छत्तीसगढ़ के प्रमुख जलप्रपात सामान्य ज्ञान | Chhattisgarh Waterfall GK Question Answer in Hindi

Chhattisgarh jalprapat General Knowledge

CG Waterfall GK IN HINDI

1. खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला ‘गुण्डाधूर सम्मान’ 2001 में प्रथम बार किसको मिला ?

(A)  किशोर अमोनकर

(B)  डॉ. रतनलाल जांगड़े

(C)  विजयपाल सिंह

(D) आशीष अरोरा ।

 Ans – (D) आशीष अरोरा ।

2. कला और संगीत के क्षेत्र में 2001 से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?

 (A)  गुण्डाधूर सम्मान

(B)  चक्रधर सम्मान

(C)  दाऊ मंदरा जी सम्मान

(D) पं. सुन्दरलाल शर्मा समान ।

 Ans –  (B)  चक्रधर सम्मान ।

3. सरगुजा अंचल के आदिवासी महिला माता राजमोहिनी देवी को समाज सुधार के लिए कौन-सा पुरस्कार मिला था ?

 (A)  पद्मश्री

 (B)  पद्म भूषण

(C)  गुरूघासीदास

(D) मिनीमाता सम्मान

Ans –  (A)  पद्मश्री ।

4. शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है ?

 (A)  राज्यस्तरीय खिलाड़ी को

(B)  जूनियर खिलाड़ी को

(C)  सीनियर खिलाड़ी को

(D) दिवंगत खिलाड़ी को ।

 Ans – (C)  सीनियर खिलाड़ी को ।

5. शहीद कौशल यादव पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है ?

 (A)  सैनिक खिलाड़ी को

(B)  जूनियर खिलाड़ी को

(C) सीनियर खिलाड़ी को

(D) दिवंगत खिलाड़ी को ।

Ans –  (B)  जूनियर खिलाड़ी को। 20 2

6. निम्नलिखित में से किसे पेसिफिक इंटरनेशनल अवार्ड- 2018 मिला है-

 (A)  अभिलाषा अग्रवाल

(B)  रुचिर गर्ग

(C) राजमोहिनी देवी

(D) सुश्री सरोजनी बंजारे।

 Ans –  (A)  अभिलाषा अग्रवाल ।

7. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से देश विदेश में प्लास्टिक्स के क्षेत्र में कार्य के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है-

(A)  सोमनाथ वैष्णव

 (B)  डॉ. संजय कुमार नायक

(C)  श्रीकांत गंजीर

(D) प्रभुदत्त खेड़ा।

 Ans –  (B)  डॉ. संजय कुमार नायक ।

 8. राज्य अलंकरण में ठाकुर प्यारे लाल सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है-

(A)  सामाजिक चेतना

(B)  सहकारिता

(C)  लोककला

(D) कृषि ।

Ans –  (B)  सहकारिता ।

 9. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा अगासदिया सम्मान 2020 किन्हें प्रदान किया गया-

(A)  राकेश तिवारी

 (B)  सुश्री सुधा वर्मा

(C)  देवेश तिवारी

(D) परदेशीराम वर्मा

। Ans –  (A)  राकेश तिवारी ।

 10. वर्ष 2020 का बिलासा कला एवं साहित्य सम्मान किन्हें प्रदान किया गया-

 (A)  डॉ. राकेश तिवारी

 (B)  डॉ. गीतेश अमरोहित

(C)  डॉ. नीरूपमा शर्मा

(D) डॉ. राजन यादव ।

 Ans – (B)  डॉ. गीतेश अमरोहित ।

 11. वर्ष 2018 का पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान किन्हें प्रदान किया गया है-

 (A)  जयंत सिन्हा

 (B)  राजेश साहू

(C)  डॉ. हिमांशु द्विवेदी

(D) श्री अवधेश मिश्रा ।

Ans – (C)  डॉ. हिमांशु द्विवेदी ।

 12. राज्य अलंकरण 2020 पं. लखन लाल मिश्र सम्मान किन्हें प्रदान किया गया-

(A)  श्रीमति दिव्या शर्मा

(B)  श्री राजेन्द्र धोड़पकर

(C)  डॉ. सुनील त्रिवेदी

(D) आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र

Ans –  (A)  श्रीमति दिव्या शर्मा ।

 13. राज्य अलंकरण 2020 धन्वन्तरी सम्मान किन्हें प्रदान किया गया-

 (A)  डॉ. गौतम चंद जैन

(B)  डॉ. कुमुद कान्हे

(C)  डॉ. राजेन्द्र शर्मा

(D) श्री रामाअवतार अग्रवाल ।

 Ans –  (A)  डॉ. गौतम चंद जैन ।

 14. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति अवार्ड 2018 किसे प्रदान किया गया है-

 (A)  सुश्री प्रतिभा

 (B)  डॉ. गीतिका शर्मा

(C)  डॉ. पूजा उपाध्याय

(D) डॉ. सुपर्णा मिश्रा

Ans –  (A)  सुश्री प्रतिभा ।

 15. किस थ्री डी रंगोली कलाकार को ए. पी. जे. अब्दुल कलाम राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-

(A)  दीपक तिवारी

 (B)  राकेश तिवारी

(C) गिरीश पंकज

(D) प्रमोद

Ans – (D) प्रमोद

16. वर्ष 2018 में समाज कार्य के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-

 (A)  श्री दामोदर गणेश लापट

(B)  श्री सत्यदेव दुबे

(C)  श्री अनुज शर्मा

(D) श्री शेखर सेन ।

 Ans –  (A)  श्री दामोदर गणेश लापट ।

17. ममता चन्द्राकर को पद्मश्री सम्मान दिया गया है-

(A) 2015

 (B)  2016

(C) 2017

(D) इनमें से कोई नहीं ।

 Ans –  (B)  2016.

 18. राष्ट्रीय क्रीड़ा अनुसन्धान एवं विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है ?

 (A)  रायपुर

 (B)  भिलाई

(C)  सरगुजा

(D) जगदलपुर

Ans – (D) जगदलपुर ।

 19. यतियतन लाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  कृषि

(B)  अहिंसा

(C)  लोक कला

(D) पत्रकारिता ।

 Ans –  (B)  अहिंसा ।

 20. दाऊ मंदराजी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  कृषि

 (B)  अहिंसा

(C)  लोककला

(D) पत्रकारिता

Ans – (C)  लोककला ।

21. डॉ. खूबचन्द बघेल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  कृषि

 (B)  अहिंसा

(C)  लोककला

(D) पत्रकारिता

Ans –  (A)  कृषि ।

22. चन्दूलाल चन्द्रांकर सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  कृषि

(B)  अहिंसा

(C)  लोककला

(D) पत्रकारिता ।

Ans – (D) पत्रकारिता

23. ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार 2010’ के प्राप्तकर्ता शिक्षकों में से कौन ऐसे शिक्षक हैं जो इस सम्मान को पाने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम शिक्षककर्मी वर्ग-एक हैं-

(A)  अजय कुमार चतुर्वेदी (सूरजपुर)

 (B)  ऋषभ कुमार जैन (बस्तर)

(C)  कोदूराम साहू (दुर्ग)

(D) परदेशीराम वर्मा (कबीरधाम) ।

 Ans – (A)  अजय कुमार चतुर्वेदी (सूरजपुर)

 24. बिलासाबाई केवटीन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया है ?

(A)  साहित्य

 (B)  समाज सेवा

(C)  मत्स्यपालन

(D) गोधन की सुरक्षा

Ans – (C) मत्स्यपालन

 25. गोधन की सुरक्षा के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?

 (A)  गोकुलम पुरस्कार

(B)  गोरक्षा पुरस्कार

(C)  पशुपालन पुरस्कार

(D) गोमित्र पुरस्कार

 Ans –  (B)  गोरक्षा पुरस्कार

26. महिला उत्थान के लिए दिये जाने वाला ‘मिनीमाता’ सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं ?

 (A)  तीजनबाई

(B)  बिन्नी बाई

(C) झाडूराम देवांगन

(D) श्रीकान्त गोवर्धन

 Ans – (B)  बिन्नी बाई

27. वर्ष 2007 में स्थापित ‘संस्कृत भाषा सम्मान’ सर्वप्रथम किसको दिया गया ?

 (A)  डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय

(B)  डॉ. श्रीमती पुष्पा दीक्षित

(C)  केयूर भूषण

(D) चन्द्रक्रान्त पटेल।

Ans –  (B)  डॉ. श्रीमती पुष्पा दीक्षित।

28. बुनकरों को प्रोत्साहन हेतु कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?

 (A)  बुनकर पुरस्कार

(B)  कबीर सम्मान

(C)  कौशल यादव पुरस्कार

(D) राजीव पाण्डेय पुरस्कार।

 Ans – (B)  कबीर सम्मान ।

29. ‘दाऊ मंदराजी सम्मान’ के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?

 (A)  तीजनबाई

(B)  बिन्नी बाई

(C)  झाडूराम देवांगन

(D) श्रीकान्त गोवर्धन ।

 Ans – (C) झाडूराम देवांगन ।

30. छत्तीसगढ़ के युवा पर्वतारोही को नेशनल गौरव अवार्ड प्रदान किया गया है—

(A)  राहुल गुप्ता

 (B)  गंगा राम पैकरा

(C)  (A)  व (B)  दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (A)  राहुल गुप्ता ।

31. भारती बंधु को ‘पद्मश्री’ सम्मान कब दिया गया-

 (A) 2012

. (B)  2013

(C) 2014

(D) 2011

Ans –  (B)  2013

32. शमशाद बेगम तथा फूल बासन बाई यादव को ‘पद्मश्री’ कब प्रदान किया गया ?

(A) 2012

 (B)  2011

(C) 2013

(D) 2014

 Ans –  (A)  2012.

33. ‘संत गहिरा गुरु सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  समाज सेवा

 (B)  पर्यावरण

(C)  खेल

(D) शिक्षा

Ans –  (B)  पर्यावरण 1

34. छत्तीसगढ़ में प्रथम चक्रधर सम्मान किसे दिया गया था ?

 (A)  आशीष अरोरा

 (B)  किशोरी अमोनकर

(C)  झाडूराम देवांगन

(D) उक्त सभी ।

 Ans –  (B)  किशोरी अमोनकर।

 35. छत्तीसगढ़ में पद्मभूषण सम्मान प्राप्तकर्त्ता हैं-

 (A)  हबीब तनवीर, 2002

(B)  तीजनबाई, 2003

(C) सत्यदेव दुबे, 2011

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी ।

36. छत्तीसगढ़ में पद्मश्री सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-

(A)  धर्मपाल सैनी, 1992

 (B)  डॉ. अरुण त्र्यंबक, 2004

(C) डॉ. पुखराज बाफना, 2011

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी

 37. सन् 1976 में पद्मश्री सम्मान किसे दिया गया ?

(A)  पं. मुकुटधर पाण्डेय

(B)  डॉ. सुरेन्द्र दुबे

(C) सत्यदेव दुबे

(D) पूनाराम निषाद ।

Ans –  (A)  पं. मुकुटधर पाण्डेय

38. वर्ष 2009 का 25वाँ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रसिद्ध संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ छत्तीसगढ़ से किसे दिया गया ?

 (A)  रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, 2010

(B)  पद्मश्री तीजनबाई

(C) महिला गृह उद्योग, बैकुण्ठपुर, 2010

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

 Ans –  (A)  रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, 2010.

39. छ. ग. राज्य हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा लोचन प्रसाद पाण्डेय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  साहित्य लेखन

 (B)  इतिहास एवं पुरातत्व लेखन

(C) कविता लेखन

(D) कहानी लेखन ।

Ans –  (B)  इतिहास एवं पुरातत्व लेखन ।

 40. छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा जे. योगानंदम् पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? (B)  खेल (A)  शिक्षा 41. संगीत एवं कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है-

 (A)  गुण्डाधूर सम्मान

 (B)  चक्रधर सम्मान

(C) खूबचन्द बघेल सम्मान

(D) महाराजा अग्रसेन सम्मान ।

Ans –  (B)  चक्रधर सम्मान ।

 41. छ. ग. राज्य की प्रथम महिला जिसे ‘पद्मश्री’ सम्मान मिला-

(A)  माता राजमोहनी देवी

(B)  तीजनबाई

(C) रानी दुर्गावती

(D) मिनीमाता।

Ans –  (A)  माता राजमोहनी देवी

42. प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजनबाई को कौन-सा सम्मान मिला है ?

 (A)  पद्म भूषण

(B)  पद्मश्री

(C)  तुलसी पुरस्कार

(D) उक्त सभी

Ans – (D) उक्त सभी ।

 43. सन् 2001 में किस सम्मान की स्थापना की गई ?

(A)  गुण्डाधूर सम्मान

(B)  मिनीमाता सम्मान

(C)  चक्रधर सम्मान

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी ।

 44. सन् 2004 में किस सम्मान की स्थापना की गई ?

 (A)  महाराजा अग्रसेन सम्मान

 (B)  ठा. प्यारेलाल शर्मा (

(C) संत गहिरा गुरु सम्मान

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी

45. सन् 2005 में किस सम्मान की स्थापना की गई

(A)  दानवीर भामा शाह पुरस्कार

(B) अप्रवासी भारतीय पुरस्कार

(C)  ‘अ’ व ‘ब’ दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

 Ans – (C)  ‘अ’ व ‘ब’ दोनों।

46. सन् 2007 में किस सम्मान की स्थापना हुई थी ?

 (A)  संस्कृत भाषा सम्मान

(B)  भगवान धन्वन्तरी सम्मान

(C)  डॉ. भँवर सिंह पोर्ते सम्मान

(D) उक्त सभी ।

Ans – (D) उक्त सभी ।

 47. डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान का क्षेत्र है-

 (A)  संगीत एवं कला

(B)  विज्ञान

(C) छ. ग. फिल्म निर्माण

(D) आदिवासी सेवा उत्थान ।

 Ans – (D) आदिवासी सेवा उत्थान ।

 48. इनमें से किसे 2015 में विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(A)  डॉ. रमन सिंह

(B)  विवेक ढाँढ

(C)  गणेश शंकर मिश्रा

(D) शिव कुमार शर्मा ।

 Ans – (C) गणेश शंकर मिश्रा ।

49. ‘अखिलेश तोमर’ का सम्बन्ध किस खेल से है ?

 (A)  वॉलीबाल

(B)  भारोत्तोलन

(C)  जिम्नास्ट

(D) तीरंदाजी

Ans – (C) जिम्नास्ट

 50. 2015 का ‘पद्मश्री’ सम्मान छत्तीसगढ़ की किस प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी को मिला है ?

(A)  सबा अंजुम

 (B)  पूनम तिवारी

(C)  कामिनी रानी

(D) दीप्ति दीवान

Ans –  (A)  सबा अंजुम

51. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 छ.ग. से किन्हें प्राप्त हुआ ?

 (A)  अनमोल राठी

 (B)  डॉ. राजीव चौधरी

(C)  सपना सोनी

(D) सीमा चतुर्वेदी

Ans –  (A)  अनमोल राठी ।

 52. राजराजेश्वरी करूणा माता हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रारंभ किस वर्ष से हुआ ?

(A) 2010

(B)  2012

(C) 2016

(D) 2020.

 Ans –  (B)  2012.

 53. 2020 का ‘पद्मश्री’ सम्मान छत्तीसगढ़ के किस व्यक्ति को मिला ?

 (A)  श्री मदन सिंह चौहान

 (B)  अनुज शर्मा

(C)  ममता चन्द्राकर

(D) तीजन बाई ।

 Ans –  (A)  श्री मदन सिंह चौहान ।

54. छत्तीसगढ़ में महिला कोष की ऋण योजना कबसे संचालित है ?

 (A)  15 अगस्त, 2003

(B)  26 जनवरी, 2003

(C)  2 अक्टूबर, 2003

(D) 15 अगस्त, 2004.

 Ans –  (A)  15 अगस्त, 2003.

 55. छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध नियम 2004 कब लागू की गई ?

 (A)  15 अगस्त, 2004

(B)  31 मार्च, 2004

(C) 26 जनवरी, 2004

(D) 31 मार्च, 2005.

Ans –  (B)  31 मार्च, 2004.

 56. छ. ग. में बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 कबसे प्रभावशील है-

 (A)  9 जनवरी, 2008

 (B)  26 जनवरी, 2008

(C) 15 अगस्त, 2008

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans –  (A)  9 जनवरी, 2008.

 57. 2014 का पद्मश्री सम्मान छ. ग. के किस व्यक्ति को मिला-

(A)  सुरेन्द्र दुबे (दुर्ग)

 (B)  अविनाश तिवारी (अमोरा)

(C) शबा अंजूम (भिलाई)

(D) अनुज शर्मा (रायपुर)।

Ans – (D) अनुज शर्मा (रायपुर)।

 58. पं. लखनलाल मिश्रा सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

 (A)  संस्कृत भाषा

(B)  टोनही प्रथा निवारण

(C) अपराध अनुसंधान

(D) राजनीति

Ans – (C)  अपराध अनुसंधान ।

 59. छ. ग. में दारू मंदराजी चक्रधर सम्मान की स्थापना का वर्ष है ?

(A)  2000

(B)  2001

(C) 2002

(D) 2004.

 Ans –  (B)  2001,

Leave a Comment