CG GK in Hindi 2023 | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी क्विज

छत्तीसगढ़ संभाग तहसील एवं जिला से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान प्रश्न

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2023 GK

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग कौन-सा है ?

(A)  बस्तर

(B)   रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) सरगुजा ।

Ans – (A)  बस्तर ।

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग है-

(A)  बस्तर

(B)   दुर्ग

(C) बिलासपुर

(D) सरगुजा ।

Ans – (B)  दुर्ग ।

3. जिलों की संख्या के आधार पर सबसे बड़ा संभाग कौन-सा है ?

(A)  बस्तर

(B)   सरगुजा

(C) बिलासपुर

(D) रायपुर।

Ans – (A)  बस्तर ।

4. बिलासपुर संभाग में कितने नगर पंचायत है-

(A) 30

(B)   32

(C) 35

(D) 40.

Ans –  (B)   32.

5. तहसील के आधार पर सबसे बड़ा संभाग है-

(A)  सरगुजा

(B)   रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) बिलासपुर व सरगुजा ।

Ans – (C) बिलासपुर ।

6. तहसील/विकासखण्ड के आधार पर सबसे छोटा संभाग है-

(A)  सरगुजा व बस्तर

(B)   रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) सरगुजा ।

Ans –  (B)   रायपुर ।

 7. विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से बड़ा संभाग है-

(A)  रायपुर

(B)   बस्तर

(C) सरगुजा

(D) बिलासपुर।

Ans – (D) बिलासपुर ।

 8. विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से छोटा संभाग है-

(A)  रायपुर

(B)   बस्तर

(C) सरगुजा

(D) बिलासपुर।

Ans –  (B)   बस्तर ।

9. तहसील विकासखण्ड की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है-

(A)  जांजगीर-चाँपा

(B)   सरगुजा

(C) बस्तर

(D) रायगढ़।

Ans – (A)  जांजगीर-चाँपा ।

10. तहसील/विकासखण्ड की दृष्टि से छोटा जिला है-

(A)  बीजापुर

(B)   नारायणपुर

(C) कांकेर

(D) दुर्ग।

Ans – (B)   नारायणपुर ।

11. सन् 1861 में स्थापित छत्तीसगढ़ के दो जिले-

(A)  राजनांदगाँव/सरगुजा

(B)   रायपुर/बिलासपुर

(C) बस्तर/दुर्ग

(D) रायपुर/बस्तर।

 Ans – (B)   रायपुर/बिलासपुर ।

12. 15 अगस्त, 2011 को कितने नये जिले की घोषणा की गई ?

(A) 10

(B)   9

(C) 7

(D) 18.

Ans – (B)   9.

13. 1 जनवरी, 2012 को छत्तीसगढ़ के कितने जिले अस्तित्व में आये-

(A) 9

(B)   10

(C) 7

(D) 18.

Ans – (A)  9.

14. सरगुजा जिले से दो नये जिले 1 जनवरी, 2012 को कौन-सा बना ?

(A)  सूरजपुर व बलरामपुर

(B)   कोरिया व जशपुर

(C) रामानुजगंज व वाड्रफ नगर

(D) प्रतापपुर व राजपुर ।

 Ans – (A)  सूरजपुर व बलरामपुर।

 15. सन् 2020 तक छ. ग. में जिलों की संख्या है-

(A) 28

(B)   18

(C) 16

(D) 27.

 Ans – (A)  28.

16. 15 अगस्त, 2021 में कितने नये जिले की घोषणा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा किया गया ?

(A) 2

 (B)   4

(C) 3

(D) 6.

 उत्तर – (B)   4.

 17. छत्तीसगढ़ में कमिश्नरी प्रणाली कब समाप्त की गई थी ?

(A)  2000 ई.

(C) 2002 ई.

 (B)   2001 ई.

(D) नहीं की गई थी ।

Ans – (C) 2002 ई.

 18. राज्य स्थापना के समय कितने संभाग थे ?

(A) 2

(B)   3

(C) 4

(D) 5.

Ans –  (B)   3.

19. छत्तीसगढ़ में पुनः कमिश्नरी (संभाग) प्रणाली कब प्रारम्भ हुई ?

(A)  1 अप्रैल, 2008

(B)   1 अप्रैल, 2007

(C) 1 नवम्बर, 2008

(D) 1 नवम्बर, 2007 

Ans – (A)  1 अप्रैल 2008.

20. वर्तमान में छ. ग. में कुल संभाग हैं-

(A) 2

(B)   3

(C) 4

 (D) 5.

Ans –  (D) 5.

21. सन् 1973 के पूर्व छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?

(A) 6

(B)   5

(C) 7

(D) 8.

Ans –  (B)   5.

22. 5 नवम्बर, 1973 में दुर्ग से अलग कर कौन-सा नया जिला बनाया गया है ?

(A)  रायपुर

(B)   राजनांदगांव

(C) कोरबा

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (B)   राजनांदगांव।

23. सन् 1998 से पूर्व छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?

(A) 6

(B)   7

(C) 8

(D) 16.

Ans –  (B)   7.

24. सन् 2001 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?

(A) 16

(B)   18

(C) 7

 (D) 6.

Ans – (A)  16.

25. 1991 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे-

(A) 16

(B)   7

(C) 6

(D) 5.

Ans – (B)   7.

26. 2011 की जनगणना के समय छत्तीसगढ़ में जिले थे ?

(A) 16

(B)   18

(C) 20

(D) 19.

 Ans –  (B)   18

27. एक अप्रैल 2007 में नये जिले बने-

(A)  दन्तेवाड़ा से बीजापुर

(B)   बस्तर से नारायणपुर

(C) सरगुजा से बलरामपुर

 (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

 Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

28. सन् 1906 में जिला बना-

(A)  रायपुर/बिलासपुर

(B)   दुर्ग

(C) सरगुजा / राजनांदगांव

(D) रायगढ़।

Ans –  (B)   दुर्ग।

 29. सन् 1948 में जिले बने-

(A)  सरगुजा, रायगढ़, बस्तर

(B)   कांकेर, कोरबा, रायगढ़

(C) सरगुजा, रायपुर, बस्तर

(D) जशपुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर।

Ans – (A)  सरगुजा, रायगढ़, बस्तर ।

30. 1998 में कितने जिले बने ?

(A) 7

(B)   8

(C) 5

(D) 9

Ans –  (D) 9.

31. बस्तर संभाग की स्थापना कब हुई ?

(A)  20 मार्च 1981

(B)   20 मार्च 1948

(C) 20 मार्च 1961

(D) कोई नहीं।

Ans – (A)  20 मार्च 1981.

32. सन् 2001 की जनगणना में कितने संभाग थे ?

 (A) 2

 (B)   3

(C) 4

(D) 5.

Ans –  (B)   3.

 33. जिला का नाम परिवर्तन किया गया

(A)  कर्वधा से कबीरधाम

(B)   दंतेवाड़ा से दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा

(C) कांकेर से उत्तरी बस्तर कांकेर

(D) उपर्युक्त सभी।

Ans –  (D) उपर्युक्त सभी ।

34. बिलासपुर संभाग की स्थापना कब हुई ?

 (A) 1961

(B)   1981

(C) 1996

 (D) इनमें से कोई नहीं ।

 Ans – (A)  1961.

35. सन् 1998 में बिलासपुर जिले से दो नये जिले बनाये गये-

(A)  जांजगीर-चांपा, कोरबा

(B)   कबीरधाम, महासमुंद

(C) जशपुर, कोरबा

(D) कोरबा, कोरिया

Ans – (A)  जांजगीर-चांपा, कोरबा। I

 36. धमतरी एवं महासमुंद किस जिले से बनाये गये ?

(A)  बिलासपुर

(B)   रायपुर

(C) दुर्ग

 (D) राजनांदगांव।

 Ans –  (B)   रायपुर।

37. दुबे आयोग द्वारा सिफारिश के बावजूद किस जिले को बनने में 9 वर्ष लगे ?

(A)  नारायणपुर

(B)   बलरामपुर

(C) गरियाबन्द

 (D) बिलासपुर

Ans – (A)  नारायणपुर ।

38. सरगुजा अंचल की मुख्य बोली है-

(A)  कुडूख

(B)   सरगुजिहा

(D) कोरबाई।

(C) छत्तीसगढ़ी

 Ans – (B)   सरगुजिहा ।

 39. कोडाकू और कोरवाई बोली

(A)  सरगुजा

(B)   सूरजपुर

(C) बलरामपुर

(D) उक्त सभी ।

 Ans –  (D) उक्त सभी

40. जिला बनाने हेतु हिंसक आन्दोलन हुए-

(A)  मनेन्द्रगढ़

(B)   बेमेतरा

(C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans – (C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

41. तिब्बत का पठार मैनपाट कहाँ है ?

(A)  सरगुजा

(C) जशपुर

(B)   कोरिया

(D) बीजापुर।

Ans – (A)  सरगुजा ।

 42. बंगाली विस्थापितों का पुनर्वास किया गया है-

(A)  उत्तर बस्तर कांकेर

(B) मैनपाट सरगुजा

(C) जांजगीर-चांपा (

(D) दुर्ग ।

Ans – (A)  उत्तर बस्तर कांकेर।

43. बैगा जाति के लोग सर्वाधिक किस जिले में हैं ?

(A)  सरगुजा

(B)  कोरिया

(C) कबीरधाम

(D) नारायणपुर।

Ans – (C) कबीरधाम ।

44. कोरवा जाति के लोग सर्वाधिक किस जिले में है ?

(A)  सरगुजा

(B)   बलरामपुर

(C) सूरजपुर

(D) उक्त सभी ।

 Ans –  (D) उक्त सभी |

 45. दोरला जनजाति बहुल जिला है-

(A)  सरगुजा

(B)  कांकेर

(C) बीजापुर

(D) दन्तेवाड़ा ।

Ans – (C) बीजापुर ।

46. कोड़कू जनजाति बहुल जिला है-

(A)  सरगुजा

(B)   बलरामपुर

(C) सूरजपुर

(D) ‘ब’ और ‘स’।

Ans – (D) ‘ब’ और ‘स’।

47. भतरा जनजाति

(A)  सरगुजा बहुल जिला है-

(B)  कोरबा

(C) कोरिया

(D) बस्तर।

Ans –  (D) बस्तर।

48. अबूझमाड़िया जनजाति बहुल जिला है-

(A)  नारायणपुर

 (B)   बीजापुर

(C) बस्तर

(D) कांकेर

Ans – (A)  नारायणपुर ।

49. परजा जनजाति बहुल जिला है-

(A)  नारायणपुर

(B)   बीजापुर

(C) बस्तर

(D) काँकेर

Ans – (B)   बीजापुर।

50. गोंड जाति के लोग पाये जाते हैं-

(A)  बिलासपुर

(B)   सरगुजा

(C) बस्तर

(D) लगभग छ. ग. के सभी जिलों में।

Ans – (D) लगभग छ.ग. के सभी जिलों में ।

51. तेलगु भाषा किस जिले में बोली जाती है ?

(A)  दक्षिण बस्तर (दन्तेवाड़ा)

(B)   उत्तर बस्तर (कांकेर)

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर।

 Ans – (A)  दक्षिण बस्तर (दन्तेवाड़ा) ।

52. हल्बी बोली किस जिले की है

(A)  काँकेर

(B)   जशपुर

(C) बिलासपुर

(D) बस्तर

Ans –  (D) बस्तर ।

 53. कुडूख बोली बहुल जिला है-

(A)  जशपुर

(B)   कोरिया

(C) रायगढ़

(D) कोरबा।

Ans – (A)  जशपुर ।

 54. छत्तीसगढ़ में कितने विकासखण्ड हैं ?

(A) 85

(B)  98

(C) 146

 (D) 147.

 Ans – (C) 146

55. 1998 में बस्तर जिले से अलग कर कितने नये जिले बनाये गये ?

(A) 1

(B)  2

(C) 4

(D) कोई नहीं

Ans –  (B)   2.

56. किसे पिछड़ा जिला घोषित किया गया है ?

(A)  धमतरी

(B)   रायगढ़

(C) महासमुंद

(D) उक्त सभी

Ans –  (D) उक्त सभी ।

 57. आजादी से पहले बस्तर किस संभाग में था-

(A)  रायपुर

(B) गोदावरी

(C) नागपुर

(D) मध्य प्रान्त

Ans –  (B)   गोदावरी ।

 58. छ. ग. में जनवरी 2014 की स्थिति में पुलिस जिले कितने हैं ?

(A) 18

(B)   27

(C) 16

(D) 21.

Ans –  (B)   27.

59. छ. ग. में जनवरी 2016 की स्थिति में शैक्षणिक जिले कितने हैं ?

 (A) 28

 (B)   27

(C) 16

(D) 22

Ans – (A)  28.

 60. रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ के कितने जिलों से घिरा है ?

(A) 5

(B)   6

(C) 3

(D) 4.

Ans –  (B)   6.

61. छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से घिरा जिला है-

(A)  सुकमा

(B) बलरामपुर

(C) कोरिया

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी ।

62. राजधानी रायपुर से दक्षिण में सर्वाधिक दूर कौन-सा जिला है ?

(A)  सुकमा

(B)   बस्तर

(C) कोण्डागांव

 (D) कांकेर ।

Ans – (A)  सुकमा।

63. राजधानी रायपुर से Ans – पूर्व में सर्वाधिक दूर कौन-सा जिला है ?

(A)  कोरिया

(B)   कोरबा

(C) बलरामपुर

(D) जशपुर

Ans – (C) बलरामपुर।

64. बीजापुर छ. ग. के कितने जिलों से घिरा है ?

 (A) 3

 (B) 7

(C) 5

(D) 4

Ans – (C) 5.

65. सन् 1905 में कोरिया एवं जशपुर किस प्रान्त में शामिल थे ?

(A)  बंगाल प्रान्त

(B)   मध्य प्रान्त

(C) म. प्र.

(D) झारखण्ड

 Ans –  (B)   मध्य प्रान्त ।

66. सन् 1954 में तहसील थी-

(A)  धमतरी

(B)   रायपुर

(C) रतनपुर

(D) उक्त सभी

Ans – (D) उक्त सभी ।

67. ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ में तहसीलों का सर्वप्रथम पुनर्गठन कब हुआ ?

(A)  फरवरी 1857

(B)   फरवरी 1830

(C) फरवरी 1854

(D) कोई नहीं।

Ans – (A)  फरवरी 1857.

 68. तीन जिलों को मिलाकर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ संभाग 1 बना उसमें कौन शामिल नहीं था ?

(A)  संबलपुर

 (B)   रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) सरगुजा ।

 Ans – (D) सरगुजा ।

69. राज्य का चौथा संभाग अर्थात् सरगुजा पूर्व में किस संभाग का हिस्सा था ?

(A)  रायपुर

 (B)   बस्तर

(C) बिलासपुर

(D) दुर्ग

Ans – (C) बिलासपुर।

70. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील पोड़ी उपरो किस जिले में है ?

(A)  बिलासपुर

(B)   कोरबा

(C) कोरिया

(D) सूरजपुर

Ans – (B)   कोरबा।

 71. अक्टूबर 1956 तक जशपुर किन्हा संभाग के अन्तर्गत या ?

(A)  छोटा नागपुर

(B) रायपुर

(C) गोदावरी

(D) सरगुजा ।

Ans – (A)  छोटा नागपुर।

 72. किस संभाग में न्यूनतम नगर पंचायत है ?

(A)  रायपुर

(B)   बिलासपुर

(C) दुर्ग

 (D) सरगुजा

Ans – (D) सरगुजा ।

73. बस्तर का प्रवेश द्वार कहा जाता है-

(A)  केशकाल

(B)   झीरम घाटी

(C) नारायण पाल

(D) कांकेर।

Ans – (A)  केशकाल ।

 74. छ. ग. में गठित नये तहसील एवं विकासखण्ड पुलटन आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A)  डॉ. रमन सिंह 

(B) विवेक ढाँढ 

(C) सुयोग्य कुमार मिश्र

(D) सुनील कुमार।

Ans – (C) सुयोग्य कुमार मिश्र ।

 75. साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है-

(A)  पन्द्रहवाँ

(B)   अट्यइसवाँ

(C) बीसवाँ

(D) तेईसवाँ

Ans – (C) बीसवाँ

76. गोबराभखारा किस जिले के अंतर्गत नवीन तहसील बनी ?

(A)  दुर्ग

(B)  रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) धमतरी

 Ans – (B) रायपुर

 77. कौन-सा विधानसभा क्षेत्र दो जिले सूरजपुर एवं बलरामपुर में आता है ?

(A)  महगाँव

(B)   प्रतापपुर

(C) अम्बिकापुर

 (D) प्रेमनगर।

Ans – (B)   प्रतापपुर।

 78. छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकासखण्ड हैं-

(A) 85

(B)   98

(C) 146

(D) 100

 Ans – (A)  85

 79. छत्तीसगढ़ का चेरापूँजी अबूझमाड़ किस जिले में है-

(A)  बस्तर

(B)   काँकेर

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर।

Ans – (C) नारायणपुर

80. 25 मई 1998 को छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे

(A) 7

(B)   6

(C) 16

 (D) 18.

 Ans – (C) 16.

 81. पुलिस जिलों को राजस्व जिला बनाया गया-

(A)  सूरजपुर

 (B)   बलरामपुर

(C) गरियाबन्द

(D) उक्त तीनों ।

Ans – (D) उक्त तीनों ।

 82. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम तहसील गठित की गई था-

(A)  रायपुर, रतनपुर व धमतरी

(B)   भतरतपुर, पाल, सामरी

(C) रायपुर, बिलासपुर, धमतरी

(D) जांजगीर, थानखम्हरिया ।

Ans – (A)  रायपुर, रतनपुर व धमतरी।

 83. छत्तीसगढ़ में कितनी तहसीलें हैं ?

 (A) 98

(B)   145

(C) 149

(D) 177.

 Ans –  (D) 177.

 84. निम्नलिखित में कौन-सा तहसील विकासखण्ड नहीं है ?

(A)  अभनपुर

(B)   पिथौरा

(C) बिलासपुर

 (D) बसना ।

 Ans – (C) बिलासपुर ।

 85. सरगुजा संभाग की स्थापना किस सन् में हुई ?

(A)  1 अप्रैल, 2008

 (B)   1 अप्रैल, 2009

(C) 1 अप्रैल, 2000

(D) 1981.

 Ans – (A)  1 अप्रैल, 2008.

 86. किस संभाग से काटकर दुर्ग संभाग का गठन किया गया ?

(A)  बिलासपुर

(B)   रायपुर

(C) सरगुजा

(D) बस्तर।

Ans –  (B)   रायपुर।

 87. किस संभाग से काटकर सरगुजा संभाग बनाया गया ?

(A)  बिलासपुर

(B)   रायपुर

(C) बस्तर

 (D) दुर्ग। 3

Ans – (A)  बिलासपुर।

88. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या किस राज्य से कम है ?

(A)  मध्य प्रदेश

(B)   उत्तराखंड य

(C) मेघालय

(D) हरियाणा ।

Ans – (A)  मध्य प्रदेश ।

 89. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-

(A) 1.5

(B)   1.71

(C) 2.11

(D) 4.23.

उत्तर – ( स ) 2.11.

 90. राज्य स्थापना के समय छ. ग. में कितने जिले थे ?

(A) 16

(B)   18

(C) 7

(D) 27

 Ans – (A)  16.

 91. लोकार्पण के आधार पर छ. ग. का 27वां जिला कौन- सा है ?

(A)  बालोद

(B)   बलौदा बाजार

(C) बेमेतरा

(D) कोंडागांव।

Ans –  (D) कोंडागांव ।

 92. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है-

(A)  सुकमा

(B)   मुंगेली

(C) बीजापुर

(D) कोण्डागाँव

 Ans –  (B)   मुंगेली ।

 93. सबसे कम तहसील वाला जिला है-

(A)  नारायणपुर

(B)   रायपुर

(C) बीजापुर

(D) कोण्डागांव।

Ans – (A)  नारायणपुर ।

 94. राजा बालवेन्द्र सिंह ने किस नगर का निर्माण करवाया था ?

(A)  बलौदाबाजार

 (B)   बालोद

(C) दुर्ग

(D) रतनपुर ।

Ans –  (B)   बालोद ।

95. 1998 में राजनांदगाँव जिले से कितने नये जिले का गठन हुआ ?

(A) 1

(B)   2

(C) 3

(D) 4.

Ans – (A)  1.

96. 2012 में किस जिले से दो नये जिले बनाये गये-

(A)  सरगुजा

(B)   रायपुर

(C) दुर्ग

 (D) उक्त सभी से

Ans –  (D) उक्त सभी से।

97. रायगढ़ जिले के पूर्व में किस राज्य की सीमा रेखा है-

(A)  ओडिसा

(B)   उ. प्र.

(C) म. प्र.

(D) झारखण्ड ।

 Ans – (A)  ओडिसा ।

98. नागपुर प्रेसीडेंसी का संभाग कब बनाया गया था ?

(A) 1905

 (B)   1862

(C) 1947

(D) 1950.

Ans –  (B)   1862.

Leave a Comment