CG History MCQ GK in Hindi | छत्तीसगढ़ का इतिहास सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ का इतिहास MCQ Quiz | Chhattisgarh History Gk Test in Hindi

छत्तीसगढ़ का इतिहास Test सीरीज MCQ Test 2023

CG History MCQ GK in hindi

1. सरकारी दस्तावेज में ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का उल्लेख प्रथम बार कब हुआ?

(A)  रायपुर गजेटियर 1795

(B) सरगुजा गजेटियर 1795

(C)  बस्तर गजेटियर 1795

(D) छत्तीसगढ़ी बोली राज्य विधेयक 2008

उत्तर- (A)  रायपुर गजेटियर 1795.

2. कल्चुरी और मराठों की प्राचीन राजधानी कौन थी?

(A)  सरगुजा

(B) रतनपुर

(C)  सिरपुर

(D) आरंग

उत्तर – (B) रतनपुर ।

3. चीनी यात्री ह्वेनसांग छत्तीसगढ़ में किस राजवंश के समय आया था ?

(A)  मराठा राजवंश

(B) नल वंश

(C)  कल्चुरी राजवंश

(D) पाण्डु राजवंश

उत्तर – (D) पाण्डु राजवंश ।

4. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक शासन किस राजवंश ने किया ?

(A) कल्चुरी वंश

(B) मराठा वंश

(C)  भोंसले वंश

(D) नल वंश

उत्तर – (A)  कल्चुरी वंश ।

5. छत्तीसगढ़ में प्रथम डिप्टी कमिश्नर चार्ल्स इलियट को कब नियुक्त किया गया था ?

(A) 1888

(B) 1855

(C)  1857

(D) 1930

उत्तर – ( ब ) 1855.

6. भारत संघ में प्रवेश की स्वीकृति देने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम रियासत है?

(A)  खैरागढ़

(B) सरगुजा

(B) कोरिया

(D) रायगढ़

उत्तर- (A)  खैरागढ़ ।

7. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत माने जाते हैं?

(A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  माधव राव सप्रे

(ट) हनुमान सिंह

उत्तर- (A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा ।

8. भारत की प्राचीनतम नाट्यशाला किस जिले में है ?

(A)  सूरजपुर

(B) बलरामपुर

(C)  सरगुजा

(D) जशपुर

उत्तर-(C)  सरगुजा ।

 9. छत्तीसगढ़ में सन् 1953 में कौन-सा महत्वपूर्ण कार्य हुआ था ?

(A)  गांधीजी का प्रथम बार आगमन

(B) गांधीजी का दूसरी बार आगमन

(C)  प्रथम पुरातात्विक उत्खनन

(D) छत्तीसगढ़ सम्बन्धी पहली मांग

उत्तर – ( स ) प्रथम पुरातात्विक उत्खनन |

10. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर कौन-सा है ?

(A)  देवरानी-जेठानी मंदिर

(B) लक्ष्मण मंदिर

(C)  मामा-भांजा मंदिर

(D) भोरमदेव मंदिर

 उत्तर- (A)  देवरानी-जेठानी मंदिर |

11. कौन – सा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महानदी के किनारे है ?

(A)  महेशपुर

(B) डीपाडीह

(C)  सिरपुर

(D) बारसूर

उत्तर – ( स ) सिरपुर ।

12. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औजार मिले है ?

(A)  पाषाण युग

(B) स्वर्ण युग

(C)  कांस्य युग

(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)  पाषाण युग ।

13. पूर्व पाषाण युग के औजार कहाँ से मिले हैं ?

(A)  सिंघनपुर (रायगढ़)

(B) पचराही (कवर्धा)

(C)  महेशपुर (सरगुजा)

(D) कोई नहीं

उत्तर – (A)  सिंघनपुर (रायगढ़) ।

14. दुर्ग जिले के अर्जुनी से किस काल के औजार मिले ?

(A)  नवपाषाण काल

(B) पूर्व पाषाण काल

(C)  मध्ययुग काल

(D) पाषाणकाल

उत्तर — (A)  नवपाषाण काल ।

15. पुरातात्विक स्थल ‘स्वास्तिक विहार’ सम्बन्धित है?

(A)  पचराही

(B) सिरपुर

(C)  महेशपुर

(D) बारसूर

उत्तर- (B) सिरपुर ।

16. छत्तीसगढ़ के प्रथम अंग्रेज किसे राजधानी बनाया था?

(A)  रायपुर

(B) रतनपुर

(C)  सिरपुर

(D) बिलासपुर

उत्तर- (A)  रायपुर।

17. ब्रिटिश नियंत्रण में छत्तीसगढ़ पूरी तरह कब आया ?

(A) 1854

(B) 1855

(C)  1754

(D) 1905

उत्तर- (A)  1854.

18. राजा रामचन्द्र ने किस नगर की स्थापना की थी?

(A)  बिलासपुर

(B) कवर्धा

(C)  सिरपुर

(D) रायपुर

उत्तर-(D) रायपुर ।

19. रायपुर के दूधाधारी मठ की स्थापना किसने की ?

(A)  बलभद्र दास

(B) घासीदास

(C)  श्यामसुन्दर दास

(D) महंगू दास

 उत्तर- (A)  बलभद्र दास ।

20. भोरमदेव मंदिर का निर्माण काल है?

(A)  8वीं शताब्दी

(B) 11वीं शताब्दी

(C)  15वीं शताब्दी

(D) 16वीं शताब्दी

उत्तर – (B) 11वीं शताब्दी ।

22. अमरसिंह देव कौन थे ?

(A)  अंतिम मराठा नरेश

(B) प्रथम मराठा नरेश

(C)  अंतिम कल्चुरी नरेश

(D) प्रथम कल्चुरी नरेश

उत्तर – ( स ) अंतिम कल्चुरी नरेश । 1

23. किस राजवंश के ताम्रलेख का आरंभ हमेशा ‘ओम नमः शिवाय’ से होता है ?

(A)  कल्चुरी वंश

(B) मराठा वंश

(C)  बाण वंश

(D) नल वंश

उत्तर- (A)  कल्चुरी वंश |

24. छत्तीसगढ़ में गांधीजी की हरिजन यात्रा किस सन् में हुई थी ?

(A)  नवम्बर 1930

(B) नवम्बर 1920

(C)  जनवरी 1933

(D) नवम्बर 1933

उत्तर- (D) नवम्बर 1933.

25. 20 जनवरी, 1825 को परलकोट के महल के सामने ही छत्तीसगढ़ के किस वीर को ब्रिटिश शासन ने फांसी पर लटकाया था ?

(A)  शहीद वीरनारायण सिंह

(B) वीर गुण्डाधूर

(C)  शहीद गेंद सिंह

(D) वीर हनुमान सिंह

 उत्तर – (C) शहीद गेंद सिंह ।

26. महान बौद्ध दार्शनिक नागार्जुन का प्रथम छ. ग. आगमन कब हुआ था ?

(A)  प्रथम सदी

(B) द्वितीय सदी

(C)  तृतीय सदी

(D) चतुर्थ सदी

उत्तर – (A)  प्रथम सदी ।

27. गुप्त शासक समुद्रगुप्त के दक्षिणापथ अभियान के समय दक्षिण कौशल का राजा कौन था ?

(A) महेन्द्र

(B) व्याघ्रराज

(C)  हर्ष

(D) वराहराज

 उत्तर- (A)  महेन्द्र ।

28. ‘पर्वत की अभिलाषा’, पुष्प की अभिलाषा व कर्मवीर पत्रिका से सम्बन्धित व्यक्ति कौन है ?

(A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B) वामनराव लाम्बे

(C)  माखनलाल चतुर्वेदी

(D) बाजीराव कृदन्त

 उत्तर – ( C ) माखनलाल चतुर्वेदी ।

29. बाल गंगाधर तिलक का प्रथम छ. ग. आगमन किस में सन् में हुआ था ?

(A)  1915

(B) 1918

(C) 1916

(D) 1920

उत्तर – ( B ) 1918.

30. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वा छ.ग. के शीर्षस्थ नेताओं को किस स्थान पर गिरफ्तार किया गया था ?

(A)  भरतपुरा

(B) मलकानपुर

(C)  भिलाई

(D) बिलासपुर

उत्तर- (B) मलकानपुर (मध्य प्रांत की सीमा) ।

31. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान घटित रामपुर डायनामाइट काण्ड के मुख्य नेतृत्वकर्त्ता कौन थे ?

(A)  पं. रविशंकर शुक्ल

(B) जेठुलाल वर्मा

(C)  बिलख नारायण अग्रवाल

(D) ठाकुर प्यारेलाल

उत्तर – ( C ) बिलख नारायण अग्रवाल ।

32. मध्य प्रान्त में गठित प्रथम मन्त्रिमण्डल 4 जुलाई, 1937 में मुख्यमन्त्री किसे बनाया गया था ?

(A)  पं. रविशंकर शुक्ल

(B) बी. जी. खरे

(C)  ई. राघवेन्द्र राव

(D) अम्बिकाचरण वर्मा

उत्तर – (B) बी. जी. खरे ।

33. छ. ग. में प्रसिद्ध पाँच पाण्डवों में ‘अर्जुन’ कौन थे ?

(A)  वामनराव लाखे

(B) शिवदास डागा

(C)  मौलाना अब्दुल रऊफ

(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

उत्तर- (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह ।

34. बिलासपुर वानरसेना से वासुदेव देवरस थे, तो रायपुर वानरसेना से कौन सम्बन्धित थे ?

(A)  वामनराव लाखे

(B) बालक बलिराम आजाद

(C)  दिवाकर भाई

(D) दमरू लाल

उत्तर- (B) बालक बलिराम आजाद ।

35. छ.ग. के किस वंश को शूरा राजवंश नाम से भी जाना जाता है ?

(A)  भारतीय

(B) राजर्षितुल्य

(C)  चोल

(D) छिंदक

उत्तर- (B) राजर्षितुल्य ।

36. किस पाण्डुवंशीय शासक ने ‘सकल कौशलाधिपति’ की उपाधि धारण की थी ?

(A)  हर्षगुप्त

(B) नन्नराज प्रथम

(C)  महाशिव तीवरदेव

(D) नन्नदेव द्वितीय

उत्तर – ( C ) महाशिव तीवरदेव ।

37. छ. ग. के किस शासक के काल को छ. ग. के इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है ?

(A)  महाशिवगुप्त बालार्जुन

(B) पृथ्वीराज

(C)  विलासतुंग

(D) व्याघ्रराज

 उत्तर- (A)  महाशिवगुप्त बालार्जुन ।

 38. कल्चुरीकालीन प्रशासन में 1 गढ़ के अन्तर्गत कितने ग्राम / गाँव होते थे-

(A) 14

(B) 54

(C) 84

(D)  74

उत्तर – ( C ) 84.

39. कल्चुरीकालीन विदेशमन्त्री को कहा जाता था ?

(A)  दीवान

(B) विदेश मन्त्री

(C) महासन्धि विग्रहक

(D) महाप्रतिहार

 उत्तर – ( स ) महासन्धि विग्रहक ।

40. कल्चुरीकालीन न्याय अधिकारी को कहा जाता था ?

(A)  धर्मलेखी

(B) न्यायाधीश

(C)  दाण्डिक

(D) भट्ट

 उत्तर – ( स ) दाण्डिक ।

41. राजस्व प्रबन्धक को ‘महाप्रभातृ’ नाम से किस वंश में जाना गया है ?

(A)  पाण्डु वंश

(B) कल्चुरी वंश

(C)  बाण वंश

(D) गुप्त वंश

उत्तर- (B) कल्चुरी वंश ।

 42. कवर्धा के फणिनागवंशीय ‘राजा गोपाल देव’ द्वारा निर्मित भोरमदेव मन्दिर की शैली क्या है ?

(A)  पंचायन शैली

(B) द्रविण शैली

(C)  नागर शैली

(D) कैम शैली

उत्तर- (C)  नागर शैली।

43. बस्तर के छिंदक नागवंश का संस्थापक कौन था ?

(A)  धनी भूषण

(B) नृपति भूषण

(C)  कर्ण भूषण

(D) राज भूषण

 उत्तर- (B) नृपति भूषण ।

 44. ‘एक साल वृक्ष, एक सिर बराबर’ किस विद्रोह का नारा था ?

(A)  कोई

(B) भूमकाल

(C)  लिंगागिरी

(D) हल्बा

 उत्तर – (A)  कोई ।

45. दंतेश्वरी देवी मन्दिर में संस्कृति हस्तक्षेप के विरुद्ध कौन-सा विद्रोह हुआ था ?

(A)  परलकोट विद्रोह

(B) मेरिया विद्रोह

(C)  कोई विद्रोह

(D) हल्बा विद्रोह

उत्तर- ( ब ) मेरिया विद्रोह ।

46. बस्तर का महान मुक्ति संग्राम किस विद्रोह को कहा जाता है ?

(A)  लिंगागिरी

(B) कोई

(C)  हल्बा

(D) परलकोट

उत्तर- (A)  लिंगागिरी ।

47. राजा अपीलक किस वंश के प्रसिद्ध शासक ये ?

(A)  कल्चुरी वंश

(B) सातवाहन वंश

(C)  पाण्डु वंश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) सातवाहन वंश ।

48. निम्नलिखित में कौन छ. ग. का प्रथम जंगल सत्याग्रह था ?

(A)  सिहावा नगरी

(B) तमोरा

(C)  रूद्री

(D) गदासिल्ली

उत्तर- (A)  सिहावा नगरी ।

49. छ. ग. में झण्डा सत्याग्रह किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था ?

(A) 1913

(B) 1923

(C)  1933

(D) 194

उत्तर – ( B ) 1923.

50. असहयोग आन्दोलन के दौरान छ. ग. में निर्मित राष्ट्रीय विद्यालय व राष्ट्रीय पंचायत का स्थापना वर्ष है ?

(A) 1920

(B) 1921

(C)  1922

(D) 1923

उत्तर- (B) 1921.

51. असहयोग आन्दोलन के दौरान वामनराव लाखे जी को छ. ग. की जनता के द्वारा कौन-सी उपाधि प्रदान की गई थी ?

(A)  राय साहब

(B) लोकप्रिय

(C)  कर्मठ वीर

(D) बहादुर वीर

उत्तर – (B) लोकप्रिय ।

52. कण्डेल नहर सत्याग्रह कब व किसके नेतृत्व में चला था ?

(A)  1920 – पं. सुन्दरलाल शर्मा के

(B) 1920 – पं रविशंकर शुक्ल के

(C)  1920 – पं. लक्ष्मीनारायण दास के

(D) 1920- इनमें से कोई नहीं

 उत्तर – (A)  1920- पं. सुन्दरलाल शर्मा के ।

53. ‘जैकसन आयोग’ का सम्बन्ध छ. ग. की किस घटना से है ?

(A)  नहर सत्याग्रह

(B) मजदूर आन्दोलन

(D) वन आन्दोलन

(C)  कृषि आन्दोलन

उत्तर- (B) मजदूर आन्दोलन । |

54. बस्तर का स्वाधीनता संग्राम किस विद्रोह को कहते हैं ?

(A)  भूमकाल विद्रोह

(B) कोई विद्रोह

(C)  लिंगागिरी विद्रोह

(D) मुरिया विद्रोह

उत्तर- (D) मुरिया विद्रोह ।

55. छ. ग. का वह प्रथम विद्रोह जिसमें अंग्रेजों ने घुटना टेका था ?

(A)  मुरिया विद्रोह

(B) भूमकाल विद्रोह

(C)  कोई विद्रोह

(D) इनमें से सभी

 उत्तर- (C)  कोई विद्रोह ।

56. छ. ग. में मराठों द्वारा स्थापित भूमि व्यवस्था कौन-सी थी ?

(A)  जमींदारी

(B) ताल्लुकदारी

(C)  रिश्तेदारी

(D) परगना

उत्तर- (B) ताल्लुकदारी ।

57. कल्चुरी कालीन प्रशासनिक व्यवस्था में ‘अमात्यमण्डल’ कितने मन्त्रियों का बना होता था ?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

उत्तर – ( स ) 8.

58. पंचायन शैली’ में निर्मित राजीव लोचन मन्दिर का जीर्णोद्धार किसने कराया ?

(A)  जगतपाल

(B) धर्मपाल

(C)  रामपाल

(D) देवेन्द्रपाल

उत्तर- (A)  जगतपाल ।

59. छ. ग. के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह को किस अँग्रेज अधिकारी ने गिरफ्तार किया था ?

(A)  कैप्टन नील

(B) कैप्टन पेबे

(C)  कैप्टन स्मिथ

(D) कैप्टन जॉन

उत्तर- (C)  कैप्टन स्मिथ ।

60. छ. ग. का प्रसिद्ध भूमकाल विद्रोह का प्रतीक चिन्ह था ?

(A)  लाल मिर्च व आम की टहनी

(B) तेंदुपत्ता

(C)  धान की बाली

(D) महुआ वृक्ष

उत्तर- (A)  लाल मिर्च व आम की टहनी ।

61. मुगल शासक जहाँगीर से मिलने दिल्ली कल्चुरी वंश का शासक इनमें से कौन था ?

(A)  कल्याण साय

(B) पृथ्वी देव प्रथम

(C)  दलपत साय

(D) रत्नदेव प्रथम

 उत्तर – (A)  कल्याण साय ।

62. मराठा शासन में ‘पंडरी’ नामक कर किनसे जाता था ?

(A)  कृषक

(B) गैर कृषक

(C)  सेना

(D) दास

उत्तर- (B) गैर कृषक ।

63. किस अधीक्षक के काल में मराठों की ताहूतदारी पद्धति का आरम्भ हुआ था ?

(A)  इलियट

(B) एग्न्यू

(C) सेन्डिस

(D) एडमंड

उत्तर- (C)  सेन्डिस ।

64. छ. ग. राज्य में सर्वाधिक शैल चित्र किस जिले से प्राप्त हुआ है ?

(A)  सरगुजा

(B) बस्तर

(C)  रायगढ़

 (D) दुर्ग

उत्तर- (C)  रायगढ़ |

65. छ. ग. के किस प्रसिद्ध राजवंश को ‘अमरार्य’ नाम से भी जाना जाता है ?

(A)  कल्चुरी वंश

(B) शरभपुरीय वंश

(C)  गुप्त वंश

(D) मौर्य वंश

उत्तर – (B) शरभपुरीय वंश ।

66. सोमवंश का संस्थापक कौन था ?

(A)  सिंहराज

(B) भानुराज

(C)  प्रसन्न राज

(D) कर्मराज

उत्तर – (A)  सिंहराज ।

67. छिंदक नागवंश का प्रसिद्ध संस्थापक शासक कौन था ?

(A)  सोमेश्वर देव

(B) हरिश्चन्द्र

(C)  नृपति भूषण

(D) छिंदक देव

 उत्तर – ( स ) नृपति भूषण ।

68. दंतेवाड़ा (बारसूर ) का प्रसिद्ध मामा-भांजा मन्दिर व बत्तीसा मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?

(A)  छिंदक नागवंश

(B) फणि नागवंश

(C)  नल वंश

(D) सोमवंश

 उत्तर- (A)  छिंदक नागवंश ।

69. छ. ग. की एकमात्र प्रसिद्ध महिला शासिका का गौरव किन्हें प्राप्त है ?

(A)  फूलकुंवर देवी

(B) गीता देवी

(C)  मिनी माता

(D) प्रफुल्ल कुमारी देवी

उत्तर – (D) प्रफुल्ल कुमारी देवी ।

70. प्रसिद्ध बी. एन. सी. मिल मजदूर आन्दोलन (1920) कितने दिनों तक चला था ?

(A) 35

(B)  40

(C) 36

(D) 41

 उत्तर- (C) 36.

71. रामपुर षड़यंत्र केस (1942) के नायक थे ?

(A)  दशरथ वर्मा

(B) दमरू लाल

(C)  परसराम सोनी

(D) राजेश साहू

उत्तर- (C)  परसराम सोनी।

72. भारत की संविधान निर्मात्री सभा में छ. ग. से किसे हिन्दी प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था ?

(A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B) पं. रविशंकर शुक्ल

(C)  खूबचन्द बघेल

(D) घनश्याम सिंह गुप्त 

 उत्तर- (D) घनश्याम सिंह गुप्त 

73. 1857 के महाविद्रोह का अन्तिम शहीद किसे कहा जाता है?

(A)  हनुमान सिंह

(B) सुरेन्द्र साय

(C) बृजमोहन सारथी

(D)  वीर नारायण सिंह

 उत्तर- (B) सुरेन्द्र साय ।

 74. ‘सीतामढ़ी हरचौका’ किस जिले में स्थित है ?

(A)  सरगुजा

(B) कोरिया

(C)  बलरामपुर

(D) सूरजपुर 

 उत्तर- (B) कोरिया

 75. छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर ‘मोतीमहल’ स्थित है?

(A)  रायगढ़

(B) दंतेवाड़ा

(C)  कवर्धा

(D) जशपुर

 उत्तर- (C)  कवर्धा 

76. मराठा छ. ग. में प्रचलित परगना पद्धति की शुरूआत किस सूबेदार के समय हुई ? 

(A)  महिपत राव

(B) विट्ठल राव

(C)  यादव राव

(D) केशव गोविन्द

 उत्तर- (B) विट्ठल राव।

77. छ. ग. में किस अंग्रेज अधीक्षक के काल में परगनों का पुनर्गठन कर 27 के स्थान पर 8 परगनों का निर्माण किया गया ?

(A)  एडमंड

(B) एग्न्यू

(C)  सेन्डिस

(D) हंटर

उत्तर- (B) एग्न्यू 

78. मराठा शासन काल में ‘सायर’ क्या था ?

(A)  वार्षिक कर

(B) आयात-निर्यात कर

(C)  कृषक कर

 (D) गैर कृषक कर

 उत्तर- (B) आयात-निर्यात कर ।

Leave a Comment