जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बलौदाबाजार (छ.ग.) में सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 2 पद तथा सहायक ग्रेड-03 कुल 8 पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस सूचना के साथ संलग्न शुद्धिपत्र सह-सूचना पत्र का अवलोकन करते हुए दिये गये का निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस विज्ञापन में पुनः आवेदन के लिए स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद हेतु आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के केवल ऐसे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे, जो कि पूर्व में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के कारण आवेदन नहीं कर पाये थे। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15-03-2024 तथा अंतिम तिथि 01-04-2024 (शाम 05:00 बजे तक) पूर्व में जिन अभ्यर्थियों के द्वारा स्टेनोग्राफर (हिन्दी) तथा सहायक ग्रेड-03 के पद पर आवेदन कर चुके हैं, वे पुनः दोबारा आवेदन प्रेषित न करें, आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर ड्राप बॉक्स के माध्यम से अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आबेदन पत्र पर बिचार नहीं किया जायेगा। केवल नौकरी चाहने बालो के हित में सूचना के उद्देश्य से आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण संक्षेप में नीचे दिए गए हैं-

District Court Balodabazar Vacancy 2024

जिला न्यायालय बलौदाबाजार में रिक्रूटमेंट 2024: बलौदाबाजार स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03 भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

CG जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बलौदाबाजार (छ.ग.) भर्ती Recruitment 2024

स्थान का नाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार
पद का नाम सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या 10
कैटेगरी सरकारी नौकरी
आवेदन मोड़ ऑफलाइन फॉर्म
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

District Court Balodabazar Vacancy 2024 Notification

Balodabazar Court Jobs Vacancy 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार में रिक्रूटमेंट 2024: बलौदाबजार-भाटापारा स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03, भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से https://districts.ecourts.gov.in/balodabazar नौकरी 2024 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस सहायक ग्रेड-03 + स्टेनोग्राफर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण CG Balodabazar District court Jobs 2024

पद संख्या
स्टेनोग्राफर 02
सहायक ग्रेड-0308
Total10

फ्री नोट्स Join Telegram Channel Click Here

cg balodabazar court vacancy 2024

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 15/03/2024
  • अंतिम तिथि : 01/04/2024 को है

आयु सीमा

  • 21 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 26,500

स्थान

  • बलौदाबाजार-भाटापारा

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 01/04/2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है नीचे link दिया गया है

Official Notification pdf👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
विभागीय विज्ञापन Click Here👈
विभागीय वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/balodabazar
टेलीग्राम ग्रुप CgnewVacancy👈

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈

भर्ती की पात्रता एवं शर्त :-

1. स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए

वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300 )

शैक्षणिक योग्यता :-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • छत्तीसगढ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
  • विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (/ DCA /PGDCA/NCVT) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड / लिब्रे ऑफिस तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।

2. सहायक ग्रेड-03 पद के लिए

वेतनमान :– वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (रूपये 19500-62000)

शैक्षणिक योग्यता :-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा भर्ती हेतु उक्त निर्धारित अहर्ता विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व पूर्ण होनी चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
  • विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA /PGDCA/NCVT) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड/लिब्रे ऑफिस तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।

आवेदन कैसे करें

इसके लिए आप ऑफिसियल Notification देखें

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – आफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-

  1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जावे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर निर्धारित अवधि तक डाल सकते हैं अथवा केवल वे आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जो स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से दिनांक 01/04/2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों।
  2. विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार के शासकीय वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/balodabazar में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग, डाउनलोड कर किया जा सकता है।
  3. आवेदन पत्र में स्वयं का नाम लिखा हुआ एवं नवीनतम स्वप्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस / पेनकार्ड आदि की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा। आवेदन पत्र के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर संला करना अनिवार्य होगा।
  4. आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण रूप से भरें। यदि आवेदन पत्र में त्रुटि या अपूर्णता पायी जाती है तो त्रुटि एवं अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना कोई सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा
  5. आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां जो कि स्पष्टतः पठनीय हो संलग्न करना अनिवार्य है।
  6. ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं आरक्षित वर्ग का नाम लिखना अनिवार्य है। स्वयं का पता लिखा 01 लिफाफा जिसमें 5.00 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ हो, संलग्न करना आवश्यक होगा।

चयन प्रक्रिया –

  • कौशल परीक्षा होगी

districts.ecourts.gov.in/balodabazar इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायेगा |

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment