CG TEACHER ELIGIBILITY TEST 2024 (CGTET24)

Cg vyapam द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CGTET24) का आयोजन किया जा रहा हैं | जिसमे डीएड अथवा डीएलएड अथवा बीएड उत्तीर्ण  अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभियार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाया जा रहां हैं | यदि आप CG TEACHER ELIGIBILITY TEST 2024 (CGTET24) परीक्षा के लिए पात्रता रखते हैं , तो निश्चित रूप से इस परीक्षा में बैठकर आगे आने वाली शिक्षक भर्ती में अपना फॉर्म डाल सकते हैं | छग. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको दी जा रही  हैं | इस पात्रता परीक्षा के लिए आयु सीमा , आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी निचे दिया गया हैं |

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन ही मंगाए जा रहे हैं , अंतिम तिथि के पश्चात् या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा | इस परीक्षा की विस्तृत जानकारी विभागीय PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

CG TEACHER ELIGIBILITY TEST 2024

छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 डिटेल्स

छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024
परीक्षा विभाग का नामछग. व्यापम शिक्षा मंडल रायपुर
परीक्षा का नामछग. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024
कैटेगरीशिक्षक पात्रता परीक्षा
आवेदन मोडऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि7 मार्च 2024 से
अंतिम तिथि7 अप्रैल 2024 तक
परीक्षा तिथि23 जून 2024
एग्जाम प्रक्रियाऑफलाइन (OMR SHEET)
परीक्षा स्थानछ.ग के सभी जिलो में
आफिशियल वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/
 
शैक्षणिक योग्यता एवं नियम | Qualification & Rolls
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विभाग द्वारा जरी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभियार्थियो को डीएड अथवा डीएलएड अथवा बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए | इस परीक्षा हेतु अभियार्थी यदि वर्तमान में डीएलएड अथवा बीएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं तो वे भी अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करके शामिल हो सकते हैं |विभागीय विज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया हैं की जो अभ्यर्थी बीएड उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में हैं वे केवल माध्यमिक (लेवल II) के लिए ही पात्र होंगे |  विभागीय विज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया हैं की जो अभ्यर्थी डीएड अथवा डीएलएड उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में हैं वे प्राथमिक (लेवल I)  एवं माध्यमिक (लेवल II) के लिए पात्र होंगे | अभियार्थी को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पर्व निर्धारित योग्यता का होना आवश्यक हैं, यदि निधारित योग्यता अभियार्थी के पास नहीं हैं तो उनको अयोग्य ठहराया जा सकता हैं |
आयु – सीमा | Age-Limit
आयु सीमा18 वर्ष
अभियार्थी की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए | आयु सीमा में विभाग द्वारा कोई बाध्यता निर्धारित नही किया गया हैं, कोई भी अभियार्थी जो इसके लिए पात्रता रखते हैं वे इस पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं | अधिक जानकारी हेतु Official Notification पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |
महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि07 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि07 अप्रैल 2024
त्रुटी सुधार08 अप्रैल से
आवेदन शुल्क Application Fee Payment
अनारक्षित वर्गफ्री
आरक्षित वर्गफ्री
ST/SC/PWDफ्री
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document
✔आधार कार्ड
✔ जीमैल
✔ पासपोर्ट फोटो
✔ 10वी / 12वी / डीएड / बीएड की अंकसूची

चयन प्रक्रिया क्या है
यह केवल एक पात्रता परीक्षा हैं | इस परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक हैं | अभियार्थी यदि निर्धारित अंक को अर्जित कर लेता हैं तो विभाग द्वारा अभियार्थी को प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा | जो अभियार्थी के जीवनपर्यंत तक मान्य होगा |
ऑफिशल नोटिफिकेशन Links | PDF
नोटिफिकेशन 📄देखे
टेलीग्राम ग्रुपजॉइन
व्हाट्सएप ग्रुपजॉइन
घर बैठे ऑनलाइन हेतु हमें wattsapp करे6268930829
आवेदन कैसे करें
अभियार्थी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | घर बैठे अपना ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए आप हमारे wattsapp no 6268930829 में संपर्क कर सकते हैं |

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment