CG Police GK Question With Answer 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

CG State GK | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2023 | राज्य निर्माण से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी

1. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस वाहन कोड नम्बर क्या है-

(A) 1

(B) 2

(C)  3

(D) 4.

Ans –  (C)  3.

 2. ‘निष्काम सेवा’ आदर्श वाक्य छत्तीसगढ़ शासन के किस विभाग का है-

(A) नगर सेना

(B) राज्य पुलिस

(C)  रेलवे पुलिस

(D) सशस्त्र वाहिनी ।

Ans – (A) नगर सेना ।

3. 5.56 एम. एम. L.M.G. राइफल में कितने पुर्जे होते हैं-

(A) 110

(B) 94

(C)  86

(D) 140.

Ans – (B) 94

 4. छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला जेल में प्रतिदिन औसत कैदियों को रखने की क्षमता कितनी है-

(A)  100 से 400

(B) 150 से 550

(C)  125 से 425

(D) 120 से 450.

 Ans – (A)  100 से 400.

5. पुलिस विभाग में उपयोग में आने वाली लाठी आमतौर पर कहाँ पायी जाती है-

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C)  बिहार

(D) असम ।

Ans –  (D) असम ।

 6. पुलिस कमाण्ड को कितने भागों में बाँटा गया है-

(A) दो भागों में

(B) तीन भागों में

(C)  चार भागों में

(D) पाँच भागों में 1

Ans – (B) तीन भागों में

7. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय कहाँ है ?

(A) बस्तर

(B) रायपुर

(C)  भिलाई

 (D) बिलासपुर।

Ans – (B) रायपुर।

8. छत्तीसगढ़ में कितने पुलिस रेंज हैं ?

 (A) 2

(B) 4

(C)  5

(D) 18.

 Ans – (C)  5.

9. छत्तीसगढ़ को केन्द्र बनाकर आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा व म. प्र. में नक्सलियों के विरूद्ध प्रारंभ होने वाला व्यापक अभियान है-

(A) ऑपरेशन ग्रीन हंट

(B) सलवा जुडूम

(C)  ऑपरेशन गरूड़

(D) उक्त सभी ।

Ans – (D) उक्त सभी ।

10. सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर पुलिस जिले में क्या समानता है ?

(A) सभी राजस्व जिले में हैं

(B) सभी सरगुजा रेंज में हैं

(C)  आपस में कोई समानता नहीं है

 (D) सभी रायपुर रेंज में शामिल हैं।

Ans – (B) सभी सरगुजा रेंज में हैं।

11. सबसे छोटा पुलिस रेंज है-

(A)  सरगुजा

(B) राजनांदगांव (दुर्ग)

(C)  बस्तर

(D) रायपुर।

Ans – (B) राजनांदगांव (दुर्ग)।

12. किस पुलिस रेंज में 5 पुलिस जिले शामिल हैं-

(A) सरगुजा व रायपुर

(B) रायपुर व बस्तर

(C)  सरगुजा व बिलासपुर

(D) राजनांदगांव व बस्तर ।

Ans – (A) सरगुजा व रायपुर।

13. छत्तीसगढ़ में रेलवे पुलिस जिले हैं-

(A) 3

(B) 2

(C)  5

 (D) 1.

Ans – (D) 1.

14. पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय कहाँ है ?

(A) बिलासपुर

(B) रायपुर

(C)  भिलाई

 (D) अम्बिकापुर।

Ans – (A) बिलासपुर।

15. राज्य पुलिस अकादमी कहाँ स्थित है ?

(A) सूरजपुर

(C)  चन्द्रखुरी

Ans –  (C)  चन्द्रखुरी।

16. छत्तीसगढ़ में पृथक उच्च न्यायालय सम्बन्धी अधिसूचना राष्ट्रपति द्वारा कब जारी की गयी ?

(A)  27 अक्टूबर, 2000

(B) 27 नवम्बर, 2000

(C)  1 नवम्बर, 2000

(D) 1 अक्टूबर, 2000.

Ans – (A)  27 अक्टूबर, 2000.

17. देश का 19वाँ उच्च न्यायालय बिलासपुर में कार्य प्रारम्भ हुआ-

(A) 27 अक्टूबर, 2000

(B) 27 नवम्बर, 2000

(C)  1 नवम्बर, 2000

(D) 1 नवम्बर, 2001.

Ans – (C)  1 नवम्बर, 2000.

 18. म. प्र. से छत्तीसगढ़ के लिए कितने प्रकरण स्थानान्तरित किये गये थे ?

(A)  30 हजार

(B) 20 हजार

(C)  10 हजार (

(D) एक भी नहीं।

Ans – (B) 20 हजार।

19. उच्च न्यायालय बिलासपुर के प्रथम कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए-

(A)  आर. एस. गर्ग

(B) डब्ल्यू. ए. शशांक

(C)  अरुण कुमार

(D) मोहना शुक्ला।

Ans – (A)  आर. एस. गर्ग ।

20. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम स्थायी मुख्य न्यायाधीश ये-

(A) आर. एस. या

(B) डब्ल्यू. ए. शशांक

(C)  अरुण कुमार

(D) मोहना शुक्ला।

Ans – (B) डब्ल्यू. ए. शशांक

21. महिलाओं तथा बालक-बालिकाओं को उत्पीड़न से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाता है-

(A) रानी सुवर्ण कुंवर पुरस्कार

(B) रानी दुर्गावती पुरस्कार

(C)  इन्दिरा गांधी पुरस्कार

(D) रानी झांसी पुरस्कार |

 Ans – (A)  रानी सुवर्ण कुंवर पुरस्कार।

22. जेल, वनमण्डल, राजस्व मण्डल, परिवहन के मुख्यालय हैं-

(A)  बिलासपुर

(C)  दुर्ग

(B) भिलाई

(D) राजनांदगांव।

Ans – (A) बिलासपुर।

 23. वर्तमान पुलिस व्यवस्था किसकी देन है ?

(A) मराठों की

(B) अंग्रेजों की

(C)  कलचुरियों की

(D) अमेरिका की।

Ans – (B) अंग्रेजों की।

24. राज्य का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है-

(A) पुलिस महानिरीक्षक

(B) पुलिस अधीक्षक

(C)  पुलिस महानिदेशक

(D) सचिव।

Ans –  (C)  पुलिस महानिदेशक।

25. पुलिस रेंज का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है-

(A) पुलिस महानिरीक्षक (IG)

(B) पुलिस अधीक्षक (SP)

(C)  पुलिस महानिदेशक (DGP)

 (D) दरोगा (SI).

 Ans – (A)  पुलिस महानिरीक्षक (IG)

26. छत्तीसगढ़ होमगार्ड्स मुख्यालय कहाँ है ? (

(A) रायपुर

(B) अम्बिकापुर

(C)  भिलाई

(D) बिलासपुर।

Ans – (A)  रायपुर ।

27. छत्तीसगढ़ का एकमात्र खुली जेल थी-

(A) चन्द्रखुरी

(B) कांकेर

(C)  मसगाँव (बस्तर)

(D) बेमतारा।

Ans – (C)  मसगाँव (बस्तर) ।

 28. पुलिस का आदर्श वाक्य ‘परित्राणाय साधूनाम’ किससे लिया गया है ?

(A)  महाभारत से

(B) रामायण से

(C)  सारनाथ से

 (D) बाइबिल से।

Ans – (A) महाभारत से ।

 29. देश का प्रथम औद्योगिक जेल कौन-सा है-

(A) जगदलपुर सेन्ट्रल जेल

(B) सरगुजा सेन्ट्रल जेल

(C)  रायपुर सेन्ट्रल जेल

(D) दुर्ग सेन्ट्रल जेल । 1

 Ans – (A) जगदलपुर सेन्ट्रल जेल ।

 30. नागरिक और नगर सेना सुरक्षा संगठन की स्थापना कब हुई-

 (A) 1950

(B) 1948

(C)  1947

(D) 1850.

Ans – (C)  1947

31. पुलिस दूरसंचार जोन कहाँ स्थापित है ?

(A) भिलाई

(C)  रायपुर

(B) बिलासपुर

 (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों 1

 Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

32. छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब बनाया 1. गया-

(A)  31 अप्रैल, 2004

(B) 31 अप्रैल, 2003

 (C)  31 मार्च, 2004

 (D) 31 मार्च, 2003. 2004

Ans – (A)  31 अप्रैल,

Ans – (B) 2 नवम्बर, 2009.

 33. छत्तीसगढ़ की एकमात्र खुली जेल है-

(A) मसगांव

(B) बलौदाबाजार

(C)  बेमेतरा

(D) गरियाबंद

Ans – (A)  मसगांव (बस्तर) ।

 34. छ. ग. का पुलिस प्रशासन किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है ?

(A) सामान्य प्रशासन

(B) गृह

(C)  नगरीय प्रशासन

 (D) विधि |

 Ans – (B) गृह ।

35. छ. ग. में कितने सेन्ट्रल जेल हैं ?

(A)  5

(B) 10

(C)  15

(D) 20.

Ans – (A)  5.

 36. छ. ग. में जिला जेल कितने हैं ?

(A) 10

(B) 12

(C)  18

(D) 27.

Ans – (A)  10.

 37.  छ. ग. में एण्टी टेररिज्म जंगल वारफेयर कॉलेज कहाँ स्थापित की जा रही है ?

(A) आरंग (रायपुर)

(B) मसगाँव (बस्तर)

 (C)  सिंगारभाट (काँकेर)

 (D) दमरू दरहा (जांजगीर)

 Ans – (C)  सिंगारभाट (काँकेर)

38. किस वर्ष से छ. ग. में टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम बनाया गया है ?

 (A) 2000

(B) 2003

(C)  2005

(D) 2015.

Ans – (C)  2005.

39. पुलिस परेड ग्राउण्ड में कितनी झण्डी होती हैं ?

(A)  5

(B) 10

 (C)  15

(D) 20.

Ans – (B) 10.

 40. पुलिस विभाग में 2 प्रकार की लाठियों का प्रयोग होता है, इन लाठियों का मुख्य निर्माणकर्ता राज्य है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) तेलंगाना

(C)  असम

 (D) त्रिपुरा।

 Ans – (C)  असम ।

41. किसके शिलालेख में ‘पुलिस’ शब्द लिखा मिलता है

(A) सम्राट चन्द्रगुप्त

(B) फणीनागवंश

(C)  सम्राट अशोक

(D) रतन देव।

Ans – (C)  सम्राट अशोक ।

42. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक थे-

(A) विश्वरंजन

(C)  अरुण कुमार

(B) मोहन शुक्ला

(D) मोहन राठौर ।

 Ans – (B) मोहन शुक्ला।

43. छत्तीसगढ़ के छठवें पुलिस महानिदेशक थे-

(A) विश्वरंजन

(B) मोहन शुक्ला (

(C)  ओपी राठौर

(D) अशोक दरबारी ।

Ans – (A)  विश्वरंजन 1

 44. छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के अन्तर्गत एमटी वर्कशॉप कहाँ है ?

(A)  जगदलपुर

(B) बिलासपुर

 (C)  रायपुर

(D) तीनों जगह ।

 Ans – (D) तीनों जगह ।

45. जंगल वारफेयर स्कूल (प्रशिक्षण केन्द्र) कहाँ है ?

(A)  कांकेर

(B) जगदलपुर

 (C)  सरगुजा

(D) दन्तेवाड़ा।

Ans – (A)  कांकेर।

 46. छत्तीसगढ़ का तृतीय पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय है-

(A)  मैनपाट

(B) गरियाबंद

(C)  सूरजपुर

 (D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (A)  मैनपाट (सरगुजा)

47. भारतीय पुलिस आयोग का गठन किया गया-

(A) 1860

(B) 1903

(C)  1803

(D) 1960.

 Ans – (B) 1903.

 48. सलवा जुडूम किस भाषा का शब्द है ?

(A) छत्तीसगढ़ी

(B) हल्बी

(C)  गौण्डी

(D) हिन्दी ।

 Ans – (B) हल्बी ।

49. सलवा जुडूम का अर्थ है-

(A)  शांति अभियान

(B) नक्सली समस्या

(C)  दंगा रोकना

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans – (A) शांति अभियान ।

 50. पुलिस, छत्तीसगढ़ शासन के किस विभाग के अन्तर्गत है ?

(A)  वन विभाग

(B) गृह विभाग

(C)  पुलिस विभाग

(D) श्रम विभाग।

Ans – (B) गृह विभाग ।

51. छत्तीसगढ़ पुलिस ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ का मुख्यालय है-

(A) माना (रायपुर)

(B) नगरनार (बस्तर)

 (C)  बघेरा (दुर्ग)

(D) बैकुण्ठपुर (कोरिया)।

 Ans – (C)  बघेरा (दुर्ग) ।

 52. देश का दूसरा सबसे बड़ा जेल ब्रेक काण्ड दन्तेवाड़ा में कब हुआ ?

(A)  16 दिसम्बर, 2007

(B) 16 दिसम्बर, 2008

(C)  18 दिसम्बर, 2007

(D) 18 दिसम्बर, 2008.

 Ans – (A)  16 दिसम्बर, 2007.

 35. राज्य का प्रथम परिवार न्यायालय है-

(A)  भिलाई

(B) दुर्ग

(C)  रायपुर

(D) बिलासपुर।

Ans –  (C)  रायपुर ।

 54. देश का प्रथम पुलिस पेट्रोल पम्प रायपुर में प्रारम्भ हुआ-

(A) 15 अगस्त, 2004

(B) 26 जनवरी, 2004

(C)  8 अगस्त, 2004

(D) 9 जुलाई, 2004.

Ans – (D) 9 जुलाई, 2004.

 55. सलवा जुडूम प्रारम्भ हुआ-

(A)  बीजापुर (जून 2005)

(B) नारायणपुर (जून 2005)

(C)  सरगुजा (जून 2006)

 (D) कांकेर (जून 2005).

 Ans – (A) बीजापुर (जून 2005)

56. छत्तीसगढ़ पुलिस दूरसंचार मुख्यालय कहाँ है ?

(A)  सरगुजा

(B) बस्तर

(C)  बिलासपुर

 (D) भिलाई।

Ans – (D) भिलाई ।

57. पुलिस वाहन कोड है ?

(A) CG-02

(B) CG-03

(C)  CG-05

 (D) CG-06.

 Ans – (B) CG-03.

58. छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय जेल हैं-

(A)  रायपुर व बिलासपुर

(B) अम्बिकापुर व जगदलपुर

(C)  ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

(D) भिलाई और रायपुर ।

 Ans – (C)  ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

59. छत्तीसगढ़ में जिला जेल है-

(A)  रायगढ़ व जशपुर

(B) राजनांदगांव व कोरबा

(C)  दुर्ग व बैकुंठपुर

(D) ‘अ’, ‘ब’, ‘स’ तीनों ।

Ans – (D) ‘अ’, ‘ब’, ‘स’ तीनों ।

 60. छ. ग. आर्म्स पुलिस का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) भिलाई (दुर्ग)

(B) अम्बिकापुर (सरगुजा)

(C)  कांकेर (कांकेर)

 (D) चंदखुरी (रायपुर) ।

Ans – (A)  भिलाई (दुर्ग)।

61. अदम्य साहस व वीरता का प्रतीक कीर्ति चक्र पुरस्कार छ. ग. के किस प्रथम पुलिस अधिकारी को मरणोपरांत दिया गया-

(A)  ओ. पी. राठौर

(B) वी. के. दास

(C)  विनोद कुमार चौबे

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans – (C)  विनोद कुमार चौबे ।

 62. देश का तीसरा स्पेशल फोर्सेस ट्रेनिंग सेंटर (एस. एफ. टी. एस) राज्य के किस स्थान पर है-

(A)  चकरभाठा (बिलासपुर)

(B) माना (रायपुर)

(C)  नगरनार (बस्तर)

 (D) भिलाई (दुर्ग)।

 Ans – (A)  चकरभाठा (बिलासपुर)।

 63. राज्य के किस स्थान पर भारतीय सेना द्वारा जंगलवार फेयर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित है-

(A)  मरदापाल (कोण्डागांव)

(B) चकराभाठा (बिलासपुर)

 (C)  नगरनार (बस्तर)

 (D) उक्त सभी जगह।

 Ans – (A)  मरदापाल (कोण्डागांव)।

64. राज्य में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय कहाँ है-

(A) कोरबा

(B) रायपुर

(C)  सरगुजा

 (D) कांकेर।

Ans – (A) कोरबा

 65. न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है-

(A)  रायपुर

(B) बस्तर

 (C)  बिलासपुर

 (D) सरगुजा ।

Ans –  (C)  बिलासपुर ।

 66. देश का दूसरा एवं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जेल ब्रेक घटना कौन-सा है ?

(A)  दन्तेवाड़ा जेल ब्रेक

(B) सरगुजा जेल ब्रेक

(C)  कांकेर जेल ब्रेक

(D) बस्तर जेल ब्रेक ।

 Ans – (A)  दन्तेवाड़ा जेल ब्रेक ।

 67. नगर सेना (होमगार्ड्स) की एक कम्पनी में कितने सैनिक होते हैं-

 (A) 143

(B) 149

(C)  154

(D) 163.

 Ans – (A)  143.

68. छ. ग. प्रदेश में पुलिस (आरक्षक) प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ है-

(A) माना

(B) राजनांदगांव

(C)  ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans –  (C)  ‘अ’ और ‘ब’ दोनों 1

69. छ. ग. राज्य पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय कहाँ है-

(A)  भिलाई (दुर्ग)

(B) माना (रायपुर)

(C)  सुकमा (सुकमा)

(D) कांकेर (कांकेर) ।

 Ans – (A)  भिलाई (दुर्ग)।

69. छत्तीसगढ़ में जेल अदालत किस दिन तथा कहाँ चलाया जाता है-

(A)  शनिवार (रायपुर)

(B) रविवार (अम्बिकापुर

(C)  सोमवार (बस्तर)

 (D) शुक्रवार (बिलासपुर) ।

 Ans – (A)  शनिवार (रायपुर)।

70. छ. ग. राज्य में महाधिवक्ता का मुख्यालय कहाँ है ?

(A)  अम्बिकापुर

(B) बिलासपुर

 (C)  रायपुर

(D) दुर्ग ।

Ans – (B) बिलासपुर ।

 71. राज्य की एकमात्र बोस्टल जेल कहाँ है ?

 (A)  रायगढ़

(B) सरगुजा

(C)  दुर्ग

(D) सूरजपुर ।

 Ans – (A)  रायगढ़ ।

72. राज्य में नक्सली हिंसा में शहीदों के आश्रितों के लिए विशेष अनुग्रह राशि दी जाती है-

(A)  15 लाख

(B) 5 लाख

(C)  10 लाख

(D) 2 लाख ।

Ans – (A)  15 लाख ।

 73. दन्तेवाड़ा जिले के नक्सलियों के खिलाफ कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ कब प्रारम्भ किया गया-

(A) 2 नवम्बर, 2008

(B) 2 नवम्बर, 2009

(C)  2 नवम्बर, 2010

 (D) 2 जनवरी, 2009.

1 thought on “CG Police GK Question With Answer 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment