छत्तीसगढ़ उद्योग से संबंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर | CG Udyog Gk Question

छत्तीसगढ़ उद्योग प्रश्नोत्तरी CG Udyog Gk Question and Answers in Hindi

 111. छत्तीसगढ़ में ब्रिस्टल सिगरेट का निर्माण कहाँ होता है-

(A)  दुर्ग

(B) भिलाई

(C)  रायपुर

(D) बिलासपुर।

Ans – (B) भिलाई।

 112. बिरकोनी औद्योगिक विकास केन्द्र स्थित है-

 (A)  दुर्ग

(B) कवर्धा

(C)  रायपुर

(D) महासमुन्द

Ans –  (D) महासमुन्द ।

 113. छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग स्थापित है-

(A)  जगदलपुर

(B) बिलासपुर

(C)  कांकेर

(D) महासमुन्द

Ans – (B) बिलासपुर ।

 114. ‘जोरातराई’ औद्योगिक विकास केन्द्र कहाँ स्थित है-

(A)  दुर्ग

(B) सरगुजा

(C)  रायगढ़

(D) राजनांदगाँव

Ans –  (D) राजनांदगांव।

115. ‘बेलटुकरी’ औद्योगिक विकास केन्द्र कहाँ स्थित है-

(A)  दुर्ग

(B) सरगुजा

(C)  रायगढ़

(D) गरियाबंद।

Ans –  (D) गरियाबंद

116. छत्तीसगढ़ के किस जिले में दगोरी औद्योगिक विकास केन्द्र स्थित है-

 (A)  रायपुर

(B) दुर्ग

(C)  बलौदाबाजार

(D) बिलासपुर।

Ans –  (D) बिलासपुर।

117. जय बजरंग प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कारखाना कहाँ स्थित है-

 (A)  रवान

(B) सोनाडीह

(C)  उरला

(D) हिरमी ।

Ans – (C)  उरला ।

118. NTPC सीपत की स्थापना कब हुई-

(A)  1973

(B) 1976

(C)  2000

 (D) 2002.

Ans –  (D) 2002.

 119. कोरबा में 120 मेगावाट की क्षमता वाले 2 संयंत्रों की स्थापना कब किया गया-

 (A)  1966

(B) 1967

(C)  1981

 (D) 1990.

Ans – (C)  1981.

 120. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि आधारित उद्योग नहीं है-

 (A)  शक्कर उद्योग

(B) फ्लोर मिल

(C)  तेल निकालने का उद्योग

(D) दाल मिल

(य) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (य) इनमें से कोई नहीं।

121. मलबरी रेशम छत्तीसगढ़ में प्राप्त होता है-

 (A)  रायपुर

(B) सरगुजा

(C)  धमतरी

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans – (B) सरगुजा ।

122. छत्तीसगढ़ में म. प्र. का सबसे पुराना सूती वस्त्र कारखाना कहाँ था ?

(A)  राजनांदगाँव

(B) सरगुजा

(C)  कोरिया

(D) दुर्ग।

Ans –  (A)  राजनांदगाँव ।

 123. भिलाई इस्पात संयन्त्र किस पंचवर्षीय योजना में खोला गया ?

 (A)  दूसरा

(B) चौथा

(C)  प्रथम

(D) तीसरा।

Ans –  (A)  दूसरा ।

 124. भिलाई इस्पात संयन्त्र में उत्पादन कब शुरू हुआ ?

 (A) 1959

(B) 1947

(C)  1950

 (D) 1859.

Ans –  (A)  1959.

 125. अविभाजित म. प्र. का सबसे बड़ा सीमेण्ट कारखाना छत्तीसगढ़ में कहाँ है ?

(A)  जामुल (दुर्ग)

(B) माण्डर (रायपुर)

(C)  पण्डरी पानी (जगदलपुर)

(D) बाल्को (कोरबा) ।

Ans –  (A)  जामुल (दुर्ग)।

 126. एशिया की सबसे बड़ी यंत्रीकृत लौह खदान कहाँ है ?

(A)  जामुल (दुर्ग)

(B) बैलाडीला (दक्षिण बस्तर)

(C)  बाल्को (कोरबा)

(D) बरमकेला (रायगढ़) ।

Ans – (B) बैलाडीला (दक्षिण बस्तर) ।

 127. मध्य भारत कागज मिल कहाँ है ?

 (A)  चाँपा

(B) जामुल

(C)  राजनांदगाँव

(D) अकलतरा

Ans –  (A)  चाँपा ।

128. वैगन रिपेयर वर्कशॉप कहाँ है ?

(A)  रायगढ़

(B) रायपुर

(C)  कोरबा

 (D) दुर्ग।

Ans – (B) रायपुर।

129. बाल्को, कोरबा किसके तकनीकी सहयोग से निर्मित हुआ ?

(A)  हंगरी

(B) अमेरिका

(C)  जापान

(D) रूस ।

Ans – (A)  हंगरी ।

 130. छत्तीसगढ़ का पहला बीयर संयंत्र

(A)  रायपुर

(C)  भिलाई में स्थित है-

(B) बिलासपुर

 (D) दुर्ग । (य) दंतेवाड़ा।

Ans –  (D) दुर्ग।

131. बाल्को एल्युमीनियम बनाने का कारखाना किस जिले में है-

(A)  कोरबा

(B) दुर्ग

(C)  रायपुर

(D) बिलासपुर।

Ans –  (A)  कोरबा ।

132. किस रेलमार्ग पर अधिकांश इस्पात कारखाने स्थित हैं-

(A)  इलाहाबाद-दिल्ली रेलमार्ग पर

(B) कोंकण रेलवे मार्ग पर

(C)  कोलकाता-मुम्बई मुख्य रेल मार्ग

 (D) रायपुर-विशाखापट्टनम रेल मार्ग ।

Ans – (C)  कोलकाता-मुम्बई मुख्य रेल मार्ग ।

 133. छत्तीसगढ़ का पहला शक्कर कारखाना 24 मार्च 2003 को कहाँ खोला गया ?

 (A)  भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर (कवर्धा)

(B) दंतेश्वरी मइया शक्कर कारखाना करकाभाट, बालोद (दुर्ग)

(C)  मां महामाया शक्कर कारखाना केरता, (सूरजपुर)

 (D) बरमकेला (रायगढ़) ।

Ans –  (A)  भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर (कवर्धा) ।

 134. महामाया शक्कर कारखाना किस क्षेत्र में स्थित है-

 (A)  केरता (सूरजपुर)

(B) करकाभाठा (बालोद)

(C)  रायपुर

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans –  (A)  केरता (सूरजपुर)

135. राज्य का चौथा शक्कर कारखाना कहाँ है ?

 (A)  भोरमदेव शक्कर कारखाना

(B) महामाया शक्कर कारखाना

(C)  सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (C)  सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया (कवर्धा)

 136. मोहन जूट मिल स्थित है-

 (A)  रायपुर

(B) रायगढ़

(C)  बिलासपुर

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans – (B) रायगढ़ ।

137. राज्य का एकमात्र कत्था कारखाना कहाँ है ?

(A)  सरगुजा

(B) जशपुर

(C)  रायगढ़

 (D) खैरागढ़।

Ans –  (A)  सरगुजा ।

138. राज्य में प्लास्टिक परिसर की स्थापना कहाँ हुई है ?

 (A)  सरगुजा

(B) रायपुर

(C)  बिलासपुर

(D) कबीरधाम ।

Ans – (B) रायपुर।

 139. बस्तर जिले में सीमेण्ट कारखाना कहाँ है ?

 (A)  कोण्डागाँव

(B) तोंगपाल

(C)  केसकाल

(D) जगदलपुर।

Ans – (B) तोंगपाल ।

140. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कुटीर उद्योग है-

 (A)  बाँस

(B) कोसा

(C)  बीड़ी

(D) तीनों ।

Ans –  (D) तीनों ।

141. बिना सीमेण्ट के साइफन बाँध माड़म सिल्ली कब बना?

(A) 1922-23

(B) 1942-43

(C)  1954-55

 (D) 1944-45.

Ans –  (A)  1922-23.

 142. स्ट्रा-बोर्ड कारखाना कहाँ है ?

(A)  सरगुजा

(B) राजनांदगाँव

(C)  रायगढ़

(D) रायपुर।

Ans – (C)  रायगढ़ ।

 143. बुक बॉण्ड पेपर मिल कहाँ है ?

 (A)  जांजगीर-चाँपा

(B) रायपुर

(C)  दुर्ग

 (D) महासमुंद।

Ans –  (A)  जांजगीर-चाँपा ।

 144. छत्तीसगढ़ का प्रथम औद्योगिक क्षेत्र रानी दुर्गावती औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कहाँ है ?

 (A)  पेंड्रा रोड (बिलासपुर)

(B) राजिम (रायपुर)

(C)  नैनपुर (सूरजपुर)

 (D) करकाभाट (बालोद) ।

Ans –  (A)  पेंड्रा रोड (बिलासपुर)।

 145. टिन अयस्क उत्पादन में देश का एकमात्र राज्य है-

 (A)  म. प्र.

(B) छत्तीसगढ़

(C)  झारखण्ड

 (D) उ. प्र. ।

Ans – (B) छत्तीसगढ़।

146. रेशम वस्त्र उद्योग देश में छत्तीसगढ़ का कौन-सा स्थान है ?

(A)  पहला

(B) दूसरा

(C)  चौथा

(D) पांचवाँ ।

Ans – (B) दूसरा

 147. भारत में सबसे बड़ा सुपर थर्मल प्लाण्ट कहाँ है ?

 (A)  बरमकेला

(B) कोरबा

(C)  रायगढ

 (D) सरगुजा ।

Ans – (B) कोरबा।

 148. बाल्को, कोरबा का उत्पादन कब प्रारम्भ हुआ ?

 (A) 1973

(B) 1959

(C)  1947

 (D) 1950.

Ans –  (A)  1973.

 149. मगरलोड औद्योगिक विकास केन्द्र कहाँ है ?

 (A)  सरगुजा

(B) बिलासपुर

(C)  राजनांदगाँव

 (D) दुर्ग।

Ans – (C)  राजनांदगाँव ।

150. राज्य का प्रथम बायोटेक पार्क कहाँ बनाया जा रहा है ?

 (A)  सरगुजा

(B) सूरजपुर

(C)  कोरिया

 (D) जयपुर।

Ans –  (A)  सरगुजा ।

151. एस. ई. सी. एल. (SECL) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A)  कोरबा

(B) सरगुजा

(C)  बिलासपुर

(D) रायपुर।

Ans – (C)  बिलासपुर

152. कोसा अनुसंधान केन्द्र राज्य में कहाँ है ?

 (A)  चाँपा

(B) कोरबा

(C)  रायगढ़

(D) जॉजगीर ।

Ans –  (A)  चाँपा।

153. कागज बनाने का कारखाना है-

(A)  चाँपा

(B) रायगढ़

(C)  बिलासपुर

 (D) सभी जगह।

Ans –  (D) सभी जगह ।

 154. छत्तीसगढ़ राज्य उद्योग का प्रान्तीय मुख्यालय कहाँ है ?

 (A)  रायगढ़

(B) रायपुर

(C)  दुर्ग

 (D) राजनांदगाँव ।

Ans – (C)  दुर्ग ।

 155. सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा इस्पात संयन्त्र कहाँ प्रस्तावित है ?

 (A)  नगरनार

(B) उरला

(C)  बोरई

 (D) नैनपुरा ।

Ans –  (A)  नगरनार ।

 156. छत्तीसगढ़ में हीरे की खदान है-

 (A)  देवभोग

(B) करकाभाट

(C)  सिरगिट्टी

 (D) बोरई ।

Ans –  (A)  देवभोग ।

 157. चूना पत्थर किस उद्योग में काम आता है ?

 (A)  बिजली

(B) सीमेण्ट

(C)  हीरा

(D) ताप विद्युत् ।

Ans – (B) सीमेण्ट ।

 158. रासायनिक खाद बनाने का कारखाना है-

 (A)  कुम्हारी (दुर्ग)

(B) सिरगिट्टी (बिलासपुर)

(C)  उरला (रायपुर)

(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

Ans –  (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

159. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक परिसर है-

 (A)  भिलाई

(B) उरला

(C)  नैनपुरा

(D) केरता।

Ans –  (A)  भिलाई ।

 160. छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का गठन हुआ-

 (A)  सरगुजा 1981

(B) रायगढ़ 1981

(C)  रायपुर 1981

(D) राजनांदगाँव 1981.

Ans – (C)  रायपुर 1981

 161. छत्तीसगढ़ सीमेंट उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य है ?

(A)  प्रथम

(B) द्वितीय

(C)  तृतीय

(D) पंचम

Ans – (C)  तृतीय।

162. छत्तीसगढ़ में लौह-अयस्क आधारित भिलाई इस्पात संयंत्र कौन से जिले में है ?

 (A)  दुर्ग

(B) दन्तेवाड़ा

(C)  कबीरधाम

(D) रायपुर।

Ans – (A)  दुर्ग।

 163. कौन-सा सुमेलित नहीं है-

 (A)  एग्रो पार्क-बस्तर

(B) साइकिल कॉम्प्लैक्स-सिलतरा

(C)  हस्तशिल्प कॉम्प्लैक्स-जगदलपुर पार्क-टेडेसरा 1

 (D) फूड

Ans –  (D) फूड पार्क-टेडेसरा ।

164. कौन-सा सुमेलित नहीं है-

 (A)  कैमिकल जोन-टेडेसरा

(B) एग्रो पार्क-सरगुजा

(C)  फूड पार्क-बोरई (दुर्ग)

 (D) छत्तीसगढ़ की मैदा मिल – रायपुर ।

Ans – (B) एग्रो पार्क-सरगुजा ।

 165. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र है-

(A)  उरला

(B) नैनपुरा

(C)  सिरगिट्टी

 (D) भगरलोर।

Ans –  (A)  उरला ।

166. टिन गलाने हेतु टिन स्मेल्टर प्लाण्ट कहाँ लगाया गया है ?

 (A)  बस्तर

(B) दन्तेवाड़ा

(C)  रायपुर

(D) कांकेर।

Ans – (C)  रायपुर।

167. छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्युत उत्पादन कोरबा में किस देश के सहयोग से हुआ ?

(A)  अमेरिका

(B) जापान

(C)  ब्रिटेन

(D) सोवियत रूस

Ans –  (D) सोवियत रूस ।

168. हर्रा निकालने का कारखाना है-

(A)  धमतरी

(B) रायपुर

(C)  रायगढ़

 (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

169. भिलाई स्टील प्लाण्ट को बालाघाट (मलाजखण्ड) म. प्र. से किसकी आपूर्ति होती है ?

(A)  आयरन

(B) मैंगनीज

(C)  चूना पत्थर

(D) कोयला ।

Ans – (B) मैंगनीज ।

170. देश में सीमेण्ट उत्पादन में छत्तीसगढ़ का कितना प्रतिशत है ?

 (A)  10%

(B) 20%

(C)  30%

(D) 40%.

Ans –  (A)  10%.

 171. सुपर क्रिटिकल बॉयलर पर आधारित एशिया का प्रथम संयंत्र छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थापित है ?

(A)  NTPC सीपत (बिलासपुर)

(B) NTPC कोरबा

(C)  NTPC भिलाई (दुर्ग)

 (D) NTPC प्रेमनगर (सूरजपुर)।

Ans –  (A)  NTPC सीपत (बिलासपुर)।

172. देश का 9वाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

 (A)  सरगुजा

(B) रायपुर

(C)  सुकमा

(D) बस्तर।

Ans – (B) रायपुर।

 173. छत्तीसगढ़ के चाँपा में कौन-सा उद्योग स्थापित है ?

(A)  रेशम वस्त्र उद्योग

(B) सूती वस्त्र उद्योग

(C)  सीमेण्ट उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans –  (A)  रेशम वस्त्र उद्योग ।

 174. छत्तीसगढ़ की मैदा मिल कहाँ है-

(A)  रायपुर

(B) सरगुजा

(C)  बस्तर

(D) दुर्ग।

Ans –  (A)  रायपुर ।

175. छ. ग. का प्रथम उद्योग अर्थात् बंगाल-नागपुर कॉटन मिल्स (बी.एन. सी.) की स्थापना राजनांदगांव में कब हुई थी ?

(A)  1792

(B) 1892

(C)  1900

(D) 1950.

Ans – (B) 1892.

 176. प्रदेश का एक मात्र जूट मिल उद्योग की स्थापना कब व कहाँ की गई थी ?

 (A)  रायगढ़-1935

(B) रायपुर – 1935

(C)  जशपुर-1935

(D) बिलासपुर-1935.

Ans –  (A)  रायगढ़-1935.

 177. छ. ग. के सीमेण्ट उद्योग का भारत में कुल उत्पादन का 15% है जो कि क्रम में है ?

 (A)  दूसरा

(B) तीसरा

(C)  चौथा

(D) पाँचवां ।

Ans – (B) तीसरा ।

Leave a Comment