CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024

CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024  छत्तीसगढ़ आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के अंतर्गत सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे 12वी पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी विकैंसी निकल कर आ रही हैं | आपको बता दे कि हाल ही में छत्तीसगढ़ व्यापम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”  Hostel Warden Grup “D”  के 300  पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जरी किया गया हैं | जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से जो इस पद के लिए निर्धारित योग्यता और पात्रता रखे है वे व्यापम की वेबसाइट www.cg.vyapam.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं अथवा हमसे संपर्क (6268930829) करके अपना ऑनलाइन फॉर्म घर बैठे भी भरवा सकते हैं | इस पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | यदि आप भी छत्तीसगढ़ में एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” Hostel Warden Grup “D”  के लिए अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक
विभाग का नामआदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग
requirement board  छत्तीसगढ़ व्यापम
परीक्षा का नामछात्तिसगढ़ छात्रावास अधीक्षक  परीक्षा 2024
कुल पद300
योग्यता12 वी पास एवं कम्प्यूटर ज्ञान
श्रे”णी“द”
परीक्षा स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ03/03/2024
आवेदन अंतिम तिथि31/03/2024
विभागीय वेबसाइटVyapam.cgstate.gov.in
घर बैठे ऑनलाइन हेतु 6268930829 पर संपर्क करे

CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024  :- छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश के होनहार और प्रतिभाशाली अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना की पदवार जानकारी और विवरण चाहते है वे निम्न सारिणी का अवलोकन कर सकते हैं |

पद का नाम पदों की संख्या
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द300
कुल पद300  

CG HOSTEL WARDEN VACANCY QUALIFICATION

योग्यता एवं पात्रता :- CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024  के लिए विभाग द्वारा जारी किये गए नोतिफीकेशन अनुसार अभियार्थियो को 12 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं इसके साथ ही साथ अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी आवशयक हैं | अभ्यर्थियों को प्रयियोगिता परीक्षा में कंप्यूटर से सम्बंधित 30 अंको का प्रश्न भी पूछा जायेगा जिसे हल करना अनिवार्य हैं |

शैक्षणिक योग्यता 12वी पास एवं कंप्यूटर ज्ञान

उम्र सीमा :- CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024 हेतु निर्धारित उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं | उम्र की गनणा 1 जनवरी 2024 के अधर पर की जाएगी | उम्र सीमा में अभियार्थियो को विभाग के नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | उम्र सीमा में छूट की जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकर ले |

आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
आयु की गणना1 जनवरी 2024 के अनुसार
आयु में छूटविभागीय नियमानुसार
आयु कैलकुलेटर age calculator

वेतनमान :- CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024 हेतु जिन महिला एवं पुरुष अभियार्थियो का चयन किया जायेगा उनको विभाग द्वारा 7वे वेतनमान अनुसार प्रतिमान वेतन का भुगतान किया जायेगा जो निर्धारित तालिका में निम्नानुसार है-

वेतनमान25300 – 80500/- प्रतिमाह
ग्रेड पे
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

आवेदन शुल्क :- CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024 परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी जो इस परीक्षा हेतु अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा करना चाहते है उनसे विभागीय आदेश अनुसार किसी भी प्रकार का ऑनलाइन शुल्क नही लिया जायेगा | इस हेतु कैटेगरी अनुसार विवरण निर्धारित तालिका में निम्नानुसार है-

कैटेगरी आवेदन शुल्क
सामान्यनिःशुल्क
अन्य पिछड़ा वर्गनिःशुल्क
ST/ SC / दिव्यांग वर्गनिःशुल्क

महत्वपूर्ण तिथिया :- CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024 छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की तयारी कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिभाशाली महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी जो व्यापम की वेबसाईट से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर चुके हैं उनके लिए व्यापम जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा करेंगी | व्यापम द्वारा जब परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र जरी किया जायेगा तो हमारे पोस्ट के माध्यम से आपको अपडेट दिया जायेगा | व्यापम की इस भर्ती परीक्षा हेतु महत्वपूर्म तिथिया निन्मानुसार हैं :-

छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक हेतु महत्वपूर्ण तिथिया
शीर्षकदिनांक
अधिसूचना जारी दिनांक1 मार्च 2024
आवेदन प्रारंभ3 मार्च 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2024
परीक्षा तिथिअगस्त 2024 (संभावित)
प्रवेश पत्र डाउनलोड जल्द ही घोषणा
ऑनलाइन आवेदन हेतु संपर्क6268930829

CG HOSTEL WARDEN VACANCY  Question paper and pdf download :-  यदि आप छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कर रहे हैं तो और पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र और विभिन्न प्रकार के उपयोगी पीडीऍफ़ प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को पालन करके अभियार्थी निःशुल्क पीडीऍफ़ ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते हैं |

  • सबसे पहले नीच दिए लिंक पर क्लिक करे |
  • उसके बाद छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र और पीडीऍफ़ ओपन हो गया होगा |
  • यहाँ से आप पीडीऍफ़ डाऊनलोड और प्रिंट कर सकते हैं |

CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024  छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के कुल 300 पदों के लिए चयन व्यापम द्वारा किया जायेगा | इस हेतु व्यापम द्वारा सभी वर्ग के अभियार्थियो के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी | एवं तत्पश्चात मेरिट सूचि के अधर पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी |

  • एप्लीकेशन फार्म सत्यापन
  • प्रतियोगिता परीक्षा (लिखित)
  • मेरिट लिस्ट जारी
  • डाकुमेंट वेरिफिकेशन
  • अंतिम चयन सूचि
विभागीय विज्ञापन लिंकदेखे
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंकदेखे
एडमिट कार्ड लिंकदेखे
ज्वाइन व्हाट्सअप्प ग्रुपज्वाइन करे
ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन करे
घर बैठे ऑनलाइन हेतु 6268930829 पर मैसेज करे

CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2024 छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमारे व्हाट्सअप्प ग्रुप अथवा कमेंट करके पूछ सकते हैं सही सभी प्रकार के के अपडेट जानने और विकैन्सी से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को अवश्य ही ज्वाइन करे | और साथ ही नियमित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन करे |  

Leave a Comment