CG Itihas GK in Hindi 2023 | छत्तीसगढ़ का इतिहास सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ के इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न | Cg History GK Quiz | Most imp Question Of Cg History|

छत्तीसगढ़ का इतिहास प्रश्नोत्तरी | Chhattisgarh History In Hindi | CG General knowledge CG GK Important Question

CGPSC एवं व्यापम एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार जरुरु पढ़े और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे

Chhattisgarh Itihas Gk Mock Test in Hindi

1. ‘छत्तीसगढ़ के गांधी’ कौन कहे जाते हैं?

(A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  गुण्डाधूर

(D) हनुमान सिंह

उत्तर- (A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा ।

2. बी. एन. सी. मिल का प्रथम मजदूर हड़ताल कब हुआ था?

(A)  सन् 1920

(B) सन् 1922

(C)  सन् 1923

(D) सन् 1924

 उत्तर – (A)  सन् 1920.

3. रायपुर में कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन (1907) की अध्यक्षता किसने की?

(A)  हरिहर सिंह गौर

(B) श्री केलकर

(C)  पं. रविशंकर शुक्ल

(D) दादा साहब खपर्डे

उत्तर- (B) श्री केलकर ।

4. छत्तीसगढ़ की पत्रिका ‘अरुणोदय’ का सम्पादक निम्नलिखित में से कौन थे?

(A)  ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(B) पं. रविशंकर शुक्ल

(C)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(D) डॉ. कन्हैयालाल शर्मा

उत्तर-(A)  ठाकुर प्यारेलाल सिंह ।

5. रायपुर की वानर सेना की गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था?

(A)  तात्यापारा

(C)  अवधियापारा

(B) ब्राह्मणपाय

(D) माना

उत्तर- (B) ब्राह्मणपारा।

6. संविधान सभा के लिए छत्तीसगढ़ से निर्वाचित प्रतिनिधि थे?

(क) पं. रविशंकर शुक्ल

(ख) घनश्याम सिंह गुप्त

(ग) पं. रामगोपाल तिवारी

(घ) डॉ. ई. राघवेन्द्र राव

सही उत्तर चुनिए-

(A)  (क) एवं (ख)

(B) (ख) एवं (ग)

(C)  (क) एवं (ग)

(D) (ख) एवं (घ)

उत्तर- (A)  (क) एवं (ख)।

7. छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर महात्मा गाँधी द्वारा नवम्बर 1933 में स्वदेशी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया?

(A)  गाँधी चौक

(B) आजाद चौक

(C)  सप्रे शाला मैदान

(D) मोतीबाग

उत्तर- (D) मोतीबाग |

8. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में निम्न में से किस जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने बर्बरता दिखाई?

(A)  गट्टा सिल्ली

(B) रुद्री नवागाँव

(C)  तमोरा

(D) पेड़ीगाँव

उत्तर- (B) रुद्री नवागाँव ।

9. पं. सुन्दरलाल शर्मा द्वारा हस्तलिखित समाचार पत्र जेल पत्रिका कब निकाला गया?

(A)  1907 में

(B) 1910 में

(C)  1922 में

(D) 1918 में 114

 उत्तर – (D) 1922 में ।

10. देश की प्रथम छात्र हड़ताल हुआ?

(A)  रायपुर हाई स्कूल से

(B) धमतरी हाई स्कूल से

(C)  बिलासपुर हाई स्कूल से

(D) नांदगाँव स्टेट हाई स्कूल से

उत्तर- (D) नांदगाँव स्टेट हाई स्कूल से ।

11. खादी आश्रम रायपुर की स्थापना किसके द्वारा किया गया?

(A)  ठाकुर प्यारे लाल सिंह

(B) पं. रविशंकर शुक्ल

(C)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(D) माधवराव सप्रे

उत्तर- (A)  ठाकुर प्यारे लाल सिंह।

12. 12 मार्च, 1921 को बिलासपुर शनिचरी में ओजस्वी भाषण देने के कारण किन्हें गिरफ्तार कर लिया गया?

(A)  माधवराव सप्रे

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) सुन्दर लाल शर्मा

(D) रविशंकर शुक्ल

उत्तर- (B) माखनलाल चतुर्वेदी ।

13. बिलासपुर में सविनय अवज्ञा आन्दोलन का प्रारम्भ किनके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?

(A) दिवाकर कार्लीकर

(B) वासुदेव देवरस

(C)  रामदयाल तिवारी

(D) ई. राघवेन्द्र

 उत्तर- (A)  दिवाकर कार्लीकर ।

14. संविधान सभा में शामिल छत्तीसगढ़ के सदस्य निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A)  द्वारका प्रसाद मित्र

(B) माधव राव सप्रे

(C)  राम प्रसाद पोटाई

(D) रामदयाल तिवारी

उत्तर- (C)  राम प्रसाद पोटाई ।

15. सरगुजा रियासत की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था-

(A)  विष्णु प्रसाद सिंह

(B) शिवराज सिंह

(C)  अजीत सिंह

(D) बलभद्र सिंह

उत्तर- (A)  विष्णु प्रसाद सिंह ।

16. रुद्रप्रताप देव के समय प्रचलित ‘घैटीपोनी प्रथा’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित थी?

(A)  पर्दा प्रथा से

(B) बहुविवाह प्रथा से

(C)  बाल विवाह प्रथा से

(D) स्त्री विक्रय से

उत्तर- (D) स्त्री विक्रय से।

17. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति के जन्मदाता हैं?

(A)  महिपतराव दिनकर

(B) भास्कर पंत

(C)  व्यंकोजी भोंसले

(D) विट्ठलराव दिनकर

उत्तर-(D) विट्ठलराव दिनकर।

18. निम्नलिखित में से किस काकतीय शासक के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार दिया जाता?

(A)  प्रफुल्लचंद भंजदेव

(B) रुद्रप्रताप देव

(C)  पुरुषोत्तम देव

(D) प्रवीरचन्द्र भंजदेव

उत्तर- (D) प्रवीरचन्द्र भंजदेव ।

19. चितवाडोंगरी पुरातात्विक स्थल किस जिले में है?

(A)  राजनांदगाँव

(B) भिलाई

(C)  बिलासपुर

(D) रायपुर

उत्तर- (A)  राजनांदगाँव ।

20. टेटम पुरातात्विक स्थल कहाँ है?

(A)  रायगढ़

(C)  रायपुर

(B) बिलासपुर

(D) दुर्ग

उत्तर- (A)  रायगढ़ ।

21. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सीमा रेखा का निर्धारण कब किया गया?

(A) 1906

(B) 2001

(C) 1905

(D) 2000.

 उत्तर–(C) 1905.

22. छत्तीसगढ़ को पौराणिक काल में कहा जाता था?

(A)  उत्तर कोसल

(B) कौसल

(C)  दक्षिण कोसल

(D) झारखण्ड

उत्तर-(C)  दक्षिण कोसल।

23. आदिकालीन अवशेष पाये जाते हैं?

(A)  सतपुड़ा में

(B) मैकाल में

(C)  रामगढ़ में

(D) काबरा पहाड़ में

उत्तर- (D) काबरा पहाड़ में।

24. महाकांतर की पहचान किस क्षेत्र से की जाती है?

(A)  महानदी घाटी का क्षेत्र

(B) बस्तर सिहावा का जंगली प्रदेश

(C)  रायगढ़ का क्षेत्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर-(B) बस्तर-सिहावा का जंगली प्रदेश ।

25. महापाषाणयुगीन अवशेष मिले हैं?

(A)  सिंघनपुर

(B) टेरम (रायगढ़)

(C)  रामगढ़ (सरगुजा)

(D) धनौरा (दुर्ग)

 उत्तर- (D) धनौरा (दुर्ग)।

 26. छत्तीसगढ़ में सन् 1854 से कौन-सा काल प्रारम्भ हुआ?

(A)  गुप्तकाल

(C)  ब्रिटिश काल

(B) मुगलकाल

(D) मौर्यकाल

उत्तर- (C)  ब्रिटिश काल।

27. ‘चित्रोत्पला’ किस नदी का प्राचीन नाम है?

(A)  महानदी

(B) इन्द्रावती नदी

(C)  शिवनाथ नदी

(D) पैरी नदी।

उत्तर- (A)  महानदी ।

28. महात्मा बुद्ध के दक्षिण कौसल आने का उल्लेख किस बौद्ध ग्रन्थ में है?

(A)  दिव्यावदान

(B) अवदानशतक

(C)  मिलिन्दपन्हो

(D) ललित विस्तर।

उत्तर- (B) अवदानशतक।

29. अशोक (मौर्य सम्राट) का ‘कोटाडोल’ सिंह स्तम्भ है?

(A)  सरगुजा

(B) कोरिया

(C)  कोरबा

(D) रायगढ़ ।

उत्तर- (B) कोरिया ।

30. चीनी यात्री ह्वेनसांग सिरपुर कब आया था?

(A)  1639 ई.

(B) 69 ई.

(C)  639 ई.

(D) 63 ई. ।

 उत्तर- (C)  639 ई.

31. कल्चुरी साम्राज्य की स्थापना हुई थी?

(A)  1000 ई.

(B)  600 ई.

(C) 1200 ई.

(D) 100 ई.

उत्तर – (A)  1000 ई.

32. छत्तीसगढ़ का उल्लेख ‘प्राक्कोसल’ के रूप में किया गया है?

(A)  रामायण में

(B) महाभारत में

(C)  पुराण में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) महाभारत में ।

33. अर्जुन के पुत्र बभ्रुवाहन ने अपनी राजधानी बनाई?

(A)  रतनपुर

(B)  लीलर

(C) कवर्धा

(D) सिरपुर

उत्तर – (D) सिरपुर ।

34. किस नलवंशी राजा ने ‘राजीवलोचन मंदिर’ राजिम में बनवाया?

(A)  अर्थपति

(B) विलासतुंग

(C)  रत्नदेव

(D) भावदत्त

उत्तर – (B) विलासतुंग ।

35. प्राचीन जैन मन्दिर कहाँ है?

(A)  सारंगढ़

(B) आरंग

(C)  कवर्धा

(D) बालोद

उत्तर – (B) आरंग ।

36. ‘मेघदूत’ में उल्लेखित रामगिरि कहाँ है?

(A)  जशपुर

(B) सरगुजा

(C)  कोरिया

(D) कबीरधाम ।

उत्तर- (B) सरगुजा ।

37. महात्मा गाँधी की छत्तीसगढ़ यात्रा हुई थी?

(A)  1920 एवं 1933 में

(B) 1920 एवं 1930 में

(C)  1930 एवं 1933 में

(D) 1920 एवं 1944 में ।

उत्तर- (A)  1920 एवं 1933 में ।

38. किस किले को ‘छत्तीसगढ़ का चित्तौड़गढ़’ कहते हैं?

 (A)  फिंगेश्वर

(B) लाफागढ़

(C)  रामगढ़

(D) विजयपुर।

उत्तर- (B) लाफागढ़ ।

39. भूमकाल विद्रोह के नायक थे?

(A)  हनुमान सिंह

(B) वीर गुण्डाधूर

(C)  गेंद सिंह

 (D) अर्जुन सिंह

उत्तर- (B) वीर गुण्डाधूर |

40. राजा चक्रधरसिंह का सम्बन्ध किस रियासत से था?

(A)  सरगुजा

(B) सारंगढ़

(C)  रायगढ़

(D) चित्तौड़गढ़।

उत्तर- (C)  रायगढ़ ।

41. शहीद वीरनारायण सिंह की जमींदारी थी?

(A)  परलकोट

(B) पानाबरस

(C) सोनाखान

(D) अकलतरा

उत्तर- (C)  सोनाखान ।

42. शहीद गेंद सिंह की जमींदारी थी?

(A)  परलकोट

(B) पानाबरस

(C)  सोनाखान

(D) अकलतरा

उत्तर- (A)  परलकोट ।

43. 1947 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कितनी रियासतें थी?

 (A) 14

(B)  36

(C) 33

(D) 13.

उत्तर – (A)  14.

 44. मिनीमाता का वास्तविक नाम था?

(A)  शताक्षी

(C)  मीनाक्षी

(B) साक्षी

(D) रजमन

 उत्तर – (C) मीनाक्षी ।

45. फणि नागवंशियों की राजधानी कहाँ थी?

(A)  सम्बलपुर (उड़ीसा)

(B) कवर्धा (कबीरधाम)

(C)  सिरपुर (महासमुंद)

 (D) अन्तागढ़ (काँकेर)

उत्तर – (B) कवर्धा (कबीरधाम) ।

46. वाल्मिकी ऋषि का आश्रम कहाँ था?

(A)  तुमगांव

(B) तुमसनार

(C)  तुरतुरिया

(D) खरौद

उत्तर – ( C ) तुरतुरिया |

47. बाणासुर की राजधानी किस नगरी को कहते हैं?

(A)  सिरपुर

(B)  कवर्धा

(C) बारसूर

(D) रतनपुर

उत्तर – (C) बारसूर ।

48. गुप्तकाल की मुद्रायें प्राप्त हुई हैं?

(A)  बानबरद (दुर्ग)

(B) रामगढ़ (सरगुजा)

(C)  कोटाडोल (कोरिया)

(D) सिंघनपुर (रायगढ़)

उत्तर- (A)  बानबरद (दुर्ग) ।

49. ह्वेनसांग के सिरपुर आने का कारण था?

(A)  उद्योग

(B) बौद्ध धर्म

(C)  धार्मिक प्रचार

(D) व्यापार

उत्तर- (B) बौद्ध धर्म ।

50. मिनीमाता का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?

(A)  छत्तीसगढ़

(B) म. प्र.

(C)  असम

(D) राजस्थान

उत्तर-(C)  असम ।

51. स्वतन्त्रता के समय छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत थी?

(A)  रायगढ़

(B) सक्ती

(C)  बस्तर

(D) सरगुजा

उत्तर- (B) सक्ती ।

52. स्वतन्त्रता के समय छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत थी?

(A)  रायगढ़

(B) सक्ती

(C)  बस्तर

(D) सरगुजा ।

उत्तर- (C)  बस्तर ।

 53. छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार कौन थे?

(A)  इत्याक्ष शर्मा

(B) महीपतराव दिनकर

(C)  यादवराव दिवाकर

(D) मल्यकुमार

 उत्तर- (B) महीपतराव दिनकर ।

54. ‘तारा’ सर्वश्रेष्ठ धातुप्रतिमा वर्तमान में किस संग्रहालय में है?

(A)  अमेरिका के संग्रहालय

(B) रूस के संग्रहालय

(C)  दुर्ग संग्रहालय

(D) महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर ।

उत्तर- (A)  अमेरिका के संग्रहालय में |

55. छत्तीसगढ़ के अन्तिम मराठा शासक थे?

(A)  ई. रफसेज

(B) रघुजी तृतीय

(C)  रघुजी द्वितीय

(D) अप्पाजी भोंसले

उत्तर- (B) रघुजी तृतीय ।

56. छत्तीसगढ़ का प्रथम अंग्रेज प्रशासक कौन था?

(A)  कैप्टन एग्न्यू

(C)  ई. रफसेज

(B) कैप्टन एडमण्ड

(D) कैप्टन स्मिथ

उत्तर- (B) कैप्टन एडमण्ड ।

57. छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्तिगत सत्याग्रही थे?

(A)  पं. रविशंकर शुक्ल

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  हनुमान सिंह

(D) खूबचन्द बघेल

उत्तर- (A)  पं. रविशंकर शुक्ल ।

58. भूमकाल से सम्बन्धित जिला है?

(A)  सरगुजा

(B) जशपुर

(C)  बस्तर

 (D) बिलासपुर

 उत्तर- (C)  बस्तर ।

59. कुबेर नगर से तुलना की जाती है?

(A)  राजिम

(B) रतनपुर

(C)  रामगढ़

(D) रायगढ़

उत्तर- (B) रतनपुर ।

60. छत्तीसगढ़ का उल्लेख मिलता है?

 (A)  अथर्ववेद में

(B) यजुर्वेद में

(C)  सामवेद में

(D) तीनों वेदों में

उत्तर-(D) तीनों वेदों में

61. छ. ग. ब्रिटिश शासन का हिस्सा बना?

(A) 1854

(B) 1853

(C)  1905

(D) 1857

उत्तर- (B) 1853.

62. रियासतों को मध्य प्रान्त में मिलाया गया?

(A)  15 अगस्त, 1947

(B) 26 जनवरी, 1950

(C)  9 जनवरी, 1948

(D) 8 अगस्त, 1942

 उत्तर- (C)  9 जनवरी, 1948.

63. मुरिया विद्रोह हुआ था?

(A)  1876 ई.

(B) 1877 ई.

(C)  1776 ई.

 (D) 1777 ई. ।

उत्तर- (A)  1876 ई.

64. छत्तीसगढ़ में प्रथम उत्खनन कार्य कहाँ किया गया?

(A)  कवर्धा

(B) महासमुंद

(C)  धमतरी

(D) महेशपुर

उत्तर- (B) महासमुंद।

65. नागवंशियों द्वारा निर्मित मंदिर है?

(A) भोरमदेव (कवर्धा)

(B) डीपाडीह (सरगुजा)

(C)  सिरपुर (महासमुंद)

 (D) राजिम (गरियाबंद)

उत्तर- (A)  भोरमदेव (कवर्धा) ।

66. कल्चुरीकालीन मंदिर कहाँ है?

(A)  राजिम

(B) आरंग

(C)  मल्हार

(D) सभी जगह

उत्तर- (D) सभी जगह ।

67. ‘कैलाश गुफा’ कहाँ है?

(A)  जशपुर

(B) सरगुजा

(C)  कोरिया

 (D) सरगुजा

उत्तर- (A)  जशपुर ।

68. कुटुमसर की गुफा किस सम्भाग में है?

(A)  बस्तर

(B) रायपुर

(C)  बिलासपुर

(D) रायगढ़।

उत्तर- (A)  बस्तर ।

69. भोंसला शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त प्रथम जिलेदार कौन था?

(A)  ठा. रामकृष्ण सिंह

(B) कृष्णा राव अप्पा

(C)  ई. राघवेन्द्र राव

(D) पं. वामन राव लाखे

उत्तर- (B) कृष्णा राव अप्पा ।

70. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद कौन है?

(A)  वीरनारायण सिंह

(B) गुण्डाधूर

(C)  ठा. प्यारेलाल सिंह

(D) पं. सुन्दर लाल शर्मा ।

उत्तर- (A)  वीरनारायण सिंह ।

71. छत्तीसगढ़ का ‘मंगल पाण्डे’ किसे कहते हैं?

(A)  हनुमान सिंह

(B) गुण्डाधूर

(C)  वीरनारायण सिंह

(D) पं. सुन्दर लाल शर्मा

उत्तर- (A)  हनुमान सिंह ।

72. कल्चुरी वंश की कुलदेवी थी?

(A)  गजलक्ष्मी

(B) भाग्यलक्ष्मी

(D) महालक्ष्मी ।

(C)  राज्यलक्ष्मी

उत्तर – (A)  गजलक्ष्मी ।

 73. छत्तीसगढ़ का तात्यां टोपे किसे कहा जाता है?

(A)  गुण्डाधूर

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  हनुमान सिंह

(D) सुरेन्द्र साय ।

उत्तर – (A)  गुण्डाधूर ।

74. 10 दिसम्बर, 1857 को रायपुर जयस्तम्भ चौक पर किसे फांसी दी गई थी?

(A)  हनुमान सिंह

(C)  गुण्डाधूर

(B) सुरेन्द्र साय

(D) वीरनारायण सिंह

 उत्तर- (D) वीरनारायण सिंह ।

75. छत्तीसगढ़ के प्रथम इतिहासकार माने गये हैं?

(A)  गोपाल मिश्र

(C)  अम्बिकेश भट्ट

(B) बाबू रेवाराम

(D) माधव राव सप्रे

 उत्तर- (B) बाबू रेवाराम ।

76. बिम्बाजी भोंसला कौन थे?

(A)  छत्तीसगढ़ के प्रथम मराठा शासक

(B) छत्तीसगढ़ के दूसरे मराठा शासक

(C)  छत्तीसगढ़ के तीसरे मराठा शासक

(D) छत्तीसगढ़ के चौथे मराठा शासक

उत्तर- (A)  छत्तीसगढ़ के प्रथम मराठा शासक ।

77. ब्रिटिश भारत में छत्तीसगढ़ को कौन-सी रिसायत सर्वाधिक वार्षिक आय देती थी?

(A)  सरगुजा

(B) कोरिया

(C)  धर्मजयगढ़

(D) रायपुर

उत्तर- (B) कोरिया |

78. अंग्रेज अधिकारी सिडवेल की हत्या किसने की थी?

(A)  वीरनारायण सिंह

(B) सुरेन्द्र साय

(C)  हनुमान सिंह

(D) गुण्डाधूर

उत्तर – ( स ) हनुमान सिंह ।

80. छत्तीसगढ़ में अंतिम मराठा सूबेदार कौन थे?

(A)  यादवराव दिवाकर

(C)  बिंबाजी भोंसला

(B) महीपतराव दिनकर

 (D) कैप्टेन एडमंड

 उत्तर- (A)  यादवराव दिवाकर ।

Leave a Comment