडिया-सिहावा-लिकमा ।

 116. ‘रायपुर फॉरेस्ट ट्रेन’ रेल लाइन का उद्देश्य था-

(A) रायपुर के लिए यात्री सुविधा

(B) बस्तर के लिए माल परिवहन

(C)   बस्तर से सागौन निकासी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

 Ans – (C)   बस्तर से सागौन निकासी ।

117. छत्तीसगढ़ में रेल लाइन की कुल लम्बाई है-

(A) 1,053 foft.

(B) 11,053 किमी.

(C)   9,053 किमी.

(D) 12,053 किमी.

Ans – (A) 1,053 किमी.

118. ईस्ट कोस्ट (पूर्वी तट रेलवे) जोन के तहत् रेल लाइन है-

 (A) अम्बिकापुर-दुर्ग

(B) बैलाडीला बस्तर

(C)   अम्बिकापुर-शहडोल

(D) इनमें से कोई नहीं ।

 Ans – (B) बैलाडीला बस्तर ।

119. बिलासपुर रेलवे जोन की स्थापना हुई- 1

(A) 1 अप्रैल 2003

(B) 1 अप्रैल 2000

(C)   1 अप्रैल 2004

(D) 1 अप्रैल 2001.

Ans – (A) 1 अप्रैल 2003.

 163. छत्तीसगढ़ का रेल मण्डल है-

 (A) बिलासपुर व रायगढ़

(B) रायपुर व जगदलपुर

(C)   बिलासपुर व रायपुर

(D) उक्त सभी ।

Ans – (C)   बिलासपुर व रायपुर

120. छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित विमान तल है-

(A) दन्तेवाड़ा

(B) नारायणपुर

(C)   बीजापुर

(D) कोटा ।

 Ans – (A) दन्तेवाड़ा ।

Leave a Comment