छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति प्रश्नोत्तरी | CG Art Culture and tribes MCQs GK 2024

Chhattisgarh Folk Art MCQ GK in Hindi | छत्तीसगढ़ लोक कला प्रश्नोत्तरी

छत्तीसगढ़ की लोक कला सामान्य ज्ञान – Chattishgadh Ki Lok Kala GK in Hindi

छत्तीसगढ़ लोक कला सामान्य ज्ञान

Chhattisgarh Art And Culture GK Quiz in Hindi

01. माड़िया जनजाति द्वारा “पैंद्र-कुरमा” शब्द का प्रयोग किसके लिए होता है ? (CG PSC-ADR-2019)

 (A) मकान

 (B) वस्त्र

 (C) आभूषण

 (D) भोजन

Ans – A

02. परजा जनजाति में गांव का मुखिया क्या कहलाता है ? (CG PSC-ADR-2019)

 (A) गुनिया

(B) जानी

 (C) मडुली

 (D) दिसारी

Ans – C

03. “सुआ गीत’ छत्तीसगढ़ के लोक गीत को मुख्य रूप से के त्योहार के दौरान गाया जाता है ? (Vyapam-खादी 2019)

 (A) दीवाली

(B) होली

 (C) दशहरा

(D) क्रिसमस

Ans – A

04. बेल-मेंटल कलाकृतियां मुख्य रूप से धातु से बनी होती  है ? (CG PSC-ADPE & S-2019)

(A) एल्यूमिनियम एवं लोहा

 (B) लोहा एवं चांदी

 (C) कांसा एवं पीतल

 (D) एल्यूमिनियम एवं स्वर्ण

Ans – C

 05. बसंत ऋतु में सामान्यतः  कौन-सा लोक गीत गाया  जाता है ?  (CG PSC-ADR-2019)

 (A) बारहमासी

 (B) सोहर

 (C) पठौनी

 (D) फाग

Ans – D

06. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस लोकगीत में  मुख्यतः “मांदर” और “झांझ’ संगीत उपकरणों का  प्रयोग किया जाता है ? (Vyapam-SMS-2018)

 (A) पंडवानी

 (B) भरथरी

 (C) ढोला-मारू

 (D) पंथी (CG PSC-PDD-2018)

Ans – D

 07. सोहर गीत का संबंध है –

 (A) बिहाव गीत से

 (B) पठौनी गीत से

(C) भड़ौनी गीत से

 (D) नवजात शिशु के जन्म से

Ans – D

 08. श्रीमती तीजनबाई किस गायन के लिए प्रसिद्ध है ? (CG PSC-PDD-2018)

 (A) पंडवानी

 (B) भरथरी

 (C) लोकनाट्य नाचा नृत्य

 (D) कर्मा नृत्य

Ans – A

09. इस राज्य की युवा महिलाओं द्वारा दीपावली के पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य किया जाता है? (Vyapam-AGDO-2018)

 (A) सुआ

(B) करमा

 (C) पंथी

(D) राई

Ans – A

10. पंथी नृत्य किस समुदाय से संबंधित है ? (CG PSC-YWO-2018)

(A) गोंड

(B) उरांव

 (C) राउत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – D

 11. इस राज्य के लोकनाट्य से निम्नलिखित में से किसका संबंध नहीं है ? (Vyapam-AGDO-2018)

(A) रहस

(B) नाचा

 (C) जातरा

(D) माओपाटा

Ans – C

 12. घोड़ा नाच निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ? (CG PSC-ADD & SO-2018)

 (A) महाभारत

 (B) रामायण

 (C) ढोला मारू

(D) आल्हा उदल

Ans – D

 13. निम्नलिखित में से कौन-सी इस राज्य की संस्कृति की विशेषता नहीं है ? (Vyapam-SAAF-2018)

 (A) लोकगीत एवं लोक नृत्य

(B) लोक साहित्य एवं लोक मंच

(C) लोक संगीत एवं मेले

 (D) प्रत्येक चौथे वर्ष कुंभ का आयोजन

Ans – D

 14. शास्त्रीय नृत्य कत्थक का निम्नलिखित में से कौन-सा “घराना” इस राज्य से संबंधित है ? (Vyapam-Jan. Sam. Off.-2018)

 (A) जयपुर

(B) रायगढ

 (C) लखनऊ

 (D) ग्वालियर

Ans – B

 15. छत्तीसगढ में “सोहर गीत” कब गाते हैं ? (CG PSC-Sci. Off.-2018)

 (A) विवाहोत्सव

 (B) जन्मोत्सव

 (C) जनेउ संस्कार

 (D) होली त्योहार

Ans – B

 16. छत्तीसगढ़ की लोक कथा-गीत दसमत कैना का गायन मूलतः किनके द्वारा किया जाता है ? (Vyapam-RFOI-2018)

(A) देवार

 (B) संवरा

 (C) बिंझवार

 (D) यादव

Ans – A

 17. इस राज्य के निम्न में से कौन से संगीतकार पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर शैली से संबंधित थे तथा जो 1937 में कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के संगीत समिति के अध्यक्ष थे ? (Vyapam-LOI-2018)

(A) पंडित पचकोड प्रसाद पांडेय

(B) पंडित कार्तिक राम

 (C) बुद्धादित्य मुखर्जी

(D) कल्याणदास

Ans – A

 18. छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कौन-सा है ? (CG PSC-PDD-2018)

 (A) महाकौशल

 (B) युगधर्म

(C) नवभारत

 (D) नई दुनिया

Ans – A

19. “बांस गीत” कौन गाते हैं ? (CG PSC-Pre-2015, SEE & ADI-2017)

(A) देवार

(B) बसदेवा

 (C) राउत

(D) भाट

Ans – C

20. बांस गीत गायन में निम्न में से किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है ? (CG PSC-SEE-2017)

(A) मृदंग

 (B) मंजीरा

(C) ढोल

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – D

21. भरथरी गीत का मुख्य वाद्य क्या है ? (CG PSC-Lib.-2017)

 (A) सारंगी

(B) तंबूरा

 (C) वीणा

 (D) नारंगी

Ans – A

 22. भोजली के संबंध में क्या सही नहीं है ? (Vyapam-RI 2017)

(A) यह इस राज्य का एक गीत है

(B) यह भूमि जल से संबंधित गीत है

 (C) यह किसानों के द्वारा गाया जाता है

 (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans – C

23.

 24. छत्तीसगढ में “गौरा गीत कब जाते हैं ? (CG PSC-AMO-2017)

 (A) दीपावली

(B) नवरात्रि

 (C) तीजा

 (D) होली

Ans – A

 25. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के व्यक्तित्व एवं लोककला) सुमेलित है। (Vyapam-ESC-2017)

(A) झाडू राम देवांगन – भरथरी गायन

 (B) महासिंह चंद्राकर – चंदैनी गोंदा

 (C) दुलार सिंह मंदराजी – नाचा

 (D) भैया लाल हेडाऊ – राउत नाचा

Ans – C

26. “बसदेवा गायन’ का कथानक निम्नांकित में से कौन-सा है ? (CG PSC-ARTO-2017)

 (A) लोरिक चंदा

 (B) पांडव

(C) श्रवण

(D) धर्मेश

Ans – C

27. सुआगीत किस त्योहार से संबंधित है ? (CG PSC-ADS-2017)

(A) दशहरा

(B) हरेली

 (C) दीपावली

(D) होली

Ans – C

28. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकगीत “प्रेम गीत” के रूप में जाना जाता है (Vyapam-Ameen-2017)

 (A) भरथरी

(B) ददरिया

 (C) ढोला-मारू

 (D) जसगीत

Ans – B

29. चंदैनी गीत-नृत्य का कथानक क्या है ? (CG PSC-SEE-2017)

 (A) ढोला – मारू

(B) हीर – रांझा

(C) लोरिक – चन्दा

 (D) नल – दमयंती

Ans – C

 30. छत्तीसगढ़ में इनमें से कौन सा पर्व शिव-पार्वती विवाह से संबंधित है ? (CG PSC-AP-2017)

(A) हरेली

(B) तीजा

 (C) गौरा

 (D) अक्ती

Ans – C

 31. खुद को भगवान कृष्ण का वंशज मानने वाला यदुवंशी कुल किस शैली का लोक-नृत्य करता है ? (Vyapam-RBOS संयोजक-2017)

(A) राउत नाचा

 (B) झिरलिती

(C) गेंडी

(D) पंथी

Ans – A

32. “पंथी नृत्य कौन करते हैं ? (CG PSC-Lib.- 2017)

 (A) उरांव

 (B) बैगा

(C) सतनामी

(D) सौता

Ans – C

 33. “पंथी नृत्य’ के लिए प्रसिद्ध कलाकार कौन थे ? (CG PSC-Lib.- 2017)

(A) कार्तिक राम

(B) कल्याण दास

 (C) देवदास बंजारे

(D) गोविंदराम निर्मलकर

Ans – C

34. इस राज्य का लोकनाट्य “रहस” का कथानक होते हैं- (Vyapam-EAE-2017)

(A) सामाजिक प्रश्न

(B) कृष्णलीला

(D) लोकनायक

 (C) रहस्यमय घटनाएं

Ans – B

35. छत्तीसगढ़ में “गौरा गीत” कब गाते हैं (CG PSC-AMO-2017)

(A) दीपावली

(B) नवरात्रि

 (C) तीजा 7

(D) होली

Ans – A

36. इस राज्य के लोकनाट्य के निम्नलिखित प्रकार हैं – (Vyapam-ESC-2017)

 1. गम्मत

2. रहस

 3. नाचा

4. पंडवानी

 सही उत्तर चुनिए

 (A) 1, 2 एवं 3

 (B) 2, 3 एवं 4

 (C) 1, 2 एवं 4

 (D) 1, 3 एवं 4

Ans – A

37. इस राज्य की संस्कृति की निम्नलिखित में से क्या विशेषताएं हैं (Vyapam-ESC-2017)

 (A) लोकगीत

(B) लोकनृत्य

 (C) लोक-साहित्य

(D) उपरोक्त सभी

Ans – D

38. इस राज्य का यह लोकनाट्य नहीं है – (Vyapam-ECH-2017)

 (A) खंभस्वांग

 (B) रहस

 (C) भरथरी

 (D) माओपाटा

Ans – C

39. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनाट्य उत्तरप्रदेश की “रासलीला’ से अधिक प्रभावित है ? (Vyapam-Ameen-2017)

 (A) चंदैनी गोंदा

(B) रहस

 (C) नाचा

(D) गम्मत

Ans – B

 40. छत्तीसगढ़ में “रहस” नृत्य किस त्योहार में करते हैं ? (CG PSC-EAP-2017)

 (A) दीपावली

(B) जन्माष्टमी

 (C) होली

(D) नवरात्रि

Ans – C

41. रायगढ़ घराना से आप क्या समझते हैं ? (CG PSC-Lib. & Sport Officer- 2017)

 (A) कत्थककली नृत्य शैली

(B) कत्थक नृत्य शैली

(C) भरतनाट्यम नृत्य शैली

 (D) ओड़िशा नृत्य शैली

Ans – B

42. “चंदैनी” लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन हैं ? (CG PSC-Pre-2016)

(A) रांझा – हीर

(B) दुष्यंत – शकुंतला

(C) लोरिक चंदा

(D) नल दमयंती

Ans – C

43. “देवार गीत’ का कथानक निम्न में से कौन सा है ? (CG PSC-AP-2016)

 1. चंदा राउताइन

 2. दसमत

 3. नागेसर कैना

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) केवल 3

(D) सभी

Ans – D

44. छत्तीसगढ़ के किस लोक गायन में रागी की भूमिका होती है ? (CG PSC-AP-2016) 5000 02

(A) सुआ

(B) पंथी

 (C) ददरिया

(D) पंडवानी

Ans – D

45. छत्तीसगढ़ के ग्रामों में “आल्हा” कब गाते हैं ? (CG PSC-EAP-2016)

(A) वर्षा ऋतु

(B) शीत ऋतु

 (C) ग्रीष्म ऋतु

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – D

46. निम्नांकित में छत्तीसगढी प्रणय गीत कौन सी है ? (CG PSC-Pre -2016)

 (A) सोहर

(B) ददरिया

 (C) फाग

(D) भोजली

Ans – B

47. छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य किस संत से संबंधित है ? (CG PSC-ITI Pri.-2016)

(A) रैदास

 (B) बालकदास

 (C) कबीरदास

 (D) गुरुघासीदास

Ans – D

48. इनमें से कौन कत्थक घराना नहीं है ? (CG PSC-ITI Pri.-2016)

 (A) लखनऊ घराना

 (B) बनारस घराना

(C) जयपुर घराना

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – D

49. छत्तीसगढ में “छट्टी” किस संस्कार का अंग है ? (CG PSC-ITI Pri. – 2016)

 (A) विवाह

(B) जन्म

 (C) कर्णवेध

 (D) उपनयन

Ans – B

50. छत्तीसगढ़ की पहली फीचर फिल्म कौन-सी है ? (CG PSC-ITI Prin.-2016)

(A) मोर छईयां भुइंया

(B) घर-द्वार

 (C) छत्तीसगढ़ महतारी

(D) कहि देबे संदेश

Ans – D

51. भडौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है – CG PSC Pre-2015)

(A) जन्म

(B) मृत्यु

 (C) फसल कटाई

(D) विवाह

Ans – D

 52. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-गीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है ? (Vyapam-RI-2015)

(A) ददरिया

 (B) पंडवानी

(C) भरथरी

 (D) जगार

Ans – B

 53. छत्तीसगढ़ में कबीर गायन के प्रसिद्ध कलाकार कौन हैं? (CG PSC-Pre-2015)

(A) श्रीमती तीजन बाई

 (B) भारती बंधु

 (C) देवदास बंजारे

 (D) श्रीमती ममता चंद्राकर

Ans – B

54. पंडवानी गायन किस ग्रंथ पर आधारित है ? (CG PSC-Pre-2015)

 (A) श्रीमदभागवत

(B) रामायण

 (C) महाभारत

(D) शिवपुराण

Ans – C

55. वेदमती निम्न में से किसकी शैली है ? (Vyapam-Asst. महालेखा-2015)

(A) पंडवानी

  (B) कर्मा नृत्य

 (C) पंथी नृत्य

(D) राउत नाचा

Ans – A

56. निम्नलिखित में से कौन-सा इस राज्य का लोक नृत्य नहीं है ? (Vyapam-LOI-2015)

 (A) सुआ

  (B) पंथी

 (C) राई

(D) करमा

Ans – C

57. इस राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (Vyapam-LOI-2015)

(A) मड़ई

  (B) रहस

 (C) गम्मत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

58. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस लोक-संगीतकार ने लोक-नाट्य “चंदैनी गोंदा” में “पार्श्व-संगीत’ दिया था ?

 (A) भैयालाल हेड़ाऊ

(B) रायगढ़

 (C) रवान यादव

 (D) खैरागढ

Ans – C

59. छत्तीसगढ़ में नाट्य परंपरा जाने वाला स्थान प्राचीनतम उदाहरण माना है – (Vyapam-RI-2015)

(A) रतनपुर

(B) शेख हुसैन

 (C) रामगढ़

 (D) केदार यादव (CG PSC-Eng. 2015)

Ans – C

60. छत्तीसगढ़ में इनमें से किस आयोजन में पौराणिक चरित्रों की मानवाकार प्रतिमाएं बनाते हैं ? (CG PSC-Asst. Dir. Horti Clt-2015)

(A) गौरा

(B) पोला

 (C) भरथरी गायन

 (D) रहस

Ans – D

61. रजवार मिट्टी की जाली और दिवार अंकनकला छत्तीसगढ के किस अंचल से संबंधित है ? (CG PSC-Asst. Dir. Horti Clt-2015)

 (A) कबीरधाम

 (B) गरियाबंद

(C) रायगढ़

(D) सरगुजा

Ans – D

62. किस पारंपरिक छत्तीसगढी लोक गीत में गंगा का नाम बार-बार आता है ?

(A) भोजली

 (B) जंवारा

 (C) सोहर

(D) सुआ (CG PSC-MI-2014)

Ans – A

 63. छत्तीसगढ़ में मनोरंजन के लिए शादी के समय गाया जाने वाला गीत है – (CG PSC-Pre-2014)

(A) जवांरा गीत

(B) बांस गीत

 (C) देवारी गीत

 (D) भड़ौनी गीत

Ans – D

64. निम्नांकित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक गीत नहीं हैं ? (CG PSC-RDA-2014) 5)

 (A) सोहर गीत

 (B) बिहाव गीत

(C) बिहू गीत

(D) छेर छेरा गीत

Ans – C

65. इनमें से कौन-सा नृत्य महाभारत की कथाओं पर आधारित है ? (CG PSC-Lib. – 2014)

 (A) सरहुल नृत्य

 (B) पंडवानी नृत्य

 (C) भरतनाट्यम

(D) डंडा नृत्य

Ans – B

 66. सामूहिक नृत्य जिसमें पुरुष स्वयं को महिलाओं के रूप में सजाते हैं और होली तथा दशहरा के अवसर पर प्रदर्शन करते हैं, वह है । (CG PSC-MI-2014)

 (A) सुआ

(B) रावत

 (C) कर्मा

 (D) सरहुल

Ans – B

67. छत्तीसगढ़ी की बहादुरी के कहा जाता है, वह है : संबंध में लोकनृत्य नाटक भी (CG PSC-ADHIS-2014)

(A) रीला

 (B) लेंजा

 (C) गौर

 (D) पंडवानी

Ans – D

68. कापालिक शैली किस लोकनृत्य के दौरान प्रदर्शित की जाती है ? (CG PSC-ARO APO-2014)

 (A) पंथी

(B) राउत नाच

 (C) सुआ नाच

(D) पंडवानी

Ans – D

 69. निम्नांकित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ का एक लोक नृत्य है ? (CG PSC-RDA-2014)

(A) किन्नौरी नाटी

(B) यशा

 (C) गरादी

(D) पंथी

Ans – D

70. छत्तीसगढ़ के किस नृत्य में केवल पुरुष भाग ले सकते हैं ? (CG PSC-Pre, ARO, APO-2014)

 (A) सुआ

(B) कर्मा

 (C) सैला

(D) राउतनाचा

Ans – D

71. “रवेली नाचा पार्टी” के संस्थापक थे ? (CG PSC-MI-2014)

 (A) दाऊदुलार सिंह मंदराजी

(B) लालू राम

(C) मदन लाल निषाद

 (D) प्रभु राम यादव

Ans – A

72. लोक भाषा पर बनी, छत्तीसगढ़ राज्य की पहली फिल्म थी – (CG PSC-Librarian-2014)

 (A) भकला

 (B) मया

 (C) मोर छईयां भुईयां

 (D) कही देबे संदेश

Ans – D

73. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम आकाशवाणी प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया ? (CG PSC-ADHIS-2014)

(A) अंबिकापुर में

(B) रायपुर में

 (C) दुर्ग में

 (D) कोरबा में

Ans – B

74. गोपल्ला गीत छत्तीसगढ़ के निम्नांकित में से किस वंश के इतिहास से संबंधित है ? (CG PSC-ADVS-2013)

(A) पांडू वंश

(B) नल वंश

(C) कलचुरी वंश

(D) सोमवंश

Ans – C

75. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के लोकगीत एवं विषय वस्तु) सुमेलित नहीं है (CG PSC-CMO – 2013)

(A) भरथरी नल दमयंती की कथा

 (B) चंदैनी – लोरिक चंदा की कथा

 (C) पंडवानी – महाभारत की कथा

(D) ददरिया – प्रेमगीत

Ans – A

76. राज्य के किस नृत्य में नर्तक कलाबाजी करते हैं और पिरामिड बनाते हैं (Vyapam-FI-2013)

 (A) कर्मा नृत्य

 (B) पंथी नृत्य

(C) रावत नाचा

(D) सुआ नृत्य

Ans – B

77. छत्तीसगढ़ में पुनर्विवाह को सामान्यतः निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ? (CG PSC-ADPPO-2013)

 (A) चुरी पहीरई

(B) गुरावट

 (C) बिहाव

(D) मायमौरी

Ans – A

78. इस राज्य मैं कौन सा पारंपरिक नृत्य भगवान कृष्ण के पूजा के प्रतीक के रूप में किया जाता है ? (Vyapam-ASO -2012)

 (A) राउत नाचा

(B) सुआ नृत्य

 (C) कर्मा नृत्य किया जाता है।

(D) गेंड़ी नृत्य

Ans – A

79. घर-द्वार छत्तीसगढी फिल्म के निर्माता कौन थे – (CG PSC-Mining Inspector-2012)

(A) मनु नायक

(B) जमाल सेन

 (C) विजय पांडेय

(D) संतोष जैन (CG PSC-Mains-2011)

Ans – A

80. सोहर गीत संबंधित है –

 (A) बच्चे के जन्म के समय

 (B) विवाह के समय

(C) मृत्यु के समय

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

 81. सुआ नृत्य निष्पादित किया जाता है : (CG PSC-Mains-2011)

(A) केवल पुरुषों द्वारा

 (B) केवल महिलाओं द्वारा

(C) पुरुषों तथा महिलाओं द्वारा

(D) बच्चों द्वारा

Ans – B

82. छत्तीसगढ़ की लोक चित्रकला के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? (CG PSC-Asst. Dir, Handloom-2011)

 (A) लोक चित्रकला कपड़े के विशाल तट पर तैयार की जाती है

 (B) लोक चित्रकला ग्रामीण घरों के दीवारों पर की जाती है

 (C) लोक चित्रकला मंदिरों पर कुरेदी गई मूर्तिकला में निहित है

 (D) लोक चित्रकला सार्वजनिक इमारतों पर उकेरी जाती है

Ans – B

 83. छत्तीसगढ़ के प्राचीन कला केंद्रों को बताइये (CG PSC-Mains-2011)

 (A) रतनपुर

(B) सिरपुर

 (C) मल्हार

(D) उपरोक्त सभी

Ans – D

84. पंडवानी लोक-नृत्य की प्रस्तुति में कथावस्तुगई होती है ? (Vyapam-ASO & BLI II – 2010)

 (A) रामायण

 (B) पंचतंत्र

 (C) महाभारत से ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

85. सूची-1 (लोकगाथा) को सूची-2 (शैली/प्रकार) से सुमेलित कीजिये – (CG PSC-MI-2010) सूची-1 सूची-2

 अ. पंडवानी 1. लोकनृत्य

 ब. सरहुल 2. लोकगाथा

 स. चुरकी मुरकी3. लोकनाट्य

 द. रहस अ ब स 4. लोकगीत

(A) 2 3 4

(B) 2 (C) 2 1 3

 (D) 4 1 2 P1343

Ans –

86. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन छत्तीसगढ़ के जनजाति लोकनाट्य भतरा नाट संबंध में सही है ? (CG PSC-CMO-2010)

 (A) यह एक बड़े रंगमंच पर खेला जाता है

 (B) इसकी विषय वस्तु पौराणिक कथाओं पर आधारित होती है

 (C) इसमें स्त्री और पुरुष दोनों भाग लेते हैं

(D) नाटक के पात्रों का

Ans – B

87. आधुनिक चित्रकला के चित्रकार हैं ?

(A) प्रवीण शर्मा

(B) सुब्रतो बोस

 (C) अशोक मिश्र

(D) सोमेश अग्रवाल

Ans – A

 87. मेकअप नहीं होता क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध (CG PSC-CMO-2010)

 88. बेल धातु से निर्मित वस्तु को आमतौर पर कहते हैं ? (Vyapam-ASO -2010)

 (A) पिटवां लोहा

(B) सीसल

 (C) ढोकरा वस्तु

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

 89. बिलासपुर तथा रायपुर के निकट बसे बसोड़ परिवारों के लोग विभिन्न प्रकार के सजावटी तथा उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करते हैं ? (Vyapam-ASO -2010

 (A) पत्थर से

(B) लकड़ी से

(C) चिकनी मिट्टी से

 (D) बांस से

Ans – D

. 90. छत्तीसगढ़ की लोक चित्रकला निम्नलिखित हैं

 1. सवनाही

 2. नोहडोरा

3. सिरपुर चित्रकला

4. घर सिंगार

 सही उत्तर चुनिए :

 (A) 1, 2 एवं 3

 (C) 1, 2 एवं 4 (CG PSC-CMO. 2010)

(B) 2, 3 एवं 4

 (D) 1, 3 एवं 4

Ans – C

 91. पंडवानी किस राज्य का लोकनृत्य है ? (Vyapam-M. Supervisor-2009)

(A) उत्तरांचल

(B) मध्यप्रदेश

 (C) छत्तीसगढ

(D) बिहार

Ans – C

 92. निम्नलिखित में से कौन सा कथन छत्तीसगढ़ के लोकनाट्य नाचा के (CG PSC-Mains-2008) संबंध में असत्य है ?

 (A) इस नाट्य में पुरुष महिला की भूमिका निभाते हैं।

(B) नाचा का आयोजन केवल दशहरा के समय होता है ।

 (C) नाचा का आयोजन पूरी रात के लिए किया जाता है ।

(D) नाचा को गम्मत भी कहा जाता है।

Ans – B

93. जनजातियों के संदर्भ में सुमेलित नहीं है ?

(A) अबूझमाड़- नारायणपुर

 (B) पहाड़ी कोरवा – बस्तर

(C) बैगा – बिलासपुर

 (D) बिरहोर – सरगुजा

Ans – B

 94. बैगा जनजाति का मुख्य नृत्य प्रकार क्या है ?

 (A) सरहुल

 (B) थापटी

(D) करमा

 (C) दमनच

Ans – B

95. “हुलकी” नित्य कौन करते हैं ?

 (A) मुरिया

(B) बैगा

 (C) कमार

 (D) उरांव

Ans – A

 96. “बिलमा नित्य’ कौन करते हैं ?

 (A) बैगा

(B) उरांव

 (C) कमार

(D) बिंझवार

Ans – A

97. कौन-सी जनजातीय नृत्य में यह मंचन किया जाता है कि राजा-रानी कैसे रहते हैं ?

 (A) हुलकी पाटा

(B) दोरला

 (C) मांदरी नित्य

(D) दमनच

Ans – A

 98. शौर्य परक नृत्य किसे कहा जाता है ?

 (A) राउत नाचा

(B) पंथी नृत्य

 (C) माओ पाटा

(D) गोपल्ला नृत्य

Ans – C

99. लक्ष्मण मस्तूरिया किस लोकगीत से संबंधित है ?

 (A) भोजली गीत

(B) बांस गीत

 (C) ददरिया

 (D) बसदेवा गीत

Ans – D

100. केदार यादव किस लोकगीत से संबंधित है ?

 (A) भोजली गीत

 (B) बांस गीत

(C) बीरम गीत

(D) ददरियां

Ans – A

 

Leave a Comment